चंडीगढ़/नई दिल्ली: रक्षाबंधन का त्यौहार हर किसी के लिए खास होता है, चाहे वह आम आदमी हो या फिर कोई सेलिब्रिटी. इसी तरह हरियाणवी डांसर सपना चौधरी आज अपने नजफगढ़ स्थित घर में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने पहुंची. सपना चौधरी ने अपने छोटे भाई करण अत्री और भाभी रचना अत्री को राखी बांधकर आशीर्वाद दिया. इस दौरान सपना चौधरी काफी खुश नजर आई की उन्होंने आज अपने परिवार के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया.
वहीं, सपना चौधरी ने सभी देशवासियों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि सभी हमेशा खुश रहें और अपनी बहनों को भी कभी किसी चीज की कमी महसूस ना होने दें और हमेशा उनकी रक्षा करने का प्रण निभाएं.
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने अपने करियर की शुरुआत हरियाणा के एक ऑर्केस्ट्रा टीम के साथ की थी. सपना चौधरी 'बिग बॉस 11' का भी हिस्सा रह चुकी हैं. उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. सपना चौधरी ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी अपने डांस का जलवा बिखेरा है. हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के डांस वीडियो हमेशा ट्रेंडिंग में बने रहते हैं.
ये भी पढ़ें- डिजिटल हुआ ऑल इंडिया रेडियो, इस मोबाइल एप के जरिए सुन सकते हैं मनपसंद चैनल