चंडीगढ़: आखिरकार हरियाणा में सरकार निर्माण की तस्वीर साफ हो गई है. बीजेपी जेजेपी के साथ मिलकर सरकार बना रही है. वहीं आज चंडीगढ़ में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई. इस दौरान केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद समेत बीजेपी के सांसद और विधायक मौजूद रहे.
ईटीवी भारत से रतन लाल कटारिया की खास बातचीत
इस दौरान ईटीवी भारत की टीम ने बैठक से पहले अंबाला से सांसद रतन लाल कटारिया से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि बीजेपी भले ही 75 पार के आकड़ें तक नहीं पहुंच पाई, लेकिन जेजेपी के साथ मिलकर बीजेपी सरकार बना रही है और अगले 5 साल बीजेपी बेहतरीन काम करेगी.
हरियाणा की जनता को दी जाएगी स्थिर सरकार
वहीं जेजेपी के समर्थन पर बोलते हुए कटारिया ने कहा कि जेजेपी का समर्थन लेकर पार्टी ने बहुत अच्छा काम किया है और जो निर्दलीय विधायक हैं हम उनका भी साथ लेंगे और सब मिलकर काम करेंगे. ताकि एक स्थिर सरकार हरियाणा की जनता को दिया जा सके.
चौधरी देवीलाल के नेतृत्व में भी कर चुके हैं काम
कटारिया ने कहा कि पहले भी चौधरी देवीलाल के नेतृत्व में काम कर चुके हैं और इस बार जेजेपी के साथ काम करेंगे और स्थिर सरकार चलाएंगे.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में जेजेपी-बीजेपी गठबंधन पर मुहर, जेजेपी समर्थकों में खुशी की लहर
बीजेपी और देवीलाल परिवार के बीच राजनीतिक रिश्तों का इतिहास
बीजेपी और देवीलाल परिवार के बीच राजनीतिक रिश्तों का इतिहास जनसंघ के समय से शुरू होता है. इनेलो का जनाधार सिमटता जा रहा है. दुष्यंत चौटाला की जेजेपी देवीलाल की विरासत की ध्वजवाहक के रूप में उभरी है.
इतिहास की बात करें तो बीजेपी देवीलाल और ओमप्रकाश चौटाला को सीएम बनवाने में सहयोगी रही है. बंसीलाल सरकार के गिरने पर 24 जुलाई 1999 को ओमप्रकाश चौटाला भी बीजेपी की मदद से ही सीएम बने थे.
कारगिल युद्ध के बाद का लोकसभा चुनाव और उसी साल 1999 का विधानसभा चुनाव इनेलो और बीजेपी ने मिलकर लड़ा था. चौटाला ने रोहतक में मेडिकल मोड़ पर देवीलाल और जनसंघ-भाजपा के दिग्गज मंगलसेन की प्रतिमाएं भी लगवाई थीं.
ये भी पढ़ें: दुष्यंत चौटाला नई सरकार में नहीं लेंगे कोई पद, नैना चौटाला बनेंगी डिप्टी सीएम- सूत्र