नई दिल्ली/ चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने निर्दलीय विधायक चौधरी रंजीत सिंह चौटाला को ऊर्जा व जेल जैसे महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है. मनोहर की नई कैबिनेट में शामिल होने वाले वो एकमात्र निर्दलीय विधायक हैं.
चौधरी रंजीत सिंह चौटाला ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है. उन्होंने कहा कि मेरा मुख्यमंत्री से सिर्फ एक हफ्ते का परिचय था. मुख्यमंत्री जी ने जो मुझ पर विश्वास जताया है मैं इसको कभी भी नहीं भूलूंगा.
मेरी जिम्मेदारी दोगुनी हो गई- रंजीत सिंह
उन्होंने कहा कि मेरी जिम्मेदारी पहले से दोगुनी हो गई है. दूसरी पार्टी के मुख्यमंत्री ने मुझ पर भरोसा किया और मंत्री चुना है, मैं जनता की अपेक्षा के अनुरूप और मुख्यमंत्री जी के विश्वास को कायम रखने की पूरी कोशिश करूंगा. उन्होंने कहा कि मैं ये विश्वास दिलाता हूं कि बहुत जल्द ही उन्हें परिणाम देकर दिखाऊंगा.
अधिकारियों से मीटिंग करूंगा- रंजीत
उनसे पूछा गया कि कई बार जेल में मोबाइल फोन मिलते है और जेल में जगह कम और कैदी ज्यादा है. इस पर उन्होंने जवाब दिया कि सिरसा की जेल में कैदी ज्यादा थे उनको हिसार शिफ्ट किया गया. उन्होंने कहा कि मैं अधिकारियों में मीटिंग करूंगा और उनसे फीडबैक लूंगा और अपने तरीके से भी जेलों की समस्याओं को समझ रहा हूं.
एक महीने में मैं सब ठीक कर दूंगा- रंजीत
उन्होंने कहा कि जहां तक मोबाइल की बात है हरियाणा में ऐसा बहुत कम हो रहा है. उन्होंने कहा कि ये काम बिहार और दिल्ली की तिहाड़ जेल में हुआ है. उन्होंने कहा कि पंजाब में कैदी जेल को तोड़ कर भाग जाते हैं, हरियाणा में ऐसी घटनाएं नहीं हुई हैं. वहीं उन्होंने कहा कि एक महीने में मैं सब ठीक कर दूंगा. जो अधिकारी गलत पाए जाएंगे उन पर तुरंत कार्रवाई होगी ताकि पूरे मंत्रालय में संदेश जाए कि रंजीत सिंह आ गया है. वहीं उन्होंने पराली जलाने की समस्या पर कहा कि अगले साल ये समस्या नहीं मिलेगी.
बता दें कि रणजीत सिंह पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल के पुत्र और इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला के भाई हैं. दुष्यंत चौटाला के बाद मंत्री पद की शपथ लेने वाले चौटाला परिवार के दूसरे सदस्य हैं.
ये भी पढ़ें- पंचकूला के सेक्टर-15 में मिला हिरण, वन विभाग की टीम ने जंगल में छोड़ा