ETV Bharat / city

कुमारी सैलजा और अभय चौटाला ने बालश्रम के खिलाफ आवाज बुलंद करने की अपील की - Abhay Chautala Tweet Child Labor Day

विश्व बालश्रम निषेध दिवस के अवसर पर हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा और INLD नेता अभय सिंह चौटला ने ट्वीट कर लोगों से बालश्रम के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने की अपील की.

Kumari Selja and Abhay Chautala tweeted on World Children Day
विश्व बालश्रम निषेध दिवस पर कुमारी सैलजा और अभय चौटाला की अपील
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 12:05 PM IST

Updated : Jun 12, 2020, 5:05 PM IST

चंडीगढ़: बच्चे देश और दुनिया का भविष्य हैं. लेकिन स्कूल जाने और खेलने कूदने की उम्र में बहुत से बच्चे दो वक्त की रोटी के लिए काम करने को मजबूर हैं. इसी वजह से हर साल 12 जून को विश्व बालश्रम निषेध दिवस मनाया जाता है. वहीं बालश्रम निषेध दिवस के मौके पर नेताओं ने ट्वीट कर बालश्रम के खिलाफ लोगों से अपनी आवाज बुलंद करने की अपील की है.

बालश्रम के खिलाफ आवाज बुलंद करें- सैलजा

विश्व बालश्रम निषेध दिवस के मौके पर हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने ट्वीट कर लिखा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं, हमारा कर्तव्य है कि उन्हें बेहतर आज दें ताकि सुनहरे कल का निर्माण हो सके, आज World Day Against Child Labour के अवसर पर जब इस महामारी में बालश्रम बढ़ने की आशंका है, आइए संकल्प लें कि हम सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए बालश्रम के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद करेंगे.

  • बच्चे देश का भविष्य होते हैं,हमारा कर्तव्य है कि उन्हें बेहतर आज दें ताकि सुनहरे कल का निर्माण हो सके।आज#WorldDayAgainstChildLabour के अवसर पर जब इस महामारी में बालश्रम बढ़ने की आशंका है,आइए संकल्प लें कि हम सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए बालश्रम के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद करेंगे। pic.twitter.com/PCmLXNLrAI

    — Kumari Selja (@kumari_selja) June 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आइये मिलकर बालश्रम रोकने का संकल्प लें- अभय चौटाला

INLD नेता अभय सिंह चौटाला ने बाल श्रम के खिलाफ ट्वीट करते हुए लिखा कि देश का भविष्य, देश के बच्चों के हाथों में होता है, आइए इस विश्व बालश्रम निषेध दिवस पर हम सब मिलकर बालश्रम रोकने का संकल्प लें, व बालश्रम पर पूर्णतया रोक लगाने का काम करें.

  • देश का भविष्य, देश के बच्चों के हाथों में होता है। आइए इस विश्व बालश्रम निषेध दिवस पर हम सब मिलकर #बालश्रम रोकने का संकल्प लें व बालश्रम पर पूर्णतया रोक लगाने का काम करें ||#WorldDayAgainstChildLabour pic.twitter.com/EvZuMZecQG

    — Abhay Singh Chautala (@AbhaySChautala) June 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़िए: हरियाणा सरकार ने 6 नए साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन बनाने को दी मंजूरी

12 जून को बाल श्रम की समस्या के खिलाफ विश्व बालश्रम निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है, ताकि लोगों को इसके खिलाफ जागरूक किया जा सके, आज बच्चों के हाथ से किताब छीनकर जबरन उन्हें श्रम में धकेला जा रहा है. इसी के खिलाफ 12 जून को विश्व बालश्रम निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है. ताकि बालश्रम को रोका जा सके.

चंडीगढ़: बच्चे देश और दुनिया का भविष्य हैं. लेकिन स्कूल जाने और खेलने कूदने की उम्र में बहुत से बच्चे दो वक्त की रोटी के लिए काम करने को मजबूर हैं. इसी वजह से हर साल 12 जून को विश्व बालश्रम निषेध दिवस मनाया जाता है. वहीं बालश्रम निषेध दिवस के मौके पर नेताओं ने ट्वीट कर बालश्रम के खिलाफ लोगों से अपनी आवाज बुलंद करने की अपील की है.

बालश्रम के खिलाफ आवाज बुलंद करें- सैलजा

विश्व बालश्रम निषेध दिवस के मौके पर हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने ट्वीट कर लिखा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं, हमारा कर्तव्य है कि उन्हें बेहतर आज दें ताकि सुनहरे कल का निर्माण हो सके, आज World Day Against Child Labour के अवसर पर जब इस महामारी में बालश्रम बढ़ने की आशंका है, आइए संकल्प लें कि हम सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए बालश्रम के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद करेंगे.

  • बच्चे देश का भविष्य होते हैं,हमारा कर्तव्य है कि उन्हें बेहतर आज दें ताकि सुनहरे कल का निर्माण हो सके।आज#WorldDayAgainstChildLabour के अवसर पर जब इस महामारी में बालश्रम बढ़ने की आशंका है,आइए संकल्प लें कि हम सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए बालश्रम के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद करेंगे। pic.twitter.com/PCmLXNLrAI

    — Kumari Selja (@kumari_selja) June 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आइये मिलकर बालश्रम रोकने का संकल्प लें- अभय चौटाला

INLD नेता अभय सिंह चौटाला ने बाल श्रम के खिलाफ ट्वीट करते हुए लिखा कि देश का भविष्य, देश के बच्चों के हाथों में होता है, आइए इस विश्व बालश्रम निषेध दिवस पर हम सब मिलकर बालश्रम रोकने का संकल्प लें, व बालश्रम पर पूर्णतया रोक लगाने का काम करें.

  • देश का भविष्य, देश के बच्चों के हाथों में होता है। आइए इस विश्व बालश्रम निषेध दिवस पर हम सब मिलकर #बालश्रम रोकने का संकल्प लें व बालश्रम पर पूर्णतया रोक लगाने का काम करें ||#WorldDayAgainstChildLabour pic.twitter.com/EvZuMZecQG

    — Abhay Singh Chautala (@AbhaySChautala) June 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़िए: हरियाणा सरकार ने 6 नए साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन बनाने को दी मंजूरी

12 जून को बाल श्रम की समस्या के खिलाफ विश्व बालश्रम निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है, ताकि लोगों को इसके खिलाफ जागरूक किया जा सके, आज बच्चों के हाथ से किताब छीनकर जबरन उन्हें श्रम में धकेला जा रहा है. इसी के खिलाफ 12 जून को विश्व बालश्रम निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है. ताकि बालश्रम को रोका जा सके.

Last Updated : Jun 12, 2020, 5:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.