चंडीगढ़ः प्रदेश में चुनावी घमासान पूरे शबाब पर है, ऐसे में तमाम पार्टियां अपनी रणनीति बनाने में जुटी हैं. जननायक जनता पार्टी पहला विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है. लोकसभा चुनाव में उसे बहुत ज्यादा सफलता हासिल नहीं हुई थी, लेकिन इस बार जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला को लगता है कि उनकी पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी.
29 सितंबर को आएगी दूसरी लिस्ट
उम्मीदवारों के ऐलान के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उनकी पार्टी की दूसरी और बड़ी लिस्ट पहले नवरात्रे यानि 29 सितंबर को आएगी. उन्होंने कहा कि हमने प्रदेश में सबसे पहले उम्मीदवारों के ऐलान का सिलसिला शुरू किया था. जल्द ही हम एक और बड़ी लिस्ट जनता के सामने रखेंगे.
दो सीटों पर चुनाव लड़ेंगे दुष्यंत ?
जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने दो सीटों से चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि मैंने अपनी मंशा पार्टी के सीनियर नेताओं को बता दी है. वो जो फैसला करेंगे वो मैं मानने को तैयार हूं.
बीजेपी के 75 पार के नारे पर ये बोले दुष्यंत
भारतीय जनता पार्टी के75 पार के नारे के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बीजेपी को हरियाणा से बाहर करना हरियाणा की जनता का उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने हरियाणा को जलाया, लूटा और प्रदेश की जातिगत भावनाओं को आहत किया. आज प्रदेश में अपराध बिहार से ज्यादा बढ़ गया है. इसीलिए जरूरत है कि प्रदेश बदलाव लेकर आए और जो लोग 75 पार की बात कर रहे हैं, उन्हें इसका जवाब दे.
ये भी पढ़ें- 'हरियाणा का चक्रव्यूह' में थानेसर से बीजेपी विधायक सुभाष सुधा से खास बातचीत
अकाली दल से गठबंधन पर क्या बोले दुष्यंत ?
अकाली दल से गठबंधन के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मेरे पास अभी कोई संदेश उनकी तरफ से नहीं आया है, लेकिन अगर आएगा तो हम इसको लेकर बहुत पॉजिटिव हैं. अकाली दल के साथ हमारे पारिवारिक संबंध हैं और अगर बुजुर्गों का आशीर्वाद हमें मिलेगा तो हमारी ताकत बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें- करनाल विधानसभा क्षेत्र: महिलाओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए सरकार
जेजेपी का सबसे बड़ा विरोधी कौन ?
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज के दिन सरकार में बैठे लोगों को सरकार से बाहर करना हमारा उद्देश्य है. कांग्रेस के हालात पर तो जितनी चर्चा की जाए उतनी कम है. उनकी कमेटियों के आधे सदस्य तो मीटिंगों में ही नहीं जा रहे हैं. ये साबित करता है कि कांग्रेस में जो फूट थी, वो अब बढ़ गई है.