आज से 'खेलों हरियाणा' कार्यक्रम का आगाज़
फरीदाबाद में आज से हरियाणा में राज्यस्तरीय खेलों की शुरुआत हो रही है. जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर शामिल होंगे. कार्यक्रम सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर में सुबह 11 बजे शुरू होगा. जिसमें कई खिलाड़ी राज्यस्तरीय खेलों हरियाणा में हिस्सा लेंगे.
UP में सख्त होगा नाइट कर्फ्यू, अब रात नौ बजे से यूपी पुलिस बजाएगी हूटर
महाराष्ट्र और केरल में बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू का सख्ती से पालन करने के आदेश दिए हैं. प्रदेश में घटते मामलों के बावजूद भी कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा गया है. अब रात नौ बजे से पुलिस हूटर बजाकर लोगों और दुकानदारों को दुकान बंद करने के लिए सचेत करेगी.
छत्तीसगढ़ में पार्टी की तनातनी पर कांग्रेस हाईकमान की आज बैठक
छत्तीसगढ़ में ढाई साल बाद मुख्यमंत्री बदले जाएंगे या भूपेश बघेल इस पद पर कायम रहेंगे. इस बात का फैसला आज या आने वाले 2-3 दिन में होगा यह तय हो गया है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के 35 मंत्री-विधायक दिल्ली पहुंच गए हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी सुबह दिल्ली जाएंगे. उनकी राहुल गांधी से मुलाकात तय है. सोनिया गांधी के साथ भी बैठक की संभावना जताई जा रही है.
Tokyo Paralympics: एशिया फतह के बाद टोक्यो में आज लक्ष्य भेदने उतरेंगे भारत के खिलाड़ी
सड़क हादसे में अपना पैर गंवाने वाले 29 साल के विवेक चिकारा ने जीवन में आए बदलाव के बाद भी हार नहीं मानी. महज तीन साल में गांव से टोक्यो तक का सफर तय किया. आज तीरंदाजी में टोक्यो पैरालंपिक में भारत की तरफ से वो निशाना लगाएंगे. उनके गांव में सभी को उम्मीद है कि वो देश को पदक दिलाएंगे.
भारत-इंग्लैंड तीसरे टेस्ट का तीसरा दिन आज
भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है. दूसरे दिन इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 8 विकेट खोकर 423 रन बना लिए हैं. इंग्लिश कप्तान जो रूट ने एक और शानदार शतक जड़ा है. अब इंग्लैंड के पास 345 रनों की बढ़त है.
ये भी पढ़ें- Horoscope Today 27 August 2021 राशिफल : मेष, मिथुन, कर्क, तुला, कुम्भ, मीन राशि वालों को मिलेगा मित्रों का साथ