चंडीगढ़: कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के खिलाफ कर्नाटक के शिवमोगा में एफआईआर दर्ज होने के बाद कांग्रेस पार्टी गुस्से में है. जिसके बाद हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा कुमारी सैलजा ने बीजेपी पर ओछी मानसिकता अपनाने का आरोप लगाया है.
कांग्रेस जनता की अदालत में जाएगी- सैलजा
कुमारी सैलजा ने सोनिया गांधी को त्याग की मूर्ति बताया है. सैलजा ने कहा कि कांग्रेस और उनके नेता लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों की जो मदद कर रहे हैं. उससे बीजेपी बौखला गई है. इसलिए बीजेपी के नेता इस तरह का काम कर रहे हैं. जिसके बाद कांग्रेस पार्टी जनता की अदालत में जाएगी.
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ कर्नाटक के शिवमोगा में एफआईआर दर्ज की गई थी. यह एफआईआर कांग्रेस पार्टी के ट्विटर हैंडल से पीएम केयर्स पर की गई टिप्पणी के खिलाफ दर्ज की गई है.
इस मामले पर एफआईआर दर्ज करवाने वाले एडवोकेट केवी प्रवीण कुमार ने कहा है कि सोनिया गांधी ने पीएम केयर्स फंड को धोखाधड़ी कहा. उन्होंने अपने ट्विटर पर कहा कि इसका इस्तेमाल जनता के लिए नहीं किया जा रहा है और पीएम इस फंड का इस्तेमाल कर विदेश यात्राओं पर जा रहे हैं. यह सरकार के खिलाफ अफवाहें हैं और इसलिए शिकायत दर्ज कराई गई है.
कांग्रेस ने पीएम केयर्स को लेकर किए थे ट्वीट
दरअसल, बीते 11 मई को कांग्रेस ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक के बाद एक कई ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा था. कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए कहा था कि पीएम केयर्स फंड के बारे में सरकार स्पष्ट नहीं कर पा रही है कि वह एकत्रित चंदे की राशि को किन योजनाओं के माध्यम से उपयोग में लाएगी. पीएम केयर्स फंड में पारदर्शिता के साथ-साथ स्पष्टता का अभाव है.
ट्वीट में कहा गया था कि पीएम केयर्स नाम से ही स्पष्ट हो रहा है कि यह फंड जनता की नहीं, प्रधानमंत्री की केयर के लिए बनाया गया है. अगर भाजपा सरकार में जनता की केयर करने की इच्छाशक्ति होती तो सड़कों पर प्रवासी मजदूरों के लंबे काफिले ना होते.
ये भी पढ़ें- प्रदेशवासियों की मदद के लिए कर्ज ले सरकार, हम साथ हैं: भूपेंद्र सिंह हुड्डा