ETV Bharat / city

शहरी निकायों में काम के निपटारे के लिए तैनात होंगे एचसीएस अफसर- अनिल विज - अनिल विज राम मंदिर भूमि पूजन

शहरी निकाय और गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि शहरी निकायों में काम के निपटारे के लिए एचसीएस अफसर तैनात किए जाएंगे.

Home Minister Anil vij reaction on Urban bodies pending work
Home Minister Anil vij reaction on Urban bodies pending work
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 9:10 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में शहरी स्थानीय निकायों के कार्यों के शीघ्र निपटान के लिए प्रत्येक जिले में एचसीएस अधिकारी तैनात किए जाएंगे. शहरी निकाय और गृह मंत्री अनिल विज ने गुरुवार को यहां कहा कि जिलों में उपायुक्तों की व्यस्तता के कारण निकायों के कार्य प्रभावित होते हैं. इन अधिकारियों की नियुक्ति से ऐसे सभी कार्यों को जल्द निपटाया जाएगा. इससे लोगों की शिकायतों के निवारण में भी सहायता मिलेगी.

'शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन होगा'

गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा जारी की गई शिक्षा नीति नई पीढ़ी के उत्थान के लिए मील का पत्थर साबित होगी. देश में करीब 35 वर्षों के बाद बनाई गई इस नीति से शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन होगा, क्योंकि किसी भी देश का उत्थान उसकी शिक्षा पर निर्भर करता है.

विज ने कहा कि इस शिक्षा नीति से न केवल ड्रॉपआउट बच्चों में कमी आएगी, बल्कि उनके द्वारा प्राप्त की गई शिक्षा को भी मान्यता मिलेगी. इसके साथ ही 5वीं कक्षा तक के बच्चों को स्थानीय भाषाओं में शिक्षा प्रदान करना भी एक बड़ा निर्णय है, इससे देश की दिशा और दशा दोनों में सकारात्मक बदलाव आएगा.

मैं 19 दिन तक जेल में रहा- विज

विज ने कहा कि श्रीराम जन्म भूमि पर मन्दिर निर्माण के लिए अयोध्या में 5 अगस्त को किया जा रहा भूमि पूजन एक ऐतिहासिक कार्य होगा, जिसको हिन्दुस्तान की जनता हमेशा याद रखेगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए देश की जनता ने सदियों से न केवल संघर्ष किया बल्कि शारीरिक एवं मानसिक पीड़ा भी झेली है. वे स्वयं भी 19 दिनों तक जेल में रहे हैं. इसलिए जनता इस दिन को दिवाली की तरह दीप प्रज्ज्वलित कर मनाएगी.

राहुल पर निशाना साधा

गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के राहुल गांधी ने अपने बयानों से हमेशा देश की जनता को निरुत्साहित किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कभी देश की खुशी में न तो शामिल होते हैं और न ही दूसरों को खुश देखना चाहते हैं. वे देश की जनता में राफेल पर भ्रांतियां पैदा कर अपनी कुत्सित मंशा को दर्शाते रहते हैं. राफेल दुनिया के आधुनिकतम लड़ाकू विमानों में से एक है, जिस पर प्रत्येक भारतीय को नाज है.

ये भी पढ़ें- विपक्ष को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का जवाब, 'घोटाला करने वालों को नहीं बख्शेगी सरकार

चंडीगढ़: हरियाणा में शहरी स्थानीय निकायों के कार्यों के शीघ्र निपटान के लिए प्रत्येक जिले में एचसीएस अधिकारी तैनात किए जाएंगे. शहरी निकाय और गृह मंत्री अनिल विज ने गुरुवार को यहां कहा कि जिलों में उपायुक्तों की व्यस्तता के कारण निकायों के कार्य प्रभावित होते हैं. इन अधिकारियों की नियुक्ति से ऐसे सभी कार्यों को जल्द निपटाया जाएगा. इससे लोगों की शिकायतों के निवारण में भी सहायता मिलेगी.

'शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन होगा'

गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा जारी की गई शिक्षा नीति नई पीढ़ी के उत्थान के लिए मील का पत्थर साबित होगी. देश में करीब 35 वर्षों के बाद बनाई गई इस नीति से शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन होगा, क्योंकि किसी भी देश का उत्थान उसकी शिक्षा पर निर्भर करता है.

विज ने कहा कि इस शिक्षा नीति से न केवल ड्रॉपआउट बच्चों में कमी आएगी, बल्कि उनके द्वारा प्राप्त की गई शिक्षा को भी मान्यता मिलेगी. इसके साथ ही 5वीं कक्षा तक के बच्चों को स्थानीय भाषाओं में शिक्षा प्रदान करना भी एक बड़ा निर्णय है, इससे देश की दिशा और दशा दोनों में सकारात्मक बदलाव आएगा.

मैं 19 दिन तक जेल में रहा- विज

विज ने कहा कि श्रीराम जन्म भूमि पर मन्दिर निर्माण के लिए अयोध्या में 5 अगस्त को किया जा रहा भूमि पूजन एक ऐतिहासिक कार्य होगा, जिसको हिन्दुस्तान की जनता हमेशा याद रखेगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए देश की जनता ने सदियों से न केवल संघर्ष किया बल्कि शारीरिक एवं मानसिक पीड़ा भी झेली है. वे स्वयं भी 19 दिनों तक जेल में रहे हैं. इसलिए जनता इस दिन को दिवाली की तरह दीप प्रज्ज्वलित कर मनाएगी.

राहुल पर निशाना साधा

गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के राहुल गांधी ने अपने बयानों से हमेशा देश की जनता को निरुत्साहित किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कभी देश की खुशी में न तो शामिल होते हैं और न ही दूसरों को खुश देखना चाहते हैं. वे देश की जनता में राफेल पर भ्रांतियां पैदा कर अपनी कुत्सित मंशा को दर्शाते रहते हैं. राफेल दुनिया के आधुनिकतम लड़ाकू विमानों में से एक है, जिस पर प्रत्येक भारतीय को नाज है.

ये भी पढ़ें- विपक्ष को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का जवाब, 'घोटाला करने वालों को नहीं बख्शेगी सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.