ETV Bharat / city

चंडीगढ़: पहले दिन हुई 10 हजार मीट्रिक टन सरसों की खरीद

author img

By

Published : Apr 15, 2020, 11:40 PM IST

हरियाणा में सरसों की खरीद शुरू हो चुकी है. आवक के पहले दिन करीब 4500 किसानों से लगभग 10 हजार मीट्रिक टन सरसों बेची. खरीददारी में 25-25 किसानों को बुलाया गया था.

Purchase of 10 thousand metric tons of mustard on first day in haryana
Purchase of 10 thousand metric tons of mustard on first day in haryana

चंडीगढ़: हरियाणा में सरसों की खरीद शुरू हो चुकी है. आवक के पहले दिन करीब 4500 किसानों से लगभग 10 हजार मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है. आज की खरीदारी में 25-25 किसानों को बुलाया गया था.

राज्य सरकार ने 16 अप्रैल को सभी खरीद केन्द्रों पर 50-50 किसानों को बुलाने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को चण्डीगढ आवास से प्रदेश के किसानों से फोन पर बातचीत कर मंडी की व्यवस्था और खरीद का जायज़ा लिया.

ये भी जानें-हरियाणा में 145 हुई एक्टिव केसों की संख्या, अब तक 43 मरीज हुए ठीक

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सभी किसानों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की भी अपील की. मुख्यमंत्री ने किसानों को विश्वास दिलाया की उनकी फसल की खरीद में कोई कठिनाई नहीं होने दी जायेगी.

बता दें कि हरियाणा सरकार ने बुधवार को लगभग 163 सरसों खरीद केन्द्रों पर सरसों की खरीद शुरू कर दी है. कोविड-19 को ध्यान में रखते राज्य सरकार द्वारा मंडियों की संख्या बढ़ाते हुए किसानों, आढ़तियों और श्रमिकों की सुविधा व कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाने के लिए मंडियों में उनके प्रयोग के लिए मास्क, सैनिटाइजर और सफाई के साथ-साथ सभी मूलभूत सुविधाओं का प्रबंध किया है.

चंडीगढ़: हरियाणा में सरसों की खरीद शुरू हो चुकी है. आवक के पहले दिन करीब 4500 किसानों से लगभग 10 हजार मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है. आज की खरीदारी में 25-25 किसानों को बुलाया गया था.

राज्य सरकार ने 16 अप्रैल को सभी खरीद केन्द्रों पर 50-50 किसानों को बुलाने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को चण्डीगढ आवास से प्रदेश के किसानों से फोन पर बातचीत कर मंडी की व्यवस्था और खरीद का जायज़ा लिया.

ये भी जानें-हरियाणा में 145 हुई एक्टिव केसों की संख्या, अब तक 43 मरीज हुए ठीक

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सभी किसानों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की भी अपील की. मुख्यमंत्री ने किसानों को विश्वास दिलाया की उनकी फसल की खरीद में कोई कठिनाई नहीं होने दी जायेगी.

बता दें कि हरियाणा सरकार ने बुधवार को लगभग 163 सरसों खरीद केन्द्रों पर सरसों की खरीद शुरू कर दी है. कोविड-19 को ध्यान में रखते राज्य सरकार द्वारा मंडियों की संख्या बढ़ाते हुए किसानों, आढ़तियों और श्रमिकों की सुविधा व कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाने के लिए मंडियों में उनके प्रयोग के लिए मास्क, सैनिटाइजर और सफाई के साथ-साथ सभी मूलभूत सुविधाओं का प्रबंध किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.