चंडीगढ़: पूरे देश में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. अगर बात चंडीगढ़ की करें तो यहां भी कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. रविवार को चंडीगढ़ में चार नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इनमें से एक मरीज कजाकिस्तान से चंडीगढ़ आया है.
कजाकिस्तान से आया ये व्यक्ति चंडीगढ़ के सेक्टर-40 का रहने वाला है और 21 जून को कजाकिस्तान से चंडीगढ़ पहुंचा था. इसके बाद इस व्यक्ति को चंडीगढ़ के होटल लेमन ट्री में क्वारंटाइन किया गया था. ये व्यक्ति तब से होटल में ही रह रहा था और अब इस व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
इस व्यक्ति समेत रविवार को चंडीगढ़ में कुल चार पॉजिटिव मरीज सामने आए. जिनमें सेक्टर-30 का रहने वाला एक ढाई साल का बच्चा भी शामिल है. इसके अलावा सेक्टर-41 की रहने वाली 45 वर्षीय महिला और मलोया की रहने वाली 42 साल की एक महिला भी पॉजिटिव पाई गई है.
ये भी पढ़ें- कोरोना असर: खाली पड़े हैं कोचिंग इंस्टीट्यूट, ऑनलाइन पढ़ाई के जरिए करवा रहे बच्चों को तैयारी
इन मरीजों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद चंडीगढ़ में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 431 तक पहुंच गई है जिनमें से एक्टिव मरीजों की संख्या 89 है. वहीं चंडीगढ़ में अब तक कुल 336 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि 6 मरीजों की मौत हो चुकी है.