ETV Bharat / city

चंडीगढ़: वकीलों की हड़ताल 14वें दिन भी जारी, मीडियाकर्मियों के साथ की गई बदसलूकी - हरियाणा एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यून

हरियाणा एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल को वापस लेने की मांग को लेकर हाईकोर्ट के वकीलों की तरफ से की जा रही इस हड़ताल के बीच वकीलों का गुस्सा भी बढ़ता नजर आने लगा है.

वकीलों ने की मीडिया कर्मियों के साथ बदसलूकी
author img

By

Published : Aug 8, 2019, 11:15 PM IST

चंडीगढ़: पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में वकीलों की हड़ताल 14वें दिन भी जारी है. हरियाणा एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल को वापस लेने की मांग को लेकर हाई कोर्ट के वकीलों की तरफ से की जा रही इस हड़ताल के बीच वकीलों का गुस्सा भी बढ़ता नजर आने लगा है.

वकीलों ने की मीडिया कर्मियों के साथ बदसलूकी

दरअसल हरियाणा सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि ट्रिब्यूनल का फैसला वापस नहीं लिया जा सकता. दूसरी तरफ वकीलों की तरफ से हड़ताल के बीच हाईकोर्ट के सभी गेट पर धरना दिया गया और आम लोगों को हाईकोर्ट में जाने से रोका गया.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: मेघालय की रहने वाली नाबालिग से कथित गैंगरेप, आरोपियों की तलाश में पुलिस

बुधवार को आम लोगों ने वकीलों की तरफ से हाईकोर्ट में ना जाने देने का जमकर विरोध किया था. ऐसा ही मामला वीरवार को भी सामने आया जब एक बुजुर्ग महिला ने हाईकोर्ट में जाने देने की गुजारिश की. उसके बाद भी वकीलों ने जब महिला को नहीं जाने दिया तो वृद्ध महिला ने इस पर नाराजगी जाहिर की.

हाई कोर्ट के वकीलों ने इस बीच इस पूरे घटनाक्रम को कवर कर रहे मीडिया कर्मियों के साथ बदसलूकी की और हाथापाई पर उतर आए. इस बीच एक मीडियाकर्मी के हाथ में चोट आई तो वहीं एक मीडियाकर्मी का कैमरा भी टूटा.

मीडिया कर्मियों ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए मामले की शिकायत पुलिस को भी दी. हालांकि इस बीच पंजाब के एजी अतुल नंदा ने आकर कुछ वकीलों की तरफ से की गई बदसलूकी पर माफी मांगी. मीडियाकर्मियों को विश्वास भी दिलाया कि फिर से ऐसा वकीलों की तरफ से नहीं होगा.

गौरतलब है कि हाई कोर्ट के वकीलों का हरियाणा एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल को लेकर हड़ताल पिछले 14 दिन से जारी है. इसको लेकर हाईकोर्ट के वकील हरियाणा के राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा चुके हैं और हरियाणा के एजी से बैठक भी कर चुके हैं.

हाल ही में हाई कोर्ट के वकीलों की एक पीआईएल पर हाईकोर्ट ने ट्रिब्यूनल के नोटिफिकेशन को डेफर भी कर दिया है. अब हाईकोर्ट के वकील ट्रिब्यूनल को वापस लेने की मांग कर रहे हैं, जिस पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 2 दिन पहले विधानसभा सत्र में स्पष्ट कर दिया है कि ट्रिब्यूनल का फैसला वापस नहीं लिया जा सकता.

चंडीगढ़: पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में वकीलों की हड़ताल 14वें दिन भी जारी है. हरियाणा एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल को वापस लेने की मांग को लेकर हाई कोर्ट के वकीलों की तरफ से की जा रही इस हड़ताल के बीच वकीलों का गुस्सा भी बढ़ता नजर आने लगा है.

वकीलों ने की मीडिया कर्मियों के साथ बदसलूकी

दरअसल हरियाणा सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि ट्रिब्यूनल का फैसला वापस नहीं लिया जा सकता. दूसरी तरफ वकीलों की तरफ से हड़ताल के बीच हाईकोर्ट के सभी गेट पर धरना दिया गया और आम लोगों को हाईकोर्ट में जाने से रोका गया.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: मेघालय की रहने वाली नाबालिग से कथित गैंगरेप, आरोपियों की तलाश में पुलिस

बुधवार को आम लोगों ने वकीलों की तरफ से हाईकोर्ट में ना जाने देने का जमकर विरोध किया था. ऐसा ही मामला वीरवार को भी सामने आया जब एक बुजुर्ग महिला ने हाईकोर्ट में जाने देने की गुजारिश की. उसके बाद भी वकीलों ने जब महिला को नहीं जाने दिया तो वृद्ध महिला ने इस पर नाराजगी जाहिर की.

हाई कोर्ट के वकीलों ने इस बीच इस पूरे घटनाक्रम को कवर कर रहे मीडिया कर्मियों के साथ बदसलूकी की और हाथापाई पर उतर आए. इस बीच एक मीडियाकर्मी के हाथ में चोट आई तो वहीं एक मीडियाकर्मी का कैमरा भी टूटा.

मीडिया कर्मियों ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए मामले की शिकायत पुलिस को भी दी. हालांकि इस बीच पंजाब के एजी अतुल नंदा ने आकर कुछ वकीलों की तरफ से की गई बदसलूकी पर माफी मांगी. मीडियाकर्मियों को विश्वास भी दिलाया कि फिर से ऐसा वकीलों की तरफ से नहीं होगा.

गौरतलब है कि हाई कोर्ट के वकीलों का हरियाणा एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल को लेकर हड़ताल पिछले 14 दिन से जारी है. इसको लेकर हाईकोर्ट के वकील हरियाणा के राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा चुके हैं और हरियाणा के एजी से बैठक भी कर चुके हैं.

हाल ही में हाई कोर्ट के वकीलों की एक पीआईएल पर हाईकोर्ट ने ट्रिब्यूनल के नोटिफिकेशन को डेफर भी कर दिया है. अब हाईकोर्ट के वकील ट्रिब्यूनल को वापस लेने की मांग कर रहे हैं, जिस पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 2 दिन पहले विधानसभा सत्र में स्पष्ट कर दिया है कि ट्रिब्यूनल का फैसला वापस नहीं लिया जा सकता.

Intro: पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में वकीलों की हड़ताल 14 दिन भी जारी है । हरियाणा एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल को वापस लेने की मांग को लेकर हाई कोर्ट के वकीलों की तरफ से की जा रही इस हड़ताल के बीच वकीलों का गुस्सा भी बढ़ता नजर आने लगा है । दरअसल हरियाणा सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि ट्रिब्यूनल का फैसला वापस नहीं लिया जा सकता । दूसरी तरफ वकीलों की तरफ से हड़ताल के बीच हाई कोर्ट के सभी गेट पर धरना दिया जा रहा है और आम लोगों को हाई कोर्ट में जाने से रोका जा रहा है । बुधवार को आम लोगों ने वकीलों की तरफ से हाईकोर्ट में ना जाने देने का जमकर विरोध किया था । ऐसा ही मामला वीरवार को भी सामने आया जब एक बुजुर्ग महिला ने हाई कोर्ट में जाने देने की गुजारिश की उसके बाद भी वकीलों ने जब महिला को नहीं जाने दिया तो व्रद्ध महिला ने इस पर नाराजगी जाहिर की । हाई कोर्ट के वकीलों ने इस बीच इस पूरे घटनाक्रम को कवर कर रहे मीडिया के कुछ कर्मियों उसके साथ बदसलूकी की और हाथापाई पर उतर आए । इस बीच एक मीडिया कर्मी के हाथ में चोट आई तो वही एक मीडिया कर्मी का कैमरा भी टूटा । मीडिया कर्मियों ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए मामले की शिकायत पुलिस को भी दी हालांकि इस बीच पंजाब के एजी अतुल नंदा ने आकर कुछ वकीलों की तरफ से की गई बदसलूकी पर माफी मांगी । मीडिया कर्मियों को विश्वास भी दिलाया कि फिर से ऐसा वकीलों की तरफ से नहीं होगा । Body:एक तरफ वकीलों की हड़ताल जारी है और दूसरी तरफ हरियाणा सरकार का भी रुख स्पष्ट है हरियाणा सरकार स्पष्ट कर चुकी है कि ट्रिब्यूनल के फैसले को वापस नहीं लिया जा सकता । अपना कामकाज छोड़कर पिछले 14 दिनों से हड़ताल पर बैठे वकीलों का गुस्सा भी बढ़ने लगा है । हाई कोर्ट में अपने मामलों को लेकर आने वाले याचिकाकर्ताओं को हाई कोर्ट में जाने से रोकने पर लोग और हाईकोर्ट के वकील आमने सामने आ चुके हैं । अब मीडिया कर्मियों के साथ हाई कोर्ट के वकीलों की तरफ से बदसलूकी वा हाथापाई तक की गई है । दरअसल आम लोगों की ही तरह एक बुजुर्ग महिला भी हाई कोर्ट पहुंची थी बुजुर्ग महिला ने वकीलों से हाई कोर्ट में जाने देने की गुजारिश की महिलाओं ने यह भी बताया कि उसका हाई कोर्ट में जाना बेहद जरूरी है उसके बाद भी जो वकीलों ने महिला को हाई कोर्ट जाने से रोका तो वृद्ध महिला ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए अपना सर दीवार पर पटका और जोर जोर से रोने लगी । इस पूरे घटनाक्रम की कवरेज कर रहे मीडिया कर्मियों को हाई कोर्ट के वकीलों ने इस कवरेज को करने से रोकना चाहा । इसके बाद भी जब मीडिया कर्मी नहीं रुके तो कुछ वकील हाथापाई पर उतर आए मीडिया कर्मियों के साथ बदसलूकी की गई । इस बीच एक मीडिया कर्मी के जहां हाथ में चोट आई तो वही एक मीडिया कर्मी का कैमरा भी टूट गया । मौके पर मीडिया कर्मियों की तरफ से पुलिस को इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत दी गई । वहीं पंजाब के एडवोकेट जनरल अतुल नंदा ने मौके पर पहुंचकर कुछ वकीलों की तरफ से की गई बदसलूकी व हाथापाई को लेकर मीडिया कर्मियों से माफी मांगी । इसके बाद मीडिया कर्मियों के गुस्से को देखते हुए धरना स्थल पर पंजाब के एजी अतुल नंदा हाई कोर्ट के वरिष्ठ वकील अनुपम गुप्ता एवं पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डीपीएस रंधावा ने पूरे मामले की निंदा की और पूरी घटना के लिए खेद व्यक्त किया । साथ यह विश्वास भी दिलाया गया है कि हाई कोर्ट के वकीलों की तरफ से इस तरह की बदसलूकी फिर से मीडिया कर्मियों के साथ नहीं की जाएगी ।Conclusion: गौरतलब है कि हाई कोर्ट के वकीलों का हरियाणा एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल को लेकर हड़ताल पिछले 14 दिन से जारी है इसको लेकर हाईकोर्ट के वकील हरियाणा के राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा चुके हैं और हरियाणा के एजी से बैठक भी कर चुके हैं । हाल ही में हाई कोर्ट के वकीलों की एक पीआईएल पर हाईकोर्ट ने ट्रिब्यूनल के नोटिफिकेशन को डेफर भी कर दिया है । अब हाईकोर्ट के वकील ट्रिब्यूनल को वापस लेने की मांग कर रहे हैं जिस पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 2 दिन पहले विधानसभा सत्र में स्पष्ट कर दिया है कि ट्रिब्यूनल का फैसला वापस नहीं लिया जा सकता । हरियाणा सरकार के रुख के दूसरी तरफ हाईकोर्ट के वकील 14 दिन से कामकाज छोड़कर हड़ताल पर हैं और इसका गुस्सा कहीं ना कहीं कुछ वकील आम लोगों और मीडिया कर्मियों पर उतारने लगे हैं । आम लोगों को हाई कोर्ट में जाने से रोकने के कवरेज करने पर मीडिया कर्मियों के साथ हाथापाई की जाती है । हालांकि इस पूरे विवाद के बाद पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने सभी मीडिया कर्मियों को विश्वास दिलाया है कि फिर से इस तरह की बदसलूकी मीडिया कर्मियों के साथ नहीं की जाएगी ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.