ETV Bharat / city

Bhagwant Mann Wedding photos : दूल्हा बने भगवंत मान और बाराती बने केजरीवाल, गेस्ट के लिए मैन्यू भी है तैयार - bhagwant mann marriage photos

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की शादी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहुंच चुके है. शादी समारोह में गिने चुने मेहमान ही शिरकत करेंगे. गेस्ट के लिए स्पेशल मैन्यू भी तैयार (bhagwant mann wedding menu) किया गया है. जानिये इस मैन्यू में कौन-कौन से व्यंजन शामिल हैं.

bhagwant mann wedding
bhagwant mann wedding
author img

By

Published : Jul 7, 2022, 12:47 PM IST

चंडीगढ़: आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की शादी (bhagwant mann getting married) है. जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी है और मेहमान भी पहुंचने लगे हैं. शादी समारोह बहुत ही सादा रखा गया है जिसमें परिवार वालों के अलावा गिने चुने मेहमान ही शामिल होंगे. भगवंत मान की शादी हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले की रहने वाली डॉ. गुरप्रीत कौर से हो रही है. गौरतलब है कि ये भगवंत मान की दूसरी शादी है. मान का पहली पत्नी से तलाक हो चुका है.

भगवंत मान और गुरप्रीत कौर
भगवंत मान और गुरप्रीत कौर

अरविंद केजरीवाल और राघव चड्ढा पहुंचे- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भगवंत मान की शादी में चंडीगढ़ पहुंच चुके हैं. अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान के नए जीवन की शुरुआत के लिए बधाई दी है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा भी चंडीगढ़ पहुंचे. चंडीगढ़ पहुंचते ही राघव चड्ढा ने भगवंत मान के साथ एक तस्वीर भी ट्वीट की है.

राघव चड्ढा के साथ भगवंत मान
राघव चड्ढा के साथ भगवंत मान
अरविंद केजरीवाल और राघव चड्ढा ने दी भगवंत मान को बधाई

दूल्हा बने भगवंत मान- शादी के लिए तैयार हुए भगवंत मान और डॉ. गुरप्रीत कौर की तस्वीरें भी सामने आ (bhagwant mann marriage photos) रही हैं. जिसमें भगवंत मान पीली पगड़ी में शेरवानी पहने नजर आ रहे हैं जबकि उनके साथ बैठी हुई डॉ. गुरप्रीत कौर शादी के लाल जोड़े में नजर (bhagwant mann wife) आ रही हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री की शादी को देखते हुए चंडीगढ़ में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.

दूल्हा बने भगवंत मान, बाराती बने केजरीवाल
दूल्हा बने भगवंत मान, बाराती बने केजरीवाल

सीएम आवास पर ही रही शादी- पंजाब के सीएम भगवंत मान और गुरप्रीत कौर की शादी चंडीगढ़ में सीएम आवास पर ही हो रही है. दरअसल पहले कहा जा रहा था कि शादी की रस्में चंडीगढ़ के सेक्टर-8 स्थित गुरुद्वारे में होंगी. शादी समारोह को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

अरविंद केजरीवाल पहुंचे चंडीगढ़

मैन्यू में क्या है खास- मुख्यमंत्री (bhagwant mann wedding) की शादी एक सादे समारोह में हो रही है लेकिन शादी में पहुंचने वाले मेहमानों के लिए स्पेशल मैन्यू (bhagwant mann wedding menu) तैयार किया गया है. जिसमें कई तरह के सलाद के अलावा बिरयानी और पुलाव तक शामिल है. इसके अलावा कॉन्टिनेंटल से लेकर पंजाब किचन का स्वाद भी मेहमानों को मिलेगा.

मेहमानों को परोसे जाएंगे खास व्यंजन
मेहमानों को परोसे जाएंगे खास व्यंजन

इसके अलावा मीठे में जलेबी से लेकर रसमलाई और गुलाब जामुन से लेकर शाही टुकड़ा और मूंग के हलवे का स्वाद भी मेहमान ले सकेंगे. कुल मिलाकर मेहमान विदेशी और देसी दोनों प्रकार के व्यंजनों का जायका ले सकेंगे.

ये भी पढ़ें: पंजाब के सीएम से 16 साल छोटी हैं उनकी होने वाली पत्नी गुरप्रीत कौर, मेडिकल कोर्स में हैं गोल्ड मेडलिस्ट

चंडीगढ़: आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की शादी (bhagwant mann getting married) है. जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी है और मेहमान भी पहुंचने लगे हैं. शादी समारोह बहुत ही सादा रखा गया है जिसमें परिवार वालों के अलावा गिने चुने मेहमान ही शामिल होंगे. भगवंत मान की शादी हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले की रहने वाली डॉ. गुरप्रीत कौर से हो रही है. गौरतलब है कि ये भगवंत मान की दूसरी शादी है. मान का पहली पत्नी से तलाक हो चुका है.

भगवंत मान और गुरप्रीत कौर
भगवंत मान और गुरप्रीत कौर

अरविंद केजरीवाल और राघव चड्ढा पहुंचे- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भगवंत मान की शादी में चंडीगढ़ पहुंच चुके हैं. अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान के नए जीवन की शुरुआत के लिए बधाई दी है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा भी चंडीगढ़ पहुंचे. चंडीगढ़ पहुंचते ही राघव चड्ढा ने भगवंत मान के साथ एक तस्वीर भी ट्वीट की है.

राघव चड्ढा के साथ भगवंत मान
राघव चड्ढा के साथ भगवंत मान
अरविंद केजरीवाल और राघव चड्ढा ने दी भगवंत मान को बधाई

दूल्हा बने भगवंत मान- शादी के लिए तैयार हुए भगवंत मान और डॉ. गुरप्रीत कौर की तस्वीरें भी सामने आ (bhagwant mann marriage photos) रही हैं. जिसमें भगवंत मान पीली पगड़ी में शेरवानी पहने नजर आ रहे हैं जबकि उनके साथ बैठी हुई डॉ. गुरप्रीत कौर शादी के लाल जोड़े में नजर (bhagwant mann wife) आ रही हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री की शादी को देखते हुए चंडीगढ़ में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.

दूल्हा बने भगवंत मान, बाराती बने केजरीवाल
दूल्हा बने भगवंत मान, बाराती बने केजरीवाल

सीएम आवास पर ही रही शादी- पंजाब के सीएम भगवंत मान और गुरप्रीत कौर की शादी चंडीगढ़ में सीएम आवास पर ही हो रही है. दरअसल पहले कहा जा रहा था कि शादी की रस्में चंडीगढ़ के सेक्टर-8 स्थित गुरुद्वारे में होंगी. शादी समारोह को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

अरविंद केजरीवाल पहुंचे चंडीगढ़

मैन्यू में क्या है खास- मुख्यमंत्री (bhagwant mann wedding) की शादी एक सादे समारोह में हो रही है लेकिन शादी में पहुंचने वाले मेहमानों के लिए स्पेशल मैन्यू (bhagwant mann wedding menu) तैयार किया गया है. जिसमें कई तरह के सलाद के अलावा बिरयानी और पुलाव तक शामिल है. इसके अलावा कॉन्टिनेंटल से लेकर पंजाब किचन का स्वाद भी मेहमानों को मिलेगा.

मेहमानों को परोसे जाएंगे खास व्यंजन
मेहमानों को परोसे जाएंगे खास व्यंजन

इसके अलावा मीठे में जलेबी से लेकर रसमलाई और गुलाब जामुन से लेकर शाही टुकड़ा और मूंग के हलवे का स्वाद भी मेहमान ले सकेंगे. कुल मिलाकर मेहमान विदेशी और देसी दोनों प्रकार के व्यंजनों का जायका ले सकेंगे.

ये भी पढ़ें: पंजाब के सीएम से 16 साल छोटी हैं उनकी होने वाली पत्नी गुरप्रीत कौर, मेडिकल कोर्स में हैं गोल्ड मेडलिस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.