चंडीगढ़: पिछले दिनों हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) के किसानों पर दिए गए विवादित बयान के बाद विपक्ष प्रदेश सरकार को घेर रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को यूथ कांग्रेस (Youth Congress) के कार्यकर्ता चंडीगढ़ सेक्टर-3 के थाने में पहुंचे. जहां उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई. इन कार्यकर्ताओं का कहना था कि मुख्यमंत्री ने जिस तरह का बयान दिया है. उसको लेकर उन पर देशद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए.
यूथ कांग्रेस नेता दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा कि हम हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बयान की भरसक निंदा करते हैं. यह बयान उनकी गिरी हुई सोच को दिखाता है. उन्होंने कहा कि वे इस बयान के खिलाफ शिकायत देने के लिए सेक्टर-3 के पुलिस थाने में पहुंचे हैं और यहां हमने एसएचओ के माध्यम से चंडीगढ़ के डीजीपी को अपनी शिकायत भेजी है.
बुद्धिराजा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जिस तरह का गैर जिम्मेदाराना बयान दिया है. उस बयान को लेकर उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व में जरा भी शर्म बची है तो वो मुख्यमंत्री मनोहर लाल को तुरंत उनके पद से बर्खास्त करें ताकि ऐसी मानसिकता वाले व्यक्ति को सबक सिखाया जा सके. इसके अलावा हम चंडीगढ़ पुलिस से भी है आशा करते हैं कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-Viral Video: हरियाणा के सीएम खट्टर बोले, 'किसानों का इलाज करने के लिए उठा लो लट्ठ'