चंडीगढ़: हरियाणा के लोगों को फिलहाल भीषण गर्मी (heat wave in haryana) से राहत मिलती नहीं दिख रही है. गर्मी का आलम ये है कि पंखे और कूलर भी नाकाम नजर आ रहे हैं. लू के थपेड़ों ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. गर्म हवाओं के चलते दोपहर के समय घर से निकलना भी मुश्किल हो रहा है. आने वाले दिनों में हरियाणा वासियों को गर्मी और परेशान करेगी. प्रदेश में मौसम खुश्क रहने से दिन का तापमान और बढ़ने की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिन तक प्रदेश में मौसम खुश्क रहेगा जिससे गर्मी से कोई राहत नहीं मिलेगी. अप्रैल के आखिरी सप्ताह में बारिश होने से थोड़ी गर्मी से राहत मिली थी लेकिन एक बार फिर प्रदेश में पारा चढ़ने लगा है. हलांकि मौसम विभाग की मानें तो 12 मई के आसपास एक और पश्चिमी विक्षोभ के आने की संभावना है. लेकिन अगले 5 दिन तक प्रदेश में हीट वेव जारी रहेगी.
दक्षिण पूर्व हरियाणा के जिलों महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत में लू के थपेड़े चलेंगे. इन जिलों में अगले 5 दिन तक मौसम बेहद खुश्क रहेगा. वहीं दक्षिण पश्चिम हरियाणा में भी हीट वेव जारी रहने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी और चरखी दादरी दादरी में आने वाले पांच दिनों तक हीट वेव की स्थिति रहेगी. बात करें उत्तरी हरियाणा की तो आने वाले दिनों में यहां के लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है. आने वाले करीब 5 दिनों तक इन जिलों में तापमान सामान्य रहेगा.
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक इस बार हरियाणा में मानसून (monsoon in haryana) समय पर आएगा. जुलाई के पहले सप्ताह में मानसून आने की संभावना है. 15 जून के बाद प्री मानसून का प्रभाव प्रदेश में शुरू हो जाएगा. मौसम वैज्ञानिक एमएल खीचड़ ने बताया कि पिछले कई दिनों से दिन का तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया जा रहा है.
हरियाणा समेत पूरे उत्तर भारत में इस बार गर्मी समय से पहले अपने प्रचंड रूप में पड़ने लगी. मार्च महीने में तापमान इतना था जितना अप्रैल के महीने में होना चाहिए. इस साल मार्च के तापमान पिछले 10 सालों में सबसे ज्यादा दर्ज किए गए. मार्च के महीने में हरियाणा के कई हिस्सों में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. जो आमतौर पर 33-34 डिग्री सेल्सियस तक रहता है. जबकि अप्रैल के महीने की शुरुआत में ही दक्षिण हरियाणा के कई हिस्सों का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया. प्रदेश के कई जिलों में तापमान 46 डिग्री के आस-पास पहुंच चुका है.
समय से पहले इतनी ज्यादा गर्मी को लेकर मौसम विभाग चंडीगढ़ (Meteorological Department In Chandigarh) के निदेशक डॉ मनमोहन सिंह ने बताया कि मार्च के महीने में तापमान सामान्य से 7 से 8 डिग्री ज्यादा रहे. इसका मुख्य कारण यह रहा कि मार्च का महीना सूखा रहा. इस महीने में बारिश नहीं हुई. जिस वजह से तापमान ज्यादा बढ़े. दिन के तापमान के साथ-साथ रात के तापमान भी सामान्य से ज्यादा थे.
ये भी पढ़ें-राहत की आस: हरियाणा में होने वाली है बारिश, मौसम वैज्ञानिक से जानिए कब तक आएगा मानसून