नई दिल्ली/चंडीगढ़: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की. इस दौरान बीजेपी के संगठन मंत्री सुरेश भट्ट भी मौजूद रहे. ओपी धनखड़ ने ट्वीट करके इस मुलाकात की जानकारी दी.
बताया जा रहा है कि दिल्ली में मंगलवार को हरियाणा बीजेपी के नेताओं ने बैठक की थी. इस बैठक के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ व संगठन मंत्री सुरेश भट्ट बीजेपी मुख्यालय पहुंचे और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की.
-
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी से उनके निवास स्थान पर भेंट की। संगठन मंत्री श्री @sureshbhattbjp जी मौजूद रहें। pic.twitter.com/ODVpemM0WL
— Om Prakash Dhankar (@OPDhankar) August 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी से उनके निवास स्थान पर भेंट की। संगठन मंत्री श्री @sureshbhattbjp जी मौजूद रहें। pic.twitter.com/ODVpemM0WL
— Om Prakash Dhankar (@OPDhankar) August 18, 2020राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी से उनके निवास स्थान पर भेंट की। संगठन मंत्री श्री @sureshbhattbjp जी मौजूद रहें। pic.twitter.com/ODVpemM0WL
— Om Prakash Dhankar (@OPDhankar) August 18, 2020
इस मुलाकात के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने हरियाणा के जिला अध्यक्षों के नामों पर पार्टी हाई कमान से चर्चा की है. बता दें कि, हरियाणा में बीजेपी के जिला अध्यक्षों के चुनाव होने हैं. ये चुनाव पहले ही हो जाते, लेकिन कोरोना के कारण चुनाव आगे खिसका दिए गए थे. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि इस बैठक में आगामी बरोदा उपचुनाव को लेकर भी चर्चा की गई है.
ये भी पढ़ें- SYL विवाद: जेपी दलाल बोले- अभय चौटाला रास्ता रोकने में एक्सपर्ट हैं, जाएं और रोक लें