क्रूज ड्रग्स केस: आर्यन खान की जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई
मुंबई तट पर एक क्रूज जहाज से प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त किए जाने के मामले में गिरफ्तार आर्यन खान की जमानत याचिका पर सेशन कोर्ट में आज सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट में कल तक सुनवाई टाल दी है.
राष्ट्रपति कोविंद द्रास में जवानों के साथ मनाएंगे दशहरा
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) जवानों के साथ द्रास में दशहरा (Dussehra) मनाएंगे. आमतौर पर राष्ट्रपति राष्ट्रीय राजधानी में दशहरा मनाते हैं. वह 14 अक्टूबर से दो दिन के दौरे पर लद्दाख और जम्मू कश्मीर जाएंगे.
अमित शाह आज गोवा दौरे पर जाएंगे, NFSU की रखेंगे आधारशिला
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज गोवा की यात्रा पर रहेंगे, जहां वह नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (NFSU) की आधारशिला रखेंगे.
अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद नवजोत सिंह सिद्धू दिल्ली में पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे
पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू आज दिल्ली में कांग्रेस के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे. सिद्धू ने कुछ दिन पहले ही पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया था. आज कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और पंजाब प्रभारी हरीश रावत से मुलाकात करेंगे. इस बैठक में यह तय हो जाएगा कि उनका इस्तीफा मंजूर होगा या फिर वह इस पद पर बने रहेंगे.
NEET Phase II एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मेडिकल उम्मीदवारों को NEET एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन को संशोधित करने का मौका दिया है. उम्मीदवार अपने फेज 1 और 2 के विवरण एडिट करने के लिए NEET फेज 2 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो की मदद ले सकते हैं. आज इसकी आखिरी डेट है.
सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा
नवरात्रि में महानवमी का दिन सबसे खास माना जाता है. इस दिन मां दुर्गा के सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा की जाती है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन देवी दुर्गा ने महिषासुर का वध करते देवी देवताओं को उसके आतंक से मुक्ति दिलाई थी.
ये भी पढ़ें- Horoscope Today 14 October 2021 राशिफल : कर्क, कन्या, वृश्चिक, मकर, कुम्भ, मीन राशि वालों को पदोन्नति के योग