ETV Bharat / city

अग्निपथ योजना के खिलाफ हरियाणा यूथ कांग्रेस चलायेगी 'फौज बचाओ देश बचाओ' अभियान

हरियाणा यूथ कांग्रेस ने अग्निपथ योजना के विरोध में नई लड़ाई का ऐलान कर दिया है. यूथ कांग्रेस इस योजना के खिलाफ फौज बचाओ, देश बचाओ अभियान (Youth Congress campaign against Agneepath scheme) चलायेगी. इसकी घोषणा शनिवार को चंडीगढ़ में हरियाणा यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने की.

Haryana Youth Congress President against Agneepath scheme
Haryana Youth Congress President against Agneepath scheme
author img

By

Published : Jun 25, 2022, 8:39 PM IST

चंडीगढ़: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ अभी भी विरोध कार्यक्रम जारी हैं. इसी क्रम में शनिवार को हरियाणा के यूथ कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा (Divyanshu Buddhiraja) ने युवा कांग्रेस के विरोध का ऐलान किया. हरियाणा यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती के लिए शुरू की गई अग्निपथ योजना का हम विरोध करते हैं. हम समूचे प्रदेश में 'फौज बचाओ देश बचाओ' अभियान शुरू करने जा रहे है. इस मुहिम के अंतर्गत युवा कांग्रेस जिला और गांव स्तर पर जाकर नौजवानों को जागरूक करेगी.

इसके साथ ही दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा कि आज हरियाणा बेरोजगारी में नंबर 1 है. हरियाणा सरकार की भर्तियां भ्रष्टाचार और कोर्ट में अटकी पड़ी हैं. हमारे पड़ोसी देश आज हमें आंख दिखा रहे हैं. ऐसे समय मे फौज को सुदृढ़ करने की बजाय कमजोर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भूतपूर्व सैनिक भी इसका विरोध कर रहे हैं. आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल करने के बाद यदि वह जवान 4 साल के बाद रिटायर्ड होगा और गलती से वह गलत राह पर चल पड़ा तो क्या होगा. पूरे प्रदेश में सैनिक भर्ती की अकादमी चलाने वाले इस योजना का विरोध कर रहे हैं.

यूथ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हम मशाल यात्रा, तिरंगा यात्रा, पद यात्रा निकालेंगे. साथ ही सभी जिला मुख्यालयों पर भी प्रदर्शन किया जाएगा. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और हरियाणा के नेता भी अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे हैं. युवा कांग्रेस अग्नि की शपथ लेती है कि जब तक इस योजना को वापस नहीं लिया जायेगा. तब तक हम इसका विरोध करेंगे.

ये भी पढ़ें-अग्निपथ योजना के खिलाफ 27 जून को रोहतक में धरने पर बैठेंगे भूपेंद्र सिंह हुड्डा

चंडीगढ़: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ अभी भी विरोध कार्यक्रम जारी हैं. इसी क्रम में शनिवार को हरियाणा के यूथ कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा (Divyanshu Buddhiraja) ने युवा कांग्रेस के विरोध का ऐलान किया. हरियाणा यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती के लिए शुरू की गई अग्निपथ योजना का हम विरोध करते हैं. हम समूचे प्रदेश में 'फौज बचाओ देश बचाओ' अभियान शुरू करने जा रहे है. इस मुहिम के अंतर्गत युवा कांग्रेस जिला और गांव स्तर पर जाकर नौजवानों को जागरूक करेगी.

इसके साथ ही दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा कि आज हरियाणा बेरोजगारी में नंबर 1 है. हरियाणा सरकार की भर्तियां भ्रष्टाचार और कोर्ट में अटकी पड़ी हैं. हमारे पड़ोसी देश आज हमें आंख दिखा रहे हैं. ऐसे समय मे फौज को सुदृढ़ करने की बजाय कमजोर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भूतपूर्व सैनिक भी इसका विरोध कर रहे हैं. आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल करने के बाद यदि वह जवान 4 साल के बाद रिटायर्ड होगा और गलती से वह गलत राह पर चल पड़ा तो क्या होगा. पूरे प्रदेश में सैनिक भर्ती की अकादमी चलाने वाले इस योजना का विरोध कर रहे हैं.

यूथ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हम मशाल यात्रा, तिरंगा यात्रा, पद यात्रा निकालेंगे. साथ ही सभी जिला मुख्यालयों पर भी प्रदर्शन किया जाएगा. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और हरियाणा के नेता भी अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे हैं. युवा कांग्रेस अग्नि की शपथ लेती है कि जब तक इस योजना को वापस नहीं लिया जायेगा. तब तक हम इसका विरोध करेंगे.

ये भी पढ़ें-अग्निपथ योजना के खिलाफ 27 जून को रोहतक में धरने पर बैठेंगे भूपेंद्र सिंह हुड्डा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.