चंडीगढ़: करीब 2 महीने बाद चंडीगढ़ में दोबारा से सैलून शॉप्स खोल दी गई हैं. कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सैलून शॉप्स में कई तरह की सावधानियां भी बरती जा रही हैं, ताकि संक्रमण के खतरे को कम किया जा सके.
ईटीवी भारत की टीम ने चंडीगढ़, सेक्टर 8 में स्थित हेड मास्टर सैलून का जायजा लिया और जाना कि आखिर वहां किस तरह की सावधानियां बरती जा रही हैं, क्योंकि सैलून एक ऐसी जगह है जहां पर आने वाले ग्राहकों के साथ-साथ वहां पर काम कर रहे कर्मचारियों को भी कोरोना का खतरा हो सकता है.
सैलून की टेक्निकल डायरेक्टर पैमी कौल ने बताया कि जो भी कस्टमर यहां आ रहे हैं. उन्हें शॉप में आने से पहले बाहर ही सैनिटाइज किया जा रहा है. उन्हें मास्क, हैंड ग्लब्स और शू कवर दिए जा रहे हैं. जिसके बाद ग्राहकों से एक फॉर्म भी भरवाया जा रहा है. जिसमें ये जानकारी ली जा रही है कि उन्हें कोई स्वास्थ्य समस्या है या नहीं? इसके बाद ही उन्हें अंदर आने दिया जा रहा है.
पैमी कॉल ने बताया कि एक बार में सिर्फ ग्राहक की सैलून आ रहे हैं, ताकि भीड़ ना हो और सोशल डिस्टेंसिंग भी बनी रहे. इसके अलावा यहां पर जो भी कर्मचारी काम करते हैं, उन्हें पीपीई किट पहनाई गई है. जिसमें उन्होंने गाउन, मास्क, हैंड ग्लब्स और फेस शिल्ड पहनी है. साथ ही पूरे सैलून को हर 2 घंटे में सैनिटाइज किया जा रहा है.
ये भी पढ़िए: दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर खुलने पर असमंजस, लंबा जाम लगा
इसके अलावा सैलून के मैनेजिंग डायरेक्टर वीर कौल ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से सैलून शॉप्स में काम करने का तरीका पूरी तरह से बदल गया है. जिस तरह हम पहले आराम से काम करते थे. अब वैसा नहीं है, क्योंकि अब कई तरह की सावधानियां बरतनी पड़ रही हैं. वहीं सैलून आए ग्राहकों ने कहा कि सैलून शॉप एक ऐसी जगह है, जहां पर कर्मचारी ग्राहकों के पास आकर काम करते हैं. जिससे वो उनके संपर्क में आ जाते हैं. ऐसे में इस तरह की जगह पर सावधानियां बरतना बेहद जरूरी है.