ETV Bharat / city

हरियाणा के गैंगस्टर पपला गुर्जर से आज भी बेपनाह मोहब्बत करती है उसकी ये प्रेमिका, लेकिन जेल से निकलकर रख दी ये शर्त - जिया जेल से रिहा

गैंगस्टर पपला गुर्जर की प्रेमिका जिया को दो महीने आठ दिन बाद अलवर की जेल से रिहाई मिल गई है. इस दौरान जिया अलवर की जेल में शुरुआत में डिप्रेशन में गई. जेल प्रशासन की तरफ से उनको मोटिवेशनल किताबें दी गई. इस दौरान जेल में जिया ने अन्य बंदियों को योगा में जिम की ट्रेनिंग दी. ईटीवी भारत से खास बातचीत में जिया ने कहा, अगर पपला गुर्जर अपराध की दुनिया को छोड़ता है तो उसके साथ आगे की जिंदगी बिता सकती है. इस बारे में वो अपने माता-पिता से बातकर आगे का फैसला लेगी.

papla gurjar
papla gurjar
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 3:28 PM IST

Updated : Apr 8, 2021, 4:50 PM IST

चंडीगढ़/अलवर. पपला गुर्जर की प्रेमिका जिया को 2 महीने 8 दिन बाद न्यायालय ने बेगुनाह मानते हुए जेल से रिहा कर दिया. ऐसे में जिया ने Etv Bharat से खास बातचीत में कहा, पपला गुर्जर ने खुद को मान सिंग पुत्र हरीश चंद्र यादव निवासी दिल्ली के छतरपुर का रहना बताया था. जिया का पहला पति भोपाल की नवाब फैमली से था, जिया पहले पति के साथ शादी के बाद दो महीने तक रही. उसके बाद उसका पति अपनी प्रेमिका के संपर्क में रहने लगा.

बता दें, जिया महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एनएमए मार्शल आर्ट जिम में ट्रेनर थी. जहां उसकी मुलाकात पपला गुर्जर से हुई. पपला गुर्जर ने बताया, लॉकडाउन के चलते वह अपने घर नहीं जा पा रहा है. इसलिए पपला उसके साथ रहने लगा. जिया ने कहा, पपला गुर्जर बड़ा ही धार्मिक और सात्विक प्रवृत्ति का आदमी था. वह दिन भर हनुमान और काली माता की पूजा करता था.

गैंगस्टर पपला गुर्जर की गर्लफ्रेंड जिया ने जेल से निकलते ही सुनाई बेवफाई की 'दर्द भरी दास्तां'

यह भी पढ़ें: गैंगस्टर पिया से दिल के तार जोड़ना चाहती है 'जिया', बात करने Jail पहुंचे पिता

जिया मांसाहारी थी, जबकि पपला शाकाहारी था. ऐसे में पपला गुर्जर जिया से दूरी बनाए रखता था. पपला गुर्जर ने जिया से एक साल का समय मांगा था. उसने कहा, एक साल के बाद वो फरवरी में अपने परिवार से उसको मिलवाएगा. लेकिन उससे पहले राजस्थान पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया था. एयरपोर्ट पर जब पपला लंगड़ा कर चल रहा था तो जिया ने उसे सवाल किया कि तुम्हारे पैर में क्या हुआ. इस पर पपला गुर्जर ने कहा, पुलिस ने हथौड़े से मेरे पैर में मारा है, जिसके कारण दर्द हो रहा है.

papla gurjar
पपला गुर्जर की गर्लफ्रेंड जिया

यह भी पढ़ें: अजमेर में पिया, अलवर में 'जिया'...गैंगस्टर की गर्लफ्रेंड तनाव से बचने के लिए मैगजीन पढ़कर टाइम काट रही

इसके अलावा जिया ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कई बड़े खुलासे किए. उसने कहा, पपला गुर्जर ने लॉकडाउन के दौरान उसके खाते में एक लाख रुपए ट्रांसफर करवाए थे. उसके पास पैसे की कमी थी. इस दौरान जब वो बाहर खाने पर जाते थे तो जिया पेमेंट करती थी. जिया ने कहा, अगर पपला गुर्जर अपराध की दुनिया को छोड़ता है तो वो उसके साथ आगे की जिंदगी गुजार सकती है. पपला के अलावा उसको अपना के पिता और परिवार के जनों से सिंपैथी है. उसने कहा, वो अपने परिवार के लोगों से बातचीत करेगी, इस संबंध में चर्चा करेगी. उसके बाद आगे का फैसला लेगी.

papla
पपला गुर्जर की पुरानी फोटो

यह भी पढ़ें: गैंगस्टर पपला की गर्लफ्रैंड जिया को राहत, HC ने जमानत पर रिहा करने के दिए आदेश

जिया ने कहा, पपला गुर्जर के साथ वो बहुत कम समय रही है. इसलिए ज्यादा समझने का मौका भी नहीं मिला. ज्यादातर समय वो लोग जिम से जुड़ी हुई बातें करते थे. पपला गुर्जर ने खुद को दिल्ली के एक परिवार का बताया, उसने कहा था, उसका कंस्ट्रक्शन का काम है. ऐसे में जिया को लगा कि वो अच्छे परिवार से है. लेकिन पढ़ा लिखा नहीं है. उसने कहा, मुझसे झूठ बोला गया था. जिया ने कहा, वो पहले डिप्रेशन में रही. लेकिन बाद में जेल प्रशासन की तरफ से उसे मोटिवेशन किताबें दी गईं. उसके बाद उसने जेल के माहौल में खुद को ढालने की कोशिश की. जेल में उसने रामायण पढ़ी, मोटिवेशनल किताबें पढ़ी. गीता पढ़ी, साथ ही जेल में अन्य बंदियों को उसने योगा जिम की ट्रेनिंग दी.

जिम में ही हुई थी मुलाकात

जिया ने कहा, कोल्हापुर में जिम ट्रेनर थी. पपला गुर्जर भी उसी जिम में जाने लगा था. 13 दिसंबर को दोनों की मुलाकात हुई थी. यहीं दोनों में नजदीकियां बढ़ीं. पपला ने बताया था, वो बिजनेस के सिलसिले में आया है. अभी लॉकडाउन की वजह से वह यहां रुका हुआ है. इसी दौरान जिया पपला के प्रेम जाल में फंसती चली गई.

papla gurjar
पपला गुर्जर की

यह भी पढ़ें: गैंगवार की फिराक में थे पपला के सुरक्षा काफिले में घुसे कुख्यात बदमाश, हिस्ट्रीशीटर समेत 24 गिरफ्तार

पपला ने फर्जी आधार कार्ड बनवा रखा था

जिया ने कहा, पपला ने भरतपुर के किसी व्यक्ति के नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवा रखा था. पपला ने खुद का नाम मान सिंह बताया था. बाद में मकान मालिक और जिया को बताया कि उसे प्यार से घर में सब मान सिंह बुलाते हैं. मान सिंह नाम रॉयल फैमिली जैसा है. ऐसा मानकर ही उसने यह नाम बताया था.

6 सितम्बर 2019 को जेल से भागा था गैंगस्टर

पपला गुर्जर को अलवर में बहरोड़ पुलिस ने 6 सितम्बर 2019 को पकड़ा था. पपला के पास करीब 32 लाख रुपए मिले थे. रात को पपला को बहरोड़ थाने के लॉकर में रखा था. अगले दिन सुबह पपला गुर्जर को उसके साथी बदमाश थाने आए. AK- 47 से ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई. लॉकअप का ताला तोड़कर पपला को भगा ले गए थे. उसके बाद से हरियाणा और राजस्थान की पुलिस पपला की तलाश में घूम रही थी.

papla gurjar
पपला गुर्जर और उसकी गर्लफ्रेंड जिया

हरियाणा के महेंद्रगढ़ का रहने वाला है पपला

पपला गुर्जर मूलरूप से हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के खरौली गांव का रहने वाला है. यहां के मनोहर लाल गुर्जर का बेटा है. महेंद्रगढ़ राजस्थान सीमा से लगता जिला है. गांव खरौली के ज्यादातर युवा भारतीय सेना में सेवाएं दे रहे हैं. ऐसे में पपला भी 12 कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद फौज में जाने की तैयारियां करने लगा था.

चंडीगढ़/अलवर. पपला गुर्जर की प्रेमिका जिया को 2 महीने 8 दिन बाद न्यायालय ने बेगुनाह मानते हुए जेल से रिहा कर दिया. ऐसे में जिया ने Etv Bharat से खास बातचीत में कहा, पपला गुर्जर ने खुद को मान सिंग पुत्र हरीश चंद्र यादव निवासी दिल्ली के छतरपुर का रहना बताया था. जिया का पहला पति भोपाल की नवाब फैमली से था, जिया पहले पति के साथ शादी के बाद दो महीने तक रही. उसके बाद उसका पति अपनी प्रेमिका के संपर्क में रहने लगा.

बता दें, जिया महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एनएमए मार्शल आर्ट जिम में ट्रेनर थी. जहां उसकी मुलाकात पपला गुर्जर से हुई. पपला गुर्जर ने बताया, लॉकडाउन के चलते वह अपने घर नहीं जा पा रहा है. इसलिए पपला उसके साथ रहने लगा. जिया ने कहा, पपला गुर्जर बड़ा ही धार्मिक और सात्विक प्रवृत्ति का आदमी था. वह दिन भर हनुमान और काली माता की पूजा करता था.

गैंगस्टर पपला गुर्जर की गर्लफ्रेंड जिया ने जेल से निकलते ही सुनाई बेवफाई की 'दर्द भरी दास्तां'

यह भी पढ़ें: गैंगस्टर पिया से दिल के तार जोड़ना चाहती है 'जिया', बात करने Jail पहुंचे पिता

जिया मांसाहारी थी, जबकि पपला शाकाहारी था. ऐसे में पपला गुर्जर जिया से दूरी बनाए रखता था. पपला गुर्जर ने जिया से एक साल का समय मांगा था. उसने कहा, एक साल के बाद वो फरवरी में अपने परिवार से उसको मिलवाएगा. लेकिन उससे पहले राजस्थान पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया था. एयरपोर्ट पर जब पपला लंगड़ा कर चल रहा था तो जिया ने उसे सवाल किया कि तुम्हारे पैर में क्या हुआ. इस पर पपला गुर्जर ने कहा, पुलिस ने हथौड़े से मेरे पैर में मारा है, जिसके कारण दर्द हो रहा है.

papla gurjar
पपला गुर्जर की गर्लफ्रेंड जिया

यह भी पढ़ें: अजमेर में पिया, अलवर में 'जिया'...गैंगस्टर की गर्लफ्रेंड तनाव से बचने के लिए मैगजीन पढ़कर टाइम काट रही

इसके अलावा जिया ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कई बड़े खुलासे किए. उसने कहा, पपला गुर्जर ने लॉकडाउन के दौरान उसके खाते में एक लाख रुपए ट्रांसफर करवाए थे. उसके पास पैसे की कमी थी. इस दौरान जब वो बाहर खाने पर जाते थे तो जिया पेमेंट करती थी. जिया ने कहा, अगर पपला गुर्जर अपराध की दुनिया को छोड़ता है तो वो उसके साथ आगे की जिंदगी गुजार सकती है. पपला के अलावा उसको अपना के पिता और परिवार के जनों से सिंपैथी है. उसने कहा, वो अपने परिवार के लोगों से बातचीत करेगी, इस संबंध में चर्चा करेगी. उसके बाद आगे का फैसला लेगी.

papla
पपला गुर्जर की पुरानी फोटो

यह भी पढ़ें: गैंगस्टर पपला की गर्लफ्रैंड जिया को राहत, HC ने जमानत पर रिहा करने के दिए आदेश

जिया ने कहा, पपला गुर्जर के साथ वो बहुत कम समय रही है. इसलिए ज्यादा समझने का मौका भी नहीं मिला. ज्यादातर समय वो लोग जिम से जुड़ी हुई बातें करते थे. पपला गुर्जर ने खुद को दिल्ली के एक परिवार का बताया, उसने कहा था, उसका कंस्ट्रक्शन का काम है. ऐसे में जिया को लगा कि वो अच्छे परिवार से है. लेकिन पढ़ा लिखा नहीं है. उसने कहा, मुझसे झूठ बोला गया था. जिया ने कहा, वो पहले डिप्रेशन में रही. लेकिन बाद में जेल प्रशासन की तरफ से उसे मोटिवेशन किताबें दी गईं. उसके बाद उसने जेल के माहौल में खुद को ढालने की कोशिश की. जेल में उसने रामायण पढ़ी, मोटिवेशनल किताबें पढ़ी. गीता पढ़ी, साथ ही जेल में अन्य बंदियों को उसने योगा जिम की ट्रेनिंग दी.

जिम में ही हुई थी मुलाकात

जिया ने कहा, कोल्हापुर में जिम ट्रेनर थी. पपला गुर्जर भी उसी जिम में जाने लगा था. 13 दिसंबर को दोनों की मुलाकात हुई थी. यहीं दोनों में नजदीकियां बढ़ीं. पपला ने बताया था, वो बिजनेस के सिलसिले में आया है. अभी लॉकडाउन की वजह से वह यहां रुका हुआ है. इसी दौरान जिया पपला के प्रेम जाल में फंसती चली गई.

papla gurjar
पपला गुर्जर की

यह भी पढ़ें: गैंगवार की फिराक में थे पपला के सुरक्षा काफिले में घुसे कुख्यात बदमाश, हिस्ट्रीशीटर समेत 24 गिरफ्तार

पपला ने फर्जी आधार कार्ड बनवा रखा था

जिया ने कहा, पपला ने भरतपुर के किसी व्यक्ति के नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवा रखा था. पपला ने खुद का नाम मान सिंह बताया था. बाद में मकान मालिक और जिया को बताया कि उसे प्यार से घर में सब मान सिंह बुलाते हैं. मान सिंह नाम रॉयल फैमिली जैसा है. ऐसा मानकर ही उसने यह नाम बताया था.

6 सितम्बर 2019 को जेल से भागा था गैंगस्टर

पपला गुर्जर को अलवर में बहरोड़ पुलिस ने 6 सितम्बर 2019 को पकड़ा था. पपला के पास करीब 32 लाख रुपए मिले थे. रात को पपला को बहरोड़ थाने के लॉकर में रखा था. अगले दिन सुबह पपला गुर्जर को उसके साथी बदमाश थाने आए. AK- 47 से ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई. लॉकअप का ताला तोड़कर पपला को भगा ले गए थे. उसके बाद से हरियाणा और राजस्थान की पुलिस पपला की तलाश में घूम रही थी.

papla gurjar
पपला गुर्जर और उसकी गर्लफ्रेंड जिया

हरियाणा के महेंद्रगढ़ का रहने वाला है पपला

पपला गुर्जर मूलरूप से हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के खरौली गांव का रहने वाला है. यहां के मनोहर लाल गुर्जर का बेटा है. महेंद्रगढ़ राजस्थान सीमा से लगता जिला है. गांव खरौली के ज्यादातर युवा भारतीय सेना में सेवाएं दे रहे हैं. ऐसे में पपला भी 12 कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद फौज में जाने की तैयारियां करने लगा था.

Last Updated : Apr 8, 2021, 4:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.