हैदराबाद: जुनून हो तो विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) जैसा, रियो ओलंपिक में चोट लगने के बाद करीब डेढ़ साल बिस्तर पर रही. फिर शानदार वापसी करते हुए विश्व चैंपियन ने ऐसा दांव लगाया कि गोल्ड जीतकर सीधे टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) का टिकट कटा लिया. हालांकि टोक्यो ओलंपिक में विनेश कुछ खास कमाल नहीं कर पाई, लेकिन जिंदगी की दौड़ अभी बाकी है. इसी जिंदादिली की मिसाल है विनेश फोगाट, आज हरियाणा की मशहूर रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) का जन्मदिन है.
इस बहादुर बेटी को पहले पिता की मौत, फिर रियो ओलंपिक (Rio Olympics) में ऐसी चोटी लगी कि जिंदगी ठहर सी गई. फिर भी चरखी दादरी की बहादुर बेटी का जज्बा कम न हुआ और एशियन खेलों में महिला कुश्ती में पहला गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया. देखें कहानी विनेश फोगाट की.
-
🤼♀️🇮🇳🎯
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) April 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
🎥:- @wrestling pic.twitter.com/qv5S2j1QfF
">🤼♀️🇮🇳🎯
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) April 18, 2021
🎥:- @wrestling pic.twitter.com/qv5S2j1QfF🤼♀️🇮🇳🎯
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) April 18, 2021
🎥:- @wrestling pic.twitter.com/qv5S2j1QfF
हरियाणा के चरखी दादरी के गांव बलाली की रहने वाली विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के पिता का साल 2003 में देहांत हो गया था. पिता की मौत के बाद ताऊ द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर फोगाट ने विनेश और उनकी छोटी बहन को अपनाया और अपनी बेटियों के साथ अखाड़े में उतारा. ताऊ के विश्वास व गीता-बबीता बहनों से प्रेरणा लेते हुए विनेश फोगाट ने एशियन खेलों के साथ-साथ विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर पुराने जख्मों पर मरहम लगा दिया. विनेश ने अपने परिवार और जिले के लोगों की आस के अनुरूप जीत हासिल की है.
![haryana wrestler vinesh phogat birthday struggle story of vinesh phogat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12868496_ab.jpg)
2018 में की शादी: साल 2018 में पहलवान सोमबीर राठी के साथ शादी करने के बाद भी विनेश लगातार अखाड़े में उतरकर देश के लिए पेरिस ओलंपिक 2024 (Peris Olympics) में देश के लिए पहला गोल्ड मेडल जीतना चाहती हैं.
विनेश फोगाट चोट लगने से पहले 48 किलोग्राम वर्ग में खेलती थी. साल 2018 कॉमनवेल्थ में विनेश ने 50 किलोग्राम वर्ग में उतरते हुए गोल्ड मेडल जीता था. सरकार द्वारा विनेश की प्रतिभा और उसके खेल को देखते हुए अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया था. विनेश कॉमनवेल्थ में दो गोल्ड और एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं.
![haryana wrestler vinesh phogat birthday struggle story of vinesh phogat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12868496_ck.jpg)
ये भी पढ़ें- विनेश फोगाट के अस्थाई निलंबन पर बोले महावीर फोगाट, खेलों में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं होनी चाहिए