चंडीगढ़: ऑक्सीजन की कमी और हरियाणा में हो रही मौतों को लेकर अब सरकार हरकत में आ गई है. इसी सिलसिले में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने रेवाड़ी और हिसार में ऑक्सीजन की कमी के चलते हुई मौतों के मामले में जांच के आदेश दे दिए है.
गृहमंत्री जो कि स्वास्थ्य मंत्री भी हैं, उन्होंने कहा कि सच्चाई सामने आनी चाहिए कि असल मे क्या हुआ था. विज ने कहा सभी डीसी से असेसमेंट करवा ली गई है जिलो को जो भी कोटा उपलब्ध होगा वो सभी अस्पतालों में बांटा जायेगा.
आपको बता दें कि हरियाणा के कई जिलों में ऑक्सीजन सप्लाई नहीं होने से अब तक कई मरीजों की मौत हो चुकी है. हिसार में 5, गुरुग्राम में और रेवाड़ी के अस्पताल में भी ऑक्सीजन नहीं होने से 4 मरीज दम तोड़ चुके हैं. हरियाणा सरकार लगातार दावा कर रही है कि उसके पास पर्याप्त ऑक्सीजन है. जबकि अस्पतालों में सप्लाई नहीं हो पा रही है.
ये भी पढ़ें- कहां है ऑक्सीजन? अब हिसार के इस अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 5 मरीजों की सांस रुकी
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी के बाद अब गुरुग्राम के अस्पताल में भी ऑक्सीजन खत्म होने से 4 लोगों की मौत