ETV Bharat / city

सिद्धू मूसेवाला का नया गाना SYL रिलीज, गाने में हरियाणा को एक बूंद पानी नहीं देने के बोल - सिद्धू मूसेवाला की ताजा खबर

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के 26 दिन बाद उनका नया गाना (Sidhu Moosewala new song SYL) रिलीज किया गया. ये गाना हरियाणा और पंजाब के बीच चल रहे सतलुज यमुना लिंक नहर को लेकर बनाया गया है. मूसेवाला के इस गाने में कहा गया है कि हरियाणा को एक बूंद पानी नहीं देंगे. इसके अलावा गाने में कई और विवादित बोल हैं.

Sidhu Moosewala new song released
Sidhu Moosewala new song released
author img

By

Published : Jun 23, 2022, 9:05 PM IST

Updated : Jun 23, 2022, 9:25 PM IST

चंडीगढ़: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के 26 दिन बाद उनका नया गाना (Sidhu Moosewala new song SYL) रिलीज हुआ है. पंजाब-हरियाणा के बीच विवादित SYL नहर के मुद्दे पर मूसेवाला का यह गाना गुरुवार शाम 6 बजे रिलीज किया गया. सिद्धू मूसेवाला के आधिकारिक यूट्यूब अकाउंट से ये वीडियो जारी किया गया है. ये गाना मूलरूप से हरियाणा और पंजाब के बीच विवादित सतलज यमुना लिंक नहर (एसवाईएल) पर बनाया गया है. गाने की शुरुआत आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता के बयान से होती है.

सुशील गुप्ता ने बयान दिया था कि पंजाब में हमारी सरकार बन चुकी है. हरियाणा में भी हमारी सरकार बनती है तो 2025 तक हरियाणा के हर खेत में एसवाईएल का पानी पहुंचाएंगे. सिद्दू मूसेवाला ने गाने के जरिए पंजाब की विरासत लौटाने की बात कही है. गाने में हरियाणा, हिमाचल, चंडीगढ़ को पंजाब को वापस लौटाने का जिक्र किया गया है. दरअसल ये तीनों राज्य पहले एकीकृत पंजाब का हिस्सा हुआ करते थे.

सिद्धू मूसेवाला का ये गाना पूरी तरह से राजनीतिक मुद्दे पर बनाया गया है. इसमें कहा गया कि जब तक हमें संप्रभुता नहीं देते तब तक एसवाईएल का पानी तो छोड़ो, एक बूंद पानी भी नहीं देंगे. गाने में कहा गया है कि जब तक बंदी सिखों को रिहा नहीं किया जाता, तब तक पानी देने की बात छोड़ो. गाने के अंदर किसान आंदोलन के दौरान लाल किले पर निशान साहिब के झंडे को लहराने की तस्वीरें भी साझा की गई है और उसकी प्रशंसा की गई है.

इसके अवाला गाने में किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों की तस्वीरों को भी दिखाया गया है. गाने में कहा गया है कि अगर जोर जबरदस्ती से पानी मांगोगे तो हम एक बूंद भी पानी नहीं देंगे. जब तक हमारी बात नहीं मानते तो बलविंदर जटाणा जैसे कई उदाहरण आयेंगे. बलविंदर जटाणा पर पंजाब में एसवाईएल नहर की खुदाई के वक्त दो अधिकारियों की हत्या करने का आरोप है. कुछ इस तरह हैं गाने के बोल. ओह कलम नी रुकनी, नित नवा हुन गाना आऊं. जे ना तल्ले तान फिर मुड़ बलविंदर जटाना आऊं. फेर पुत्त बेगाने जेहरा च देखा ला हू दिंदे... ओन्हा चेर पानी शडो, टूपका नी देहंदे. एहदा उठेगा जवानी विच जनाजा मिठ्ठिये.

Sidhu Moosewala new song released
सिद्धू मूसेवाला का SYL पर विवादित गाना रिलीज, गाने में हरियाणा को एक बूंद पानी नहीं देने के बोल

इसी साल अप्रैल महीने में आम आदमी पार्टी के नेता सुशील गुप्ता ने हरियाणा में कहा था कि प्रदेश और केंद्र दोनो में बीजेपी की सरकार है. लेकिन ये जानबूझकर किसी मसले का हल नहीं करना चाह रहे हैं. साल 2024 में हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. हरियाणा में हमारी सरकार होगी. पंजाब में हमारी सरकार होगी. एसवाईएल का मुद्दा हल करके हर खेत तक पानी पहुंचाया जाएगा. यही बात चंडीगढ़ की भी है. चंडीगढ़ आधा हरियाणा का है और आधा पंजाब का है. हरियाणा के सीएम निंदा प्रस्ताव पारित करते हैं. क्या हरियाणा के लोगों को हक निंदा प्रस्ताव से मिल जाएगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार चंडीगढ़ पर अपना हक मांगे. इसके अलावा केंद्र से राजधानी निर्माण के लिए बीस हजार करोड़ रुपये की मांग कर हरियाणा के लोगों को सहूलियत दे.

एसवाईएल विवाद क्या है- पंजाब और हरियाणा के बीच सतलुज यमुना लिंक नहर बनाने का विवाद उसी समय से है जब हरियाणा अलग राज्य बना. 1966 में हरियाणा के अस्तित्व में आते ही दोनो राज्यों के बीच पानी विवाद शुरु हो गया. सतलुज यमुना लिंक नहर यानि एसवाईएल पंजाब और हरियाणा के बीच पानी बंटवारे के लिए बनने वाली 214 किलोमीटर लंबी नहर है. सतलुज और यमुना नदियों को जोड़ने के लिए करीब 90 किलोमीटर नहर का निर्माण हरियाणा में होना था और 124 किलोमीटर पंजाब में. हरियाणा में नहर बनकर तैयार हो गई जबकि पंजाब में नहर के निर्माण में लगे करीब 30 कर्मचारियों की हत्या कर दी गई. बाद में नहर का निर्माण रुक गया. ये मामला सुप्रीम कोर्ट में भी गया. 2002 में सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को नहर निर्माण करने का आदेश दिया. उसके बावजूद राजनीतिक विवाद के चलते आज तक हरियाणा को पानी नहीं मिला.

पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मूसेवाला की हत्या के मामले में पुलिस अभी भी सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली थी. पुलिस ने ये भी बताया कि इसका मास्टरमाइंड कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई है. सिद्धू की मौत के बाद परिवार ने उसकी आखिरी आरदास की थी. इसी अरदास में मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह कहा था कि वो गानों के जरिए अपने बेटे को जिंदा रखेंगे.

चंडीगढ़: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के 26 दिन बाद उनका नया गाना (Sidhu Moosewala new song SYL) रिलीज हुआ है. पंजाब-हरियाणा के बीच विवादित SYL नहर के मुद्दे पर मूसेवाला का यह गाना गुरुवार शाम 6 बजे रिलीज किया गया. सिद्धू मूसेवाला के आधिकारिक यूट्यूब अकाउंट से ये वीडियो जारी किया गया है. ये गाना मूलरूप से हरियाणा और पंजाब के बीच विवादित सतलज यमुना लिंक नहर (एसवाईएल) पर बनाया गया है. गाने की शुरुआत आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता के बयान से होती है.

सुशील गुप्ता ने बयान दिया था कि पंजाब में हमारी सरकार बन चुकी है. हरियाणा में भी हमारी सरकार बनती है तो 2025 तक हरियाणा के हर खेत में एसवाईएल का पानी पहुंचाएंगे. सिद्दू मूसेवाला ने गाने के जरिए पंजाब की विरासत लौटाने की बात कही है. गाने में हरियाणा, हिमाचल, चंडीगढ़ को पंजाब को वापस लौटाने का जिक्र किया गया है. दरअसल ये तीनों राज्य पहले एकीकृत पंजाब का हिस्सा हुआ करते थे.

सिद्धू मूसेवाला का ये गाना पूरी तरह से राजनीतिक मुद्दे पर बनाया गया है. इसमें कहा गया कि जब तक हमें संप्रभुता नहीं देते तब तक एसवाईएल का पानी तो छोड़ो, एक बूंद पानी भी नहीं देंगे. गाने में कहा गया है कि जब तक बंदी सिखों को रिहा नहीं किया जाता, तब तक पानी देने की बात छोड़ो. गाने के अंदर किसान आंदोलन के दौरान लाल किले पर निशान साहिब के झंडे को लहराने की तस्वीरें भी साझा की गई है और उसकी प्रशंसा की गई है.

इसके अवाला गाने में किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों की तस्वीरों को भी दिखाया गया है. गाने में कहा गया है कि अगर जोर जबरदस्ती से पानी मांगोगे तो हम एक बूंद भी पानी नहीं देंगे. जब तक हमारी बात नहीं मानते तो बलविंदर जटाणा जैसे कई उदाहरण आयेंगे. बलविंदर जटाणा पर पंजाब में एसवाईएल नहर की खुदाई के वक्त दो अधिकारियों की हत्या करने का आरोप है. कुछ इस तरह हैं गाने के बोल. ओह कलम नी रुकनी, नित नवा हुन गाना आऊं. जे ना तल्ले तान फिर मुड़ बलविंदर जटाना आऊं. फेर पुत्त बेगाने जेहरा च देखा ला हू दिंदे... ओन्हा चेर पानी शडो, टूपका नी देहंदे. एहदा उठेगा जवानी विच जनाजा मिठ्ठिये.

Sidhu Moosewala new song released
सिद्धू मूसेवाला का SYL पर विवादित गाना रिलीज, गाने में हरियाणा को एक बूंद पानी नहीं देने के बोल

इसी साल अप्रैल महीने में आम आदमी पार्टी के नेता सुशील गुप्ता ने हरियाणा में कहा था कि प्रदेश और केंद्र दोनो में बीजेपी की सरकार है. लेकिन ये जानबूझकर किसी मसले का हल नहीं करना चाह रहे हैं. साल 2024 में हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. हरियाणा में हमारी सरकार होगी. पंजाब में हमारी सरकार होगी. एसवाईएल का मुद्दा हल करके हर खेत तक पानी पहुंचाया जाएगा. यही बात चंडीगढ़ की भी है. चंडीगढ़ आधा हरियाणा का है और आधा पंजाब का है. हरियाणा के सीएम निंदा प्रस्ताव पारित करते हैं. क्या हरियाणा के लोगों को हक निंदा प्रस्ताव से मिल जाएगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार चंडीगढ़ पर अपना हक मांगे. इसके अलावा केंद्र से राजधानी निर्माण के लिए बीस हजार करोड़ रुपये की मांग कर हरियाणा के लोगों को सहूलियत दे.

एसवाईएल विवाद क्या है- पंजाब और हरियाणा के बीच सतलुज यमुना लिंक नहर बनाने का विवाद उसी समय से है जब हरियाणा अलग राज्य बना. 1966 में हरियाणा के अस्तित्व में आते ही दोनो राज्यों के बीच पानी विवाद शुरु हो गया. सतलुज यमुना लिंक नहर यानि एसवाईएल पंजाब और हरियाणा के बीच पानी बंटवारे के लिए बनने वाली 214 किलोमीटर लंबी नहर है. सतलुज और यमुना नदियों को जोड़ने के लिए करीब 90 किलोमीटर नहर का निर्माण हरियाणा में होना था और 124 किलोमीटर पंजाब में. हरियाणा में नहर बनकर तैयार हो गई जबकि पंजाब में नहर के निर्माण में लगे करीब 30 कर्मचारियों की हत्या कर दी गई. बाद में नहर का निर्माण रुक गया. ये मामला सुप्रीम कोर्ट में भी गया. 2002 में सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को नहर निर्माण करने का आदेश दिया. उसके बावजूद राजनीतिक विवाद के चलते आज तक हरियाणा को पानी नहीं मिला.

पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मूसेवाला की हत्या के मामले में पुलिस अभी भी सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली थी. पुलिस ने ये भी बताया कि इसका मास्टरमाइंड कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई है. सिद्धू की मौत के बाद परिवार ने उसकी आखिरी आरदास की थी. इसी अरदास में मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह कहा था कि वो गानों के जरिए अपने बेटे को जिंदा रखेंगे.

Last Updated : Jun 23, 2022, 9:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.