चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव पहली बार उतरी जननायक जनता पार्टी को बड़ी कामयाबी मिली है. पार्टी ने चुनाव में 10 सीटों पर कब्जा किया है और बीजेपी से गठबंधन कर सरकार में शामिल हो रही है. इस गठबंधन से जेजेपी के खाते में उप मुख्यमंत्री का पद आया है.
दुष्यंत लेंगे उप मुख्यमंत्री की शपथ
दिवाली वाले दिन दुष्यन्त चौटाला उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस कामयाबी से जेजेपी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. जेजेपी के चंड़ीगढ़ स्थित कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों पर जमकर नाच कर अपनी खुशी की इजहार किया है.
गौरतलब है कि जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने आज राज्यपाल से मुलाकात की और अपने विधायकों का बीजेपी के लिए समर्थन पत्र सौंपा. वहीं शनिवार को बीजेपी और जेजेपी की संयुक्त बैठक भी होगी जिसमें समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायक भी मौजूद रहेंगे.
जेजेपी से होगा उप मुख्यमंत्री
बीजेपी ने शुक्रवार को जेजेपी के साथ गठबंधन कर लिया जिसने 90 सदस्यीय विधानसभा में 10 सीटें जीती हैं. उप मुख्यमंत्री जेजेपी से होगा. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला के साथ नई दिल्ली में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुख्यमंत्री बीजेपी से और उपमुख्यमंत्री क्षेत्रीय दल जेजेपी से होगा.
कल दोपहर 2.15 बजे होगा शपथ ग्रहण
नई सरकार बनाने के लिए शनिवार को दोपहर 2 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा. जिसके लिए चंडीगढ़ विधानभवन में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- BJP से गठबंधन करने पर तेज बहादुर ने छोड़ी JJP, बोले- गद्दार हैं दुष्यंत चौटाला