चंडीगढ़: इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला के विवादित बयान पर विरोधी पार्टी और सत्तापक्ष उनके खिलाफ खड़ा दिख रहा है. जहां विपक्षी पार्टी जेजेपी ने चौटाला के बयान को अमर्यादित बयान करार दिया है. तो वहीं बीजेपी ने 'खिसयानी बिल्ली खम्भा नोचे' की कहावत कहकर उन पर तंज कसा है.
ओपी चौटाला की बयानबाजी जारी
बता दें कि ओमप्रकाश चौटाला 14 दिन की फर्लो पर तिहाड़ जेल से बाहर आए हुए हैं. बाहर आते ही चौटाला ने ताबड़तोड़ प्रदेश का दौरा जारी रखा हुआ है. इसी दौरान उन्होंने पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल को लेकर एक विवादित बयान देते हुए उनकी तुलना पशुओं से की तो वहीं अब पीएम मोदी की तुलना हिटलर से कर दी. इसके अलावा सीएम पर दिए बयान को उन्होंने आज फिर दोहराया.
- ये भी पढ़ें: 'ओपी चौटाला को सद्बुद्धि दे भगवान'
'व्यक्ति विशेष पर टिप्पणी करना गलत'
जेजेपी नेता रणधीर सिंह ने कहा कि किसी व्यक्ति विशेष पर इस तरह की टिप्पणी करना गलत है और इस तरह की बयानबाजी से बचना चाहिए.
'खिसयानी बिल्ली खम्भा नोंचे'
वहीं इस विषय पर प्रदेश के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि मैं सिर्फ यही कहना चाहता हूं कि खिसयानी बिल्ली खम्भा नोंचे.