चंडीगढ़: राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन का दौर खत्म हो चुका है. हरियाणा में नामांकन के आखिरी दिन राज्यसभा चुनाव रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया. बीजेपी और कांग्रेस ने सिर्फ एक-एक उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारा था. यहां तक तो सब ठीक था. लेकिन आखिरी दिन पूर्व मंत्री विनोद शर्मा के बेटे कार्तिकेय शर्मा ने नामांकन करके सबको चौंका दिया. कार्तिकेय शर्मा के मैदान में आने से कांग्रेस के अजय माकन की राह मुश्किल हो गई है.
राज्यसभा चुनाव को लेकर निर्दलीय विधायकों के समर्थन पर सस्पेंस बरकरार है. इसी बीच महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने राज्यसभा चुनाव में समर्थन को लेकर बयान दिया. कुंडू ने कहा कि राज्यसभा चुनाव के लिए किसी भी उम्मीदवार को समर्थन दिए जाने पर अभी उन्होंने फैसला नहीं किया है. उन्होंने कहा कि किसको समर्थन करना है इस पर विचार करने का अभी बहुत समय है.
इस दौरान अपने चिर परिचित अंदाज में कुंडू ने BJP और JJP गठबंधन पर एक बार फिर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सारा प्रदेश जनता है कि गठबंधन के सहयोगियों ने लूट मचा रखी है. लोगों की खून पसीने की कमाई का पैसा खाने वाली गठबंधन सरकार का पाप का घड़ा भर चुका है. रोहतक से बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा पर बोलते हुए कुंडू ने कहा कि जो सबूत सरकार के खिलाफ मैने 2 साल पहले दिया था वही आरोप आज खुद भाजपा के सांसद अरविंद शर्मा भी सरकार पर लगा रहे हैं.
बीजेपी ने पूर्व मंत्री कृष्ण लाल पंवार (Krishan Lal Panwar) को और कांग्रेस ने अजय माकन (Ajay Makan) को अपना उम्मीदवार बनाया है. इन दोनों ने भी आखिरी दिन नामांकन भरा. एक दिन पहले तक एक सीट बीजेपी और दूसरी कांग्रेस के पास जाती दिख रही थी लेकिन आखिरी दिन एक और नामांकन ने राज्यसभा चुनाव को दिलचस्प बना दिया है. ऐसे हरियाणा के हर विधायक का मत अहम हो गया है. बीजेपी के साथ 6 निर्दलीयों का समर्थन है. इस बीच महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू का बयान आया है.
हरियाणा में राज्यसभा की दो सीटें खाली हो रही हैं. इसलिए तीसरे उम्मीदवार के नामांकन से तय हो गया है कि वोटिंग होगी. सबसे ज्यादा मुश्किल कांग्रेस के उम्मीदवार अजय माकन के लिए हो गई है. कांग्रेस के पास 31 विधायक तो हैं लेकिन इनमें से कई नाराज हैं. 2016 की तरह इस बार भी अगर कुछ वोट कैंसिल हुए तो निर्दलीय उम्मीदवार की जीत पक्की है. क्योंकि बीजेपी-जेजेपी और निर्दलीय समेत 27 विधायकों का समर्थन पहले से कार्तिकेय शर्मा के साथ माना जा रहा है.