चंडीगढ़: हरियाणा में जल्द ही नगर निगम चुनाव होने वाले हैं. इसके लिए तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं. प्रदेश में तीन नगर निगम के चुनाव की घोषणा सरकार कभी भी कर सकती है.
नगर निगम के चुनाव पंचकूला, सोनीपत और अंबाला में होने हैं. इन तीनों जिलों में निगम चुनाव काफी समय से लंबित थे. निगम के साथ-साथ कई जिलों में नगर परिषद और पालिकाओं के चुनाव भी होने हैं.
राज्य चुनाव आयुक्त डॉ. दिलीप के मुताबिक पंचकूला, सोनीपत और अंबाला नगर निगम चुनाव के लिए जरूरी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. तीनों शहरों में नगर निगम की वार्डबंदी का काम भी पूरा हो गया है. उनके अनुसार इस बार नगर निगम के मेयर और नगर परिषद व पालिका प्रधान के सीधे चुनाव होंगे. इन निकाय चुनाव के लिए इस बार मेयर, प्रधान व पार्षद सदस्य के लिए चुनाव खर्च की सीमा भी विभिन्न राजनीतिक पार्टियों की मांग पर बढ़ाई गई है.
मेयर के चुनाव के लिए खर्च सीमा अब 20 से बढ़ाकर 25 लाख कर दी गई है. निगम पार्षद के लिए खर्च सीमा 5 से बढ़ाकर 5.50 लाख हो गई है. इसी तरह नगर परिषद के पार्षद के लिए चुनाव खर्च सीमा 3 से बढ़ाकर 3.30 लाख और नगर पालिका के पार्षद के लिए यह खर्च सीमा 2 से बढ़ाकर 2.25 लाख हो गई है.
बीजेपी-जेजेपी गठबंधन मिलकर लड़ेगा चुनाव- सीएम
मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी साफ कह चुके हैं कि प्रदेश में नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह से तैयार है. सीएम ने दावा किया कि पहले की तरह इस बार भी निगम चुनाव हम ही जीतेंगे. सीएम के मुताबिक इस बार ये चुनाव बीजेपी-जेजेपी गठबंधन मिलकर लड़ेगा.
ये भी पढ़ें- अनिल विज का बयान, 'बिहार चुनाव में हार से टूटने की कगार पर पहुंची कांग्रेस'