चंडीगढ़: हरियाणा में लॉकडाउन को दो सप्ताह के लिए बढ़ा (Lockdown Extended in Haryana) दिया गया है. 'महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा' की अवधि 18 अक्टूबर 2021 की सुबह 5 बजे तक के लिए बढ़ाई गई है. हरियाणा सरकार ने रविवार को इसके आदेश जारी किए. मुख्य सचिव विजय वर्धन ने सभी जिला उपायुक्तों व हरियाणा पुलिस महानिदेशक को आदेश जारी कर दिए हैं.
हरियाणा में कोरोना से हालात (Haryana Corona Update) तो सुधर रहे हैं, लेकिन शनिवार को कोरोना के नए मरीज और एक्टिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. आज हरियाणा में 14 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही हरियाणा में एक्टिव मरीजों (Haryana Corona Active Case) की संख्या 111 हो गई है. शनिवार को हरियाणा के 6 जिलों से नए केस मिले हैं.
प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन भी प्रभावी ढंग से चल रही है. प्रदेश के लोगों को कुल करोड़ 2 करोड़ 33 लाख 45 हजार 348 कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. शनिवार को पहली डोज 95 हजार 33 लोगों को लगी है. वहीं दूसरी डोज 96 हजार 325 लोगों को लगी है. ऐसे में कहा जा सकता है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने में वैक्सीनेशन ने भी अहम भूमिका निभाई है.
ये भी पढ़ें- Haryana Corona Update: शनिवार को मिले 14 नए कोरोना मरीज, एक्टिव केस हुए 111