चंडीगढ़: हरियाणा में नगर निकाय चुनाव (haryana urban body election) के 18 नगर परिषद और 28 नगर पालिका के लिए बुधवार को नतीजे घोषित हुए. 18 नगर परिषद में बीजेपी ने 10 चैयरमैन की सीट जीती. जबकि बीजेपी के साथ गठबंधन सरकार चला रही जेजेपी ने एक अध्यक्ष पद पर कब्जा किया. वहीं 6 निर्दलीय और एक इनेलो समर्थित अध्यक्ष जीतने में सफल हुआ. वहीं 28 नगर पालिका के अध्यक्ष पदों में 13 निर्दलीय, 12 बीजेपी, दो जेजेपी और एक आम आदमी पार्टी के खाते में गया. यानि कुल मिलाकर सभी अध्यक्ष पदों को मिलाया जाए तो 46 में से बीजेपी और जेजेपी 25 अध्यक्ष पदों पर परचम लहराने में कामयाब हुई. जबकि 19 पर निर्दलीय उम्मीदवारों का कब्जा हुआ. आम आदमी पार्टी ने एक जीत के साथ अपना खाता खोला तो इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) के खाते में एक अध्यक्ष पद गया.
निकाय चुनाव को लेकर हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि यह परिणाम बीजेपी की बहुत बड़ी सफलता हैं. उन्होंने कहा कि हम 50 फीसदी सीटों पर जीत दर्ज करने की उम्मीद कर रहे थे और ये सच साबित हुई. जहां तक विपक्षी दलों की बात है तो वे चुनाव मैदान पहले ही छोड़ चुके थे. वे चुनाव सिंबल पर भी नहीं लड़े. हालांकि वे अब बयान देंगे कि जो निर्दलीय प्रत्याशी जीते हैं वे सभी उनकी पार्टी से संबंधित है.
बीजेपी के पक्ष में आए नतीजों की क्या वजह रही- इस सवाल के जवाब में कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि सरकार ने जिस निष्ठा के साथ काम किया और सभी वर्गों के विकास के लिए काम किया यह उसी का नतीजा है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण हर जगह काम किया. जिसकी वजह से प्रदेश का हर वर्ग सरकार के कार्यों से संतुष्ट है. लोगों को पता है कि यह सरकार ही उन्हें विकास की राह पर ले जा सकती है.
इन चुनावों में जेजेपी के प्रदर्शन को लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा कि जेजेी बहुत कम सीटों पर चुनाव लड़ रही थी. जिनमें से 3 सीटों पर जीतने में कामयाब हुई. इस स्थिति में उनके नतीजे निराशाजनक नहीं हैं. इनेलो और आम आदमी पार्टी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इनेलो का शहर में पहले ही कोई बहुत बड़ा आधार नहीं रहा है. आम आदमी पार्टी की बात है उनकी भी कोई बहुत बड़ा परफॉर्मेंस इन चुनावों में नहीं रहा. हालांकि आम आदमी पार्टी ने जीतकर खाता खोल लिया है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में निकाय चुनाव के नतीजे घोषित, जानें कौन कहां से बना चेयरमैन