ETV Bharat / city

चंडीगढ़ में पिछले 24 घंटों में कोई नया केस नहीं, 40 स्वस्थ होकर पहुंचे घर - चंडीगढ़ कोरोना अपडेट

चंडीगढ़ में गुरुवार को कोई कोरोना संक्रमित मरीज सामने नहीं आया. वहीं चंडीगढ़ से दूसरी राहत भरी खबर ये है कि गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव 6 और लोगों ने स्वस्थ होकर घर वापसी की है.

चंडीगढ़
चंडीगढ़
author img

By

Published : May 15, 2020, 8:59 AM IST

चंडीगढ़: लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच गुरुवार को चंडीगढ़ से राहत भरी खबरें सामने आई हैं. पहला तो गुरुवार को कोई नया केस सामने नहीं आया और दूसरा ये कि 6 संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं. इसके साथ ही शहर में कोरोना से जंग जीतने वालों की संख्या 40 हो गई है.

शहर में अब तक कुल 191 संक्रिमत मरीजों की पुष्टि हुई है. इसमें से 40 मरीज स्वस्थ होकर घर वापसी कर चुके हैं. अब शहर के मुख्य तीन कोरोना समर्पित अस्पतालों में 149 मरीज उपचारधीन हैं. गुरुवार को पीजीआई से स्वस्थ होकर घर वापसी करने वाले संक्रिमत मरीजों में बापूधाम का 32 वर्षीय विवेक, सेक्टर-30 निवासी 62 वर्षीय गुलजार, सेक्टर-30 निवासी महिलाओं में 55 वर्षीय परमिंदर कौर, 35 वर्षीय गुरमीत कौर और 23 वर्षीय जयमनी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में कोरोना के 4 नए मामले आए सामने, संक्रमितों का अकड़ा पहुंचा 170

वहीं स्वस्थ होने वाला एक अन्य मरीज मोहाली जिले में स्थित मुल्लापुर निवासी 36 वर्षीय रूप किशोर है. शहर के लिये एक और राहत की बात यह रही कि बीते दिन चंडीगढ़ पुलिस की 26 वर्षीय महिला कांस्टेबल के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनके साथ रहने वाली 12 महिला पुलिसकर्मियों के सैंपल लिए गए थे. यह सभी पुलिसकर्मी कांस्टेबल के साथ रहती थीं और कुछ उसके संपर्क में आई थीं, इन सभी 12 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

मिली जानकारी मुताबिक यह सभी महिला पुलिसकर्मी सेक्टर-26 स्थित पुलिस लाइन आरटीसी के कमरा नंबर 2 में रहती हैं. इन सभी की नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद चंडीगढ़ पुलिस ने राहत की सांस ली है. वहीं एक कांस्टेबल के कोरोना पॉजिटिव आने पर पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि उसकी ड्यूटी सेक्टर-26 सब्जी मंडी में नगर निगम के एक्सईएन के साथ लगी थी. टीम में अन्य पांच लोग भी शामिल थे. गत रविवार को कांस्टेबल को सर्दी जुकाम होने के लक्षण दिखने पर उसका कोरोना सैंपल लिया गया था. मंगलवार सुबह उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

ये भी पढ़ें- 10 जिलों में बस सेवा शुरू, यहां देखें पंचकूला से जाने वाली बसों की पूरी लिस्ट

चंडीगढ़: लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच गुरुवार को चंडीगढ़ से राहत भरी खबरें सामने आई हैं. पहला तो गुरुवार को कोई नया केस सामने नहीं आया और दूसरा ये कि 6 संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं. इसके साथ ही शहर में कोरोना से जंग जीतने वालों की संख्या 40 हो गई है.

शहर में अब तक कुल 191 संक्रिमत मरीजों की पुष्टि हुई है. इसमें से 40 मरीज स्वस्थ होकर घर वापसी कर चुके हैं. अब शहर के मुख्य तीन कोरोना समर्पित अस्पतालों में 149 मरीज उपचारधीन हैं. गुरुवार को पीजीआई से स्वस्थ होकर घर वापसी करने वाले संक्रिमत मरीजों में बापूधाम का 32 वर्षीय विवेक, सेक्टर-30 निवासी 62 वर्षीय गुलजार, सेक्टर-30 निवासी महिलाओं में 55 वर्षीय परमिंदर कौर, 35 वर्षीय गुरमीत कौर और 23 वर्षीय जयमनी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में कोरोना के 4 नए मामले आए सामने, संक्रमितों का अकड़ा पहुंचा 170

वहीं स्वस्थ होने वाला एक अन्य मरीज मोहाली जिले में स्थित मुल्लापुर निवासी 36 वर्षीय रूप किशोर है. शहर के लिये एक और राहत की बात यह रही कि बीते दिन चंडीगढ़ पुलिस की 26 वर्षीय महिला कांस्टेबल के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनके साथ रहने वाली 12 महिला पुलिसकर्मियों के सैंपल लिए गए थे. यह सभी पुलिसकर्मी कांस्टेबल के साथ रहती थीं और कुछ उसके संपर्क में आई थीं, इन सभी 12 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

मिली जानकारी मुताबिक यह सभी महिला पुलिसकर्मी सेक्टर-26 स्थित पुलिस लाइन आरटीसी के कमरा नंबर 2 में रहती हैं. इन सभी की नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद चंडीगढ़ पुलिस ने राहत की सांस ली है. वहीं एक कांस्टेबल के कोरोना पॉजिटिव आने पर पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि उसकी ड्यूटी सेक्टर-26 सब्जी मंडी में नगर निगम के एक्सईएन के साथ लगी थी. टीम में अन्य पांच लोग भी शामिल थे. गत रविवार को कांस्टेबल को सर्दी जुकाम होने के लक्षण दिखने पर उसका कोरोना सैंपल लिया गया था. मंगलवार सुबह उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

ये भी पढ़ें- 10 जिलों में बस सेवा शुरू, यहां देखें पंचकूला से जाने वाली बसों की पूरी लिस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.