चंडीगढ़: यूटीसीए को मान्यता मिलने के बाद चंडीगढ़ की टीम अपना पहला रणजी मैच खेल रही है. सेक्टर-16 स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी मैच खेले जा रहे हैं. यह मैच अरुणाचल प्रदेश के साथ खेला जा रहा है. यह मैच चंडीगढ़ की टीम का पहला रणजी ट्रॉफी मैच है इसलिए यह मैच टीम के लिए बेहद खास है.
टीम के बल्लेबाज अर्सलान खान ने इस मैच को और ज्यादा खास बना दिया है. अपने डेब्यू मैच में अर्सलान खान ने अरुणाचल प्रदेश की टीम के खिलाफ शानदार दोहरा शतक जमाया है. अर्सलान खान ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत चंडीगढ़ को देश की ताकतवर टीमों की कतार में लाकर खड़ा कर दिया है. अर्सलान खान ने नाबाद 233 रन बनाए हैं.
ईटीवी से खास बातचीत में अर्सलान खान ने कहा कि उन्होंने सामान्य तरीके से बल्लेबाजी शुरू की थी. दूसरे छोर पर मनन वोहरा बैटिंग कर रहे थे और वह अच्छे शॉट लगा रहे थे तो इसलिए उन्होंने बड़े शॉट ना खेलकर सिंगल्स और डबल्स पर ही ध्यान रखा. इसी तरह वह क्रीज पर जमे रहे.
ये भी पढ़ेंः जानिए महाराजा सूरजमल का असल इतिहास, जिस वजह से पानीपत फिल्म पर मचा है बवाल
शाम तक उनकी सेंचुरी पूरी हो गई और दूसरे दिन पारी घोषित होने से पहले उन्होंने 233 रन बना लिए.उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाजों के सामने उन्होंने पहली बार बैटिंग की है इसलिए शुरुआत में उन्होंने उनकी गेंदबाजी को समझा और उसके बाद शॉट्स लगाने शुरू किए.
इस मैच में अर्सलान खान के दोहरे शतक के अलावा चंडीगढ़ टीम के कप्तान मनन वोहरा और बल्लेबाज शिवम ने भी शतक जमाए हैं जिनकी बदौलत चंडीगढ़ की टीम ने मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 2 विकेट खोकर 503 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की. बता दें कि अरुणाचल की टीम ने पहली पारी में 147 रन बनाए थे.
वहीं दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में अरुणाचल प्रदेश ने 164 रन पर छह विकेट खो दिए हैं और अभी भी अरुणाचल की टीम चंडीगढ़ से 192 रन पीछे है. चंडीगढ़ की कोशिश रहेगी कि वह तीसरे दिन अरुणाचल प्रदेश की टीम को जल्द ऑल आउट कर पारी के अंतर से मैच जीते.
ये भी पढ़ेंः सरस्वती नदी के अस्तित्व पर फिर मंडराया खतरा, ठंडे बस्ते में सरस्वती को बचाने की योजना