चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए आज उम्मीदवारों की तस्वीर साफ हो जाएगी. नामांकन वापस लेने का आज आखिरी दिन है. 3 बजे तक नामांकन वापस लिए जाएंगे. वहीं रूठों नेताओं को मनाने का भी आज आखिरी दिन है.
पार्टी के दिग्गज नेता बागी नेताओं के नामांकन वापस करवाने का पूरा प्रयास करेंगे. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि वे बागी विधायकों को मनाकर नामांकन वापसी का पूरा प्रयास करेंगे. वहीं कांग्रेस भी कह रही है कि पार्टी की विचारधारा में विश्वास रखने वाले नेता कहीं नहीं जाएंगे.
इनेलो ने अंबाला में पूर्व कांग्रेस नेता चौधरी निर्मल सिंह को समर्थन देने का फैसला लिया है. आज इनेलो-अकाली दल के प्रत्याशी ओंकार सिंह अपना नामांकन वापस लेंगे. ओंकार सिंह ने कहा कि वो इनेलो और अकाली दल के कर्मठ कार्यकर्ता हैं. वे अकाली और इनेलो के आदेश पर ही चुनाव में उतरे थे और आज हाईकमान के आदेश पर ही अपना नामांकन वापस लेंगे.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस के लिए खड़ी हुई एक और मुश्किल, एसी चौधरी के घर समर्थन मांगने पहुंचे कृष्णपाल गुर्जर
कुल 1846 प्रत्याशियों ने किए नामांकन
आपको बता दें कि 4 अक्टूबर को नामांकन करने की आखिरी तारीख थी. हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए पांच दिन चली नामांकन प्रक्रिया में कुल 1846 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरे गए. इस बार प्रत्याशियों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है. पिछले विधानसभा चुनाव में 1351 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे, जिनमें 1235 पुरुष और 116 महिला उम्मीदवार थे.
ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में पीएम मोदी की एंट्री: जानें रैलियों का पूरा कार्यक्रम
आपको बता दें कि हरियणा विधानसभा में 90 सीटें है. वर्तमान में बीजेपी की सरकार है. वहीं विधानसभा के लिए मतदान 21 अक्तूबर को होगा और मतगणना 24 अक्तूबर को होगी.