चंडीगढ़: हरियाणा में अगले 2 घंटों में मौसम करवट ले सकता है. मौसम विज्ञान ने नारनौल, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, भिवानी और उनके आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. पिछले काफी दिनों से हरियाणावासी गर्मी की मार झेल रहे हैं. आज बारिश होने के बाद लोगों को गर्मी से निजात मिल सकती है.
वहीं बारिश को लेकर किसानों की चिंताएं बढ़ सकती हैं. बता दें कि किसानों की फसल पककर खेतों में लहरा रही है. जो कटने के लिए तैयार है. तेज बरसात होने से फसल को नुकसान होने की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि बरसात के साथ तेज हवाएं चली तो फसल खेत में गिर सकती है. जिसके चलते फसल के उत्पादन पर काफी प्रभाव पड़ सकता है.
बता दें कि दिल्ली समेत कई राज्यों में मौसम सुहावना बना हुआ है. वहीं सितंबर माह में हरियाणा के लोगों को गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है. वहीं आज मौसम विज्ञान ने नारनौल, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, भिवानी और उनके आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.
ये भी पढ़ें: गृहमंत्री अनिल विज ने भारत बंद को बताया बेअसर