चंडीगढ़: बढ़ती महंगाई ने एक बार फिर आम आदमी का बजट बिगाड़ दिया है. देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर (commercial gas cylinder) के दाम में 73.50 रुपए प्रति सिलेंडर का इजाफा किया है. अगस्त महीने की शुरूआत होते ही देश की जनता को महंगाई का झटका लगा है.
सिलेंडर के दान बढ़ने के बाद दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 1,500 रुपए से बढ़कर 1,623 रुपए प्रति सिलेंडर हो गया है. हालांकि, तेल कंपनियों ने आम आमदी के उपयोग वाले 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी की रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की है. इसके दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
वहीं हरियाणा की बात की जाए तो प्रदेश में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 843.50. रुपए बरकरार है और देश की राजधानी दिल्ली में 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 834.50 रुपए बरकरार है. बता दें कि पिछले महीने यानी जुलाई में तेल कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का दाम 25.50 रुपए बढ़ाया था.
ये भी पढ़ें: आज से बैंकिंग समेत इन सेक्टरों के बदल जाएंगे नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा असर