चंडीगढ़: मौलिजागर के पास शांति नगर में पुलिस और हेल्थ डिपार्टमेंट के लोगों पर कॉलोनी वासियों ने जमकर पथराव किया. बताया जा रहा है कि कुछ महिलाएं कंजकों को लेकर बाहर जा रही थीं. जिस पर पुलिस कर्मचारियों ने उन्हें डांटकर घर जाने को कहा, इसी दौरान एक महिला बेहोश होकर नीचे गिर गई.
पीसीआर कर्मचारी महिला को हॉस्पिटल ले जाने लगे तो स्थानीय लोगों ने पीसीआर की टीम को घेर लिया. जिसके बाद लोगों ने मौके पर पहुंचे पुलिस और हेल्थ डिपार्टमेंट के लोगों पर भी जमकर पथराव किया. पुलिस ने सुरक्षाबल मंगवाकर मामले पर काबू पा लिया है. फिलहाल पुलिस घायलों को जीएमएसच-16 ले गई है. वहीं बेहोश हुई महिला की हालत भी गंभीर बताई जा रही है.
मामले को लेकर एसएचओ जसविंदर कौर ने बताया कि मौलिजागर के पास शांति नगर में एक महिला बेहोश होकर नीचे गिर गई थी. लोगों को लगा कि पुलिस की वजह से महिला बेहोश हुई है, जिसके बाद उन्होंने महिला को हॉस्पिटल ले जाने नहीं दिया और पुलिस पर हमला कर दिया. इस घटनाक्रम में कुछ लोगों को राउंड अप किया गया है.
ये भी पढ़िए: चंडीगढ़ में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने