चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश की जनता से इस संकट की घड़ी में एकजुटता व एकता दिखाने के लिए रात 9 बजे से 9 मिनट के लिए किए गए दीए जलाने के आह्वान के बीच लोगों ने इससे आगे बढ़ते हुए पटाखे तक चला डाले.
कुछ लोग कर्फ्यू के बीच घरों से बाहर निकल आये तो चंडीगढ़ पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और लोगों को वापस घरों में भेजा. 9 मिनट के इस आह्वान को लोग दिवाली की तरह मनाने में जुट गए.
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री की अपील पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जलाए दीप
चंडीगढ़ वासियों ने प्रधानमंत्री के आह्वान को पूरा समर्थन देते हुए घरों की छतों पर खड़े होकर मोबाइल की टोर्च, मोमबती और दीये जलाए. इस बीच कुछ युवक सड़कों के बीच पटाखे चलाते हुए नजर आए. पटाखों के साथ कई जगह आतिशबाजी भी हुई.
कोरोना के इस खतरे के बीच लोगों ने दीपावली मना डाली. कर्फ्यू के बीच नियम तोड़ने का प्रयास हुआ तो तुरंत पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंच गए जिन्हें देखते ही युवा वापस घरों की तरफ दौड़ पड़े. पुलिस की मौजूदगी में भारत माता के जय के नारे भी एक इलाके के लोगों ने लगाए.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान को लोगों का जबरदस्त समर्थन देखने को मिला. लोग घरों के दरवाजे व छतों में खड़े होकर एकजुटता की इस अपील में एकजुट नजर आए. वहीं इससे पहले 22 मार्च को भी पीएम की अपील पर लोगों ने शाम 5 बजे एक साथ तालियां भी बजाई थी.
ये भी पढ़ें: पीएम की अपील पर पूरा देश एक, 9 बजे 9 मिनट तक जगमग हुआ पूरा प्रदेश!