ETV Bharat / city

CM मनोहर लाल के कथित बयान पर बवाल जारी, यूथ कांग्रेस ने सीएम के खिलाफ दी लिखित शिकायत - Youth Congress gives written complaint against CM

सीएम मनोहर लाल (CM Manohar Lal) के कथित विवादित बयान पर बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा. यूथ कांग्रेस (Youth Congress) ने मंगलवार को चंडीगढ़ के सेक्टर-3 थाने में सीएम मनोहर लाल के खिलाफ लिखित शिकायत दी है. उनकी मांग है कि सीएम पर देशद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए.

Ruckus continues over alleged statement of CM Manohar Lal
CM मनोहर लाल के कथित बयान पर बवाल जारी
author img

By

Published : Oct 5, 2021, 6:11 PM IST

चंडीगढ़: पिछले दिनों हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) के किसानों पर दिए गए विवादित बयान के बाद विपक्ष प्रदेश सरकार को घेर रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को यूथ कांग्रेस (Youth Congress) के कार्यकर्ता चंडीगढ़ सेक्टर-3 के थाने में पहुंचे. जहां उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई. इन कार्यकर्ताओं का कहना था कि मुख्यमंत्री ने जिस तरह का बयान दिया है. उसको लेकर उन पर देशद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए.


यूथ कांग्रेस नेता दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा कि हम हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बयान की भरसक निंदा करते हैं. यह बयान उनकी गिरी हुई सोच को दिखाता है. उन्होंने कहा कि वे इस बयान के खिलाफ शिकायत देने के लिए सेक्टर-3 के पुलिस थाने में पहुंचे हैं और यहां हमने एसएचओ के माध्यम से चंडीगढ़ के डीजीपी को अपनी शिकायत भेजी है.

CM मनोहर लाल के कथित बयान पर बवाल जारी

बुद्धिराजा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जिस तरह का गैर जिम्मेदाराना बयान दिया है. उस बयान को लेकर उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व में जरा भी शर्म बची है तो वो मुख्यमंत्री मनोहर लाल को तुरंत उनके पद से बर्खास्त करें ताकि ऐसी मानसिकता वाले व्यक्ति को सबक सिखाया जा सके. इसके अलावा हम चंडीगढ़ पुलिस से भी है आशा करते हैं कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Youth Congress gives written complaint against CM
यूथ कांग्रेस ने सीएम के खिलाफ दी लिखित शिकायत
वायरल वीडियो में सीएम ने क्या कहा?: चंडीगढ़ में किसान मोर्चा के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री खट्टर द्वारा दिए गए कथित विवादित बयान का वीडियो वायरल (CM khattar video viral) हुआ. वीडियो में सीएम खट्टर कथित तौर पर कह रहे हैं कि उठालो लट्ठ, उग्र किसानों को तुम भी जवाब दो, देख लेंगे. दो चार महीने जेल में रह आओगे तो बड़े नेता बन जाओगे. इसके अलावा सीएम खट्टर ने कहा कि जमानत की परवाह मत करो.

ये भी पढ़ें-Viral Video: हरियाणा के सीएम खट्टर बोले, 'किसानों का इलाज करने के लिए उठा लो लट्ठ'

चंडीगढ़: पिछले दिनों हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) के किसानों पर दिए गए विवादित बयान के बाद विपक्ष प्रदेश सरकार को घेर रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को यूथ कांग्रेस (Youth Congress) के कार्यकर्ता चंडीगढ़ सेक्टर-3 के थाने में पहुंचे. जहां उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई. इन कार्यकर्ताओं का कहना था कि मुख्यमंत्री ने जिस तरह का बयान दिया है. उसको लेकर उन पर देशद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए.


यूथ कांग्रेस नेता दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा कि हम हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बयान की भरसक निंदा करते हैं. यह बयान उनकी गिरी हुई सोच को दिखाता है. उन्होंने कहा कि वे इस बयान के खिलाफ शिकायत देने के लिए सेक्टर-3 के पुलिस थाने में पहुंचे हैं और यहां हमने एसएचओ के माध्यम से चंडीगढ़ के डीजीपी को अपनी शिकायत भेजी है.

CM मनोहर लाल के कथित बयान पर बवाल जारी

बुद्धिराजा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जिस तरह का गैर जिम्मेदाराना बयान दिया है. उस बयान को लेकर उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व में जरा भी शर्म बची है तो वो मुख्यमंत्री मनोहर लाल को तुरंत उनके पद से बर्खास्त करें ताकि ऐसी मानसिकता वाले व्यक्ति को सबक सिखाया जा सके. इसके अलावा हम चंडीगढ़ पुलिस से भी है आशा करते हैं कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Youth Congress gives written complaint against CM
यूथ कांग्रेस ने सीएम के खिलाफ दी लिखित शिकायत
वायरल वीडियो में सीएम ने क्या कहा?: चंडीगढ़ में किसान मोर्चा के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री खट्टर द्वारा दिए गए कथित विवादित बयान का वीडियो वायरल (CM khattar video viral) हुआ. वीडियो में सीएम खट्टर कथित तौर पर कह रहे हैं कि उठालो लट्ठ, उग्र किसानों को तुम भी जवाब दो, देख लेंगे. दो चार महीने जेल में रह आओगे तो बड़े नेता बन जाओगे. इसके अलावा सीएम खट्टर ने कहा कि जमानत की परवाह मत करो.

ये भी पढ़ें-Viral Video: हरियाणा के सीएम खट्टर बोले, 'किसानों का इलाज करने के लिए उठा लो लट्ठ'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.