शिमला/ चंडीगढ़: राजधानी शिमला में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के आठवें संस्करण का शुभारंभ शुक्रवार को हो (International Film Festival in Shimla) गया. फिल्म फेस्टिवल का आयोजन ऐतिहासिक गेयटी थिएटर (Gaiety Theater in Shimla ) में हो रहा है. 2 दिन तक चलने वाले फिल्म फेस्टिवल का समापन यानि आज शनिवार को (Film Festival started at Gaiety Theater) होगा.
17 देशों की फिल्में शामिल: फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा के वीएस कुंडू ने किया. इस फिल्म फेस्टिवल में 17 देशों की फिल्में दिखाई जा रही हैं. जिनमें कनाडा, अमेरिका, लेबनान, स्पेन, ईरान, ताइवान, ब्राजील, आस्ट्रेलिया, बेल्जियम, डेनमार्क, रूस व अन्य देशों की फीचर और शार्ट फिल्मों को शामिल किया गया है.
81 फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग: इस अवसर पर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ शिमला (Shimla International Film Festival) के निदेशक पुष्प राज ठाकुर ने कहा कि इस फेस्टिवल में कुल 81 फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी. जिसमें 27 फिल्में अंतरराष्ट्रीय, 34 भारतीय, 4 हिमाचल और भारत सरकार की ओर से राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित 15 फिल्में दिखाई जा रही हैं.
ये फिल्में शामिल: इनमें विजय गिरी बाबा की ओर से निर्देशित गुजराती फीचर फिल्म 21 एमयू टिफिन, शंकर कुमार की हिंदी फीचर फिल्म अल्फा बीटा गामा, सागर पुराणिक ने कन्नड़ फिल्म डोलू, आकृति सिंह की निर्देशित हिंदी फीचर फिल्म एट डाउन तूफान मेल. विवेक राजेंद्र दुबे की निर्देशित मराठी फिल्म फ्यूनरल, रेवंत कुमार कुरुकुंडा की निर्देशित तेलुगु फिल्म नाट्यम, गणेश हेगड़े की निर्देशित कन्नड़ फिल्म नीली हक्की, चेतन भाकुनी निर्देशित हिंदी डॉक्यूमेंट्री जुगलबंदी, सोहिल वैद्य निर्देशित मराठी डॉक्यूमेंट्री मर मर ऑफ द जंगल (shimla film festival), मणिपुरी निर्देशक हाउ बम पवन कुमार की डॉक्यूमेंट्री पबंग श्याम, राहुल रावत की गढ़वाली फिल्म सनपट, लिपिका सिंह देराय निर्देशित डॉक्यूमेंट्री बैकस्टेज, अनंत महादेवन निर्देशित डॉक्यूमेंट्री नाकर, प्राची बरजानिया की गुजराती क्यूमैंट द स्पेल ऑफ पर्पल, किशोर कलिता की असमिया डॉक्यूमेंट्री वीरांगना शामिल हैं.
पहले दिन दिखाई 31 फिल्में: वहीं, हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव वीएस कुंडू ने कहा कि सिनेमा विभिन्न भाषाओं, समाजों और राष्ट्रों के बीच की खाई को पाटता है. यह दर्शकों को अंतर्दृष्टि देता है और दुनिया भर के विभिन्न लोगों के बारे में जानकारी देती हैं. इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल दर्शकों को सर्वश्रेष्ठ सिनेमा देखने के लिए एक मंच प्रदान करने में मदद करता है. आपको बता दें कि फेस्टिवल के पहले दिन 31 फिल्मों का प्रदर्शन किया गया.
50 फिल्म निर्देशक शामिल: इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ शिमला में देश और विदेश के लगभग 50 फिल्म निर्देशक शामिल हुए हैं. जो गेयटी थिएटर में दर्शकों के साथ बातचीत करेंगे. भारत के राष्ट्रीय फिल्म अभिलेखागार पुणे द्वारा शिमला के अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में एक फिल्म प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया, जिसमें भारत के सिनेमा के इतिहास और विकास को दर्शाया गया.
ये भी पढ़ें: Anupam Kher in Himachal शिमला पहुंचे अभिनेता अनुपम खेर, मां को दिया सरप्राइज, देखें भावुक कर देने वाला वीडियो