चंडीगढ़/नोएडा: थाना सेक्टर-49 नोएडा पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वाला एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से 1 फर्जी नंबर प्लेट लगी कार, 40 पेटी अवैध शराब हरियाणा बरामद हुई है. तस्कर हरियाणा से शराब नोएडा ला रहा था.
कार से मिली लाखों की शराब
वाहन चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के सेक्टर-73 के पास नोएडा पुलिस ने एक संदिग्ध कार को रोका. कार के रोकने पर पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली, तो गाड़ी से 40 पेटी अवैध शराब बरामद हुई. जिसकी कीमत करीब एक लाख रुपये बताई जा रही है. कार से शराब बरामद होने के बाद पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की गिरफ्त में आए शराब तस्कर की पहचान प्रकाश के रूप में हुई है. तस्कर हरियाणा के थाना बल्लभगढ जिला फरीदाबाद का रहने वाला है. वो फिलहाल हरियाणा की पलवल सिटी में रह रहा था. बदमाश को पुलिस ने नोए़डा सेक्टर-73 में एनथोरियम बिल्डिंग के सामने सर्विस रोड के पास गिरफ्तार किया.
हरियाणा से लाकर महंगे दामों पर बेचता था शराब
थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का शराब तस्कर है. ये सस्ते दामों में हरियाणा से शराब लाकर महंगे दामों पर नोएडा में बेचने का काम करता है. बदमाश शराब तस्करी का कारोबार कब से कर रहा है और इसके गैंग मे कितने लोग हैं, इसकी जानकारी की जा रही है. इसके साथ ही पुलिस पता लगाने में जुटी है कि पकड़ा गया तस्कर शराब कहां-कहां पर बेचता है, इसकी भी जानकारी की जा रही है. आरोपी के खिलाफ धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम व धारा 482 के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है.