दिल्ली/चंडीगढ़: कांग्रेस की सीनियर लीडर किरण चौधरी ने बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि पर्यावरण को लेकर सरकार कोई ठोस कदम उठाने की बजाय लीपा-पोती कर रही है. इस दौरान किरण चौधरी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद सरकार सोई हुई मुद्रा से जागती है.
'किसानों को प्रताड़ित कर रही सरकार'
पराली जलाने को लेकर किरण चौधरी ने कहा कि आंकड़ों के अनुसार, पराली जलाने से 15 प्रतिशत से ज्यादा पॉल्यूशन नहीं होता. सरकार समाधान निकालने की बजाय किसानों को प्रताड़ित कर रही है.
'सदन में किसी मुद्दे पर बोलने नहीं देती सरकार'
हरियाणा विधानसभा सत्र को लेकर उन्होंने कहा कि जब मैंने कॉलिंग एटेंशन लाना चाहा तो सदन में चर्चा ही नहीं करने दी गई. आखिर सरकार विपक्ष को सदन में किसी मुद्दे पर बोलने क्यों नहीं देती.
पराली का मुद्दा सदन में उठा
वहीं उन्होंने कहा कि किसान को पराली का 100 रुपए प्रति एकड़ देने की जो बात हमने सदन में तीन दिन पहले कही थी. वही आदेश सुप्रीम कोर्ट ने भी दिया है.
सुप्रीम कोर्ट ने पराली को लेकर दिए आदेश
सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि किसानों को पराली के निस्तारण के लिए 100 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से इंसेन्टिव या प्रोत्साहन राशि का भुगतान सरकार की ओर से किया जाए. पराली के निस्तारण के लिए यह भुगतान तीन राज्यों के किसानों को किया जाएगा. इस आदेश के तहत पंजाब, हरियाणा और यूपी तीन राज्यों के किसान आएंगे. ये फैसला छोटे और सीमांत किसानों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
ये भी पढ़ें: पराली जलाने पर FIR, मंडी में इंतजार करते-करते किसान का धान भीगा, कौन जिम्मेदार ?