हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा दिन आज
आज हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा दिन है. पहले दिन शुक्रवार को सरकार की तरफ से कई विधेयक सदन के पटल पर रखे गए. जबकि आज विपक्ष सदन में सरकार को पेपर लीक जैसे कई मुद्दों पर घेरने की कोशिश करेगा.
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की बिगड़ी तबीयत
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की तबीयत ज्यादा ही बिगड़ गई है. उन्हें चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती कराया गया है. रविवार शाम को मुख्यमंत्री भी चंडीगढ़ पीजीआई में अनिल विज से मिलने के लिए पहुंचे थे. इससे पहले अनिल विज खराब सेहत की वजह से विधानसभा सत्र की कार्यवाही में शामिल नहीं हो पाए थे. खराब तबीयत के कारण विज आज भी सत्र में शामिल नहीं हो पाएंगे.
आज होगा कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार, शामिल होंगे अमित शाह-राजनाथ समेत बीजेपी के दिग्गज नेता
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता कल्याण सिंह का शनिवार को निधन हो गया. आज उनका अंतिम संस्कार बुलंदशहर के नरौरा राज घाट पर किया जाएगा. उनके अंतिम संस्कार में गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी भी शामिल होंगे.
जातीय जनगणना को लेकर आज प्रधानमंत्री से मिलेंगे नीतीश
जातीय जनगणना के विषय पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आज एक शिष्टमंडल सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंटकर अपना दृष्टिकोण रखेगा.
आज नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन लॉन्च होगी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन लॉन्च करेंगी. इसके तहत अगले 4 साल में बेचे जाने वाले इंफ्रास्ट्रक्चर असेट्स की लिस्ट तैयार की जाएगी.
ये भी पढ़ें- गृहमंत्री अनिल विज की तबीयत ज्यादा बिगड़ी, चंडीगढ़ PGI में किया गया भर्ती