ETV Bharat / city

सेकंड ईयर और फाइनल ईयर के छात्रों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं शुरू

हरियाणा में सोमवार से सेकंड ईयर और फाइनल ईयर के छात्रों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं शुरू की जाएंगी. खास बात ये है कि 17 नवंबर से प्रदेश में केवल फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स के लिए कॉलेज खुल गए थे.

Offline classes begin for second year and final year students in haryana
सेकंड ईयर और फाइनल ईयर के छात्रों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं शुरू
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 11:24 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में भले ही कोरोना के चलते सभी स्कूल 30 नवंबर तक बंद कर दिए गए हों. लेकिन कॉलेज और आईटीआई संस्थानों में नियमित कक्षाएं लगाई जाएंगी. आज (सोमवार) से प्रदेश के कई कॉलेजों में सेकंड ईयर और फाइनल ईयर के छात्रों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं शुरू की जाएंगी. खास बात ये है कि 17 नवंबर से प्रदेश में केवल फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स के लिए कॉलेज खुल गए थे.

वहीं आईटीआई के छात्रों के लिए भी नियमित रूप से ट्रेनिंग के लिए संस्थान खोल दिए गए हैं. जिसमें सुबह 9 से शाम 4 बजे तक सोशल डिस्टेंसिंग व दूसरे नियमों का पालन करते हुए छात्र प्रशिक्षण पा सकेंगे. जबकि इससे पहले आईटीआई में सप्ताह के 5 दिन ही कक्षाएं लगाई जाती थी। 31 जनवरी तक इसी तरह आईटीआई में कक्षाएं संचालित की जाएंगी.

जबकि उच्च शिक्षण संस्थानों में एक समय में 50 फीसदी छात्रों को ही बुलाया जा सकता है. इसके लिए एक बैच के 50 फीसदी छात्रों को पहले 3 दिन आने की अनुमति दी जाएगी, बाकी अन्य छात्रों को अगले 3 दिन उपस्थित होना होगा. वही जो छात्र संस्थान नहीं आएंगे उन्हें ऑनलाइन के जरिए कक्षाओं से जोड़ा जाएगा.

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी के आने के बाद किसान आंदोलन कमजोर हुआ- खाप पंचायत

चंडीगढ़: हरियाणा में भले ही कोरोना के चलते सभी स्कूल 30 नवंबर तक बंद कर दिए गए हों. लेकिन कॉलेज और आईटीआई संस्थानों में नियमित कक्षाएं लगाई जाएंगी. आज (सोमवार) से प्रदेश के कई कॉलेजों में सेकंड ईयर और फाइनल ईयर के छात्रों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं शुरू की जाएंगी. खास बात ये है कि 17 नवंबर से प्रदेश में केवल फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स के लिए कॉलेज खुल गए थे.

वहीं आईटीआई के छात्रों के लिए भी नियमित रूप से ट्रेनिंग के लिए संस्थान खोल दिए गए हैं. जिसमें सुबह 9 से शाम 4 बजे तक सोशल डिस्टेंसिंग व दूसरे नियमों का पालन करते हुए छात्र प्रशिक्षण पा सकेंगे. जबकि इससे पहले आईटीआई में सप्ताह के 5 दिन ही कक्षाएं लगाई जाती थी। 31 जनवरी तक इसी तरह आईटीआई में कक्षाएं संचालित की जाएंगी.

जबकि उच्च शिक्षण संस्थानों में एक समय में 50 फीसदी छात्रों को ही बुलाया जा सकता है. इसके लिए एक बैच के 50 फीसदी छात्रों को पहले 3 दिन आने की अनुमति दी जाएगी, बाकी अन्य छात्रों को अगले 3 दिन उपस्थित होना होगा. वही जो छात्र संस्थान नहीं आएंगे उन्हें ऑनलाइन के जरिए कक्षाओं से जोड़ा जाएगा.

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी के आने के बाद किसान आंदोलन कमजोर हुआ- खाप पंचायत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.