चंडीगढ़ः कोविड के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से चंडीगढ़ में बुधवार को मुकम्मल लॉकडाउन के आदेश दिए गए हैं. इसके साथ ही पंचकूला, मोहाली में भी लॉकडाउन लगाने की चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से अपील की गयी. जिसके बाद मोहाली में भी बुधवार को लॉकडाउन के आदेशों को मंजूरी मिल गयी है. हालांकि पंचकूला को लेकर ऐसा कोई फैसला हरियाणा सरकार की ओर से अभी नहीं लिया गया है.
ये भी पढ़ेंः बड़ा फैसला: 1 मई से 18 साल से ऊपर सभी लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, ये है सरकार का प्लान
आपको बता दें कि प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा ने पंजाब और हरियाणा के मुख्य सचिव से बात की है और ट्राइसिटी के साथ लॉकडाउन लगाने की मंजूरी मांगी थी. वहीं पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मोहाली में लॉकडाउन लगाने की मंजूरी दे दी है.
ये भी पढ़ेंः धरने पर बैठे सभी किसानों का होगा कोरोना टेस्ट, लगाई जाएगी वैक्सीन- विज
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की ओर से कोविड समीक्षा के लिये बुलाई गई उच्च स्तरीय बैठक में सीएम ने बताया कि चंडीगढ़ के सलाहकार ने उनसे मोहाली में लॉकडाउन लगाने की अपील की थी. ताकि रामनवमी के दिन जमावड़े से बचने के लिये समूचे ट्राईसिटी में लॉकडाउन लगाया जा सके क्योंकि मोहाली इसका हिस्सा है.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में एक हफ्ते का लॉकडाउन, जानिए फरीदाबाद-गुरुग्राम समेत हरियाणा से दिल्ली कौन और कैसे जा सकता है
उन्होंने कहा कि इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. उन्होंने सभी जिलों के लोगों को कोविड मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनज़र राम नवमी के त्योहार के अवसर पर कार्यक्रम और बड़े जश्नों से बचने की अपील की.