चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी की छात्र इकाई इनसो कोरोना वायरस से पीड़ितों के राहत के लिए आगे आई है. इनसो ने राहत कोष के लिए 2.5 लाख रुपये का योगदान दिया. इसकी जानकारी इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने ट्वीट कर दी.
साथ ही दिग्विजय चौटाला ने सरकार को भरोसा दिलाया कि कोरोना से लड़ाई लड़ने में इनसो पूरी तरह सरकार के साथ है. उन्होंने कहा कि इनसो की टीम हरसंभव मदद के लिए तैयार है. वहीं, उन्होंने इस प्रयास के लिए सभी छात्रों का आभार भी जताया.
-
इनसो द्वारा कोरोना रिलीफ फण्ड के लिए 250000 रुपए देने का फैसला लिया गया है। मैं सभी स्टूडेंट्स का इस प्रयास के लिए धन्यवाद करता हूँ। आगे भी यह प्रयास जारी रहेगा। आदरणीय @mlkhattar जी @Dchautala व @anilvijminister जी को हम हर सम्भव मदद देंगे।
— Digvijay Chautala (@DVJChautala) March 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">इनसो द्वारा कोरोना रिलीफ फण्ड के लिए 250000 रुपए देने का फैसला लिया गया है। मैं सभी स्टूडेंट्स का इस प्रयास के लिए धन्यवाद करता हूँ। आगे भी यह प्रयास जारी रहेगा। आदरणीय @mlkhattar जी @Dchautala व @anilvijminister जी को हम हर सम्भव मदद देंगे।
— Digvijay Chautala (@DVJChautala) March 23, 2020इनसो द्वारा कोरोना रिलीफ फण्ड के लिए 250000 रुपए देने का फैसला लिया गया है। मैं सभी स्टूडेंट्स का इस प्रयास के लिए धन्यवाद करता हूँ। आगे भी यह प्रयास जारी रहेगा। आदरणीय @mlkhattar जी @Dchautala व @anilvijminister जी को हम हर सम्भव मदद देंगे।
— Digvijay Chautala (@DVJChautala) March 23, 2020
इससे पहले प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत ने कोरोना पीड़ितों के राहत के लिए अपनी एक महीने की सैलरी देने की पहल की थी. इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने covid 19 के लिए बनाए गए राहत कोष में लिए ढाई लाख की मदद देने की घोषणा की है.
आपको बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को राज्य में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए ‘हरियाणा कोविड रिलीफ फंड’ के स्थापना की घोषणा की. जिसमें समाज के लोग अपना योगदान दे सकते हैं. इसके साथ ही सीएम ने ‘हरियाणा कोविड रिलीफ फंड’ के लिए अपनी व्यक्तिगत बचत से 5 लाख रुपये के प्रारंभिक योगदान की घोषणा भी की.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में लॉकडाउन को सख्ती से लागू किया जाएगा- गृह मंत्री अनिल विज