चंडीगढ़: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी सरकार से सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर बीपीएल परिवारों, डॉक्टरों और इस स्थिति में अपने-अपने कार्यों में जुटे हुए सरकारी कर्मचारियों से जुड़ी मांगे रखी हैं. वहीं स्वास्थ्य कर्मियों के लिए 50 लाख के मुआवजे की घोषणा को स्वागत योग्य करार दिया है.
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हमारी मांग है कि हर व्यक्ति को अगले 21 दिन में 10 किलो अनाज चावल/गेहूं और कम से कम 5 सदस्यों के परिवार को 3 किलो दाल दी जानी चाहिए, ताकि वो इन मुश्किल दिनों में अपना गुजर बसर कर सकें.
उन्होंने आगे कहा कि डॉक्टर्स आदि स्वास्थ्य सेवाओं में लगे स्वास्थ्यकर्मियों का वेतन डबल कर देना चाहिए. वहीं जिन कर्मचारियों ने लोन आदि लिया हुआ है उन की क़िस्त की तारीख बढ़ा देनी चाहिए.
सुरजेवाला ने कहा कि सरकार को इस मौके पर हो रही कालाबाजारी पर भी अंकुश लगाना चाहिए. इस समय हर चीज को सैनिटाइज करना चाहिए. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने एक वीडियो जारी कर सरकार से जनता हितैषी कई मांगे रखी हैं. वहीं सुरजेवाला ने इन दिनों हो रही कालाबाजारी पर भी सरकार से अंकुश लगाने की बात कही.
ये भी पढ़ें- टोहाना: कोरोना को लेकर जाखल-पंजाब सीमा पर नाकों का निरीक्षण