ETV Bharat / city

SYL मामला: पंजाब की सर्वदलीय बैठक को हरियाणा बनाएगा सुप्रीम कोर्ट में आधार

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एसवाईएल को लेकर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई में फैसला हरियाणा के पक्ष में आने की उम्मीद जताई है.

manohar lal on syl issue
manohar lal on syl issue
author img

By

Published : Feb 10, 2020, 8:19 PM IST

Updated : Feb 10, 2020, 8:31 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में पंजाब की सर्वदलीय बैठक में एसवाईएल का पानी हरियाणा को ना देने का फैसले को उठाया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार समेत हरियाणा और पंजाब सरकार को आपस में इस मुद्दे पर सहमति से निर्णय लेने को कहा था लेकिन पंजाब ने सर्वदलीय बैठक बुलाकर एसवाईएल का पानी देने से इंकार कर दिया है अब इसी को आधार बनाकर सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखेंगे.

पंजाब की तरफ से बेशक सर्वदलीय बैठक बुलाकर हरियाणा को एसवाईएल का पानी देने में असमर्थता जताते हुए फैसला ले लिया गया हो मगर पंजाब की तरफ से की गई इस बैठक को हरियाणा सरकार सुप्रीम कोर्ट में बड़ा मुद्दा बनाकर सुप्रीम कोर्ट से इस मुद्दे पर फाइनल फैसला देने की मांग करेगी.

हरियाणा की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में पंजाब की सर्वदलीय बैठक में एसवाईएल का पानी हरियाणा को ना देने का फैसले को उठाया जाएगा.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने एसवाईएल नहर मामले को दोनों राज्यों से मिल बैठकर सुलझाने का निर्देश दिया था लेकिन पंजाब ने जिस तरीके से हुई सर्वदलीय बैठक में एसवाईएल का पानी देने से इंकार किया है उससे साफ होता है कि पंजाब बातचीत के जरिए मामला सुलझा ने के पक्ष में नहीं है.

ये भी पढ़ेंः- रादौर: नशे के खिलाफ सरकार के साथ कई NGO, स्कूलों में चलाएंगे नशा मुक्ति सेमिनार

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि एसवाईएल नहर निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सभी को मान्य होगा. उन्होंने कहा कि अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के सामने एक ही रास्ता बचा है जिसमें वह एसवाईएल नहर निर्माण को लेकर अपना आदेश जारी करें और केंद्र सरकार को नहर निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. वहीं सीएम ने नई दिल्ली में बुलाई गई सांसदों की बजट को लेकर कहा कि सांसदों की बजट को लेकर अपेक्षाएं हो सकती हैं और उनसे बजट को लेकर राय भी ली जाएगी. सीएम ने कहा विधायकों से भी बजट पर चर्चा के लिए 3 दिन निर्धारित किए गए हैं.

फिलहाल मंगलवार को होने वाली सुनवाई के दौरान हरियाणा को उम्मीद है कि पंजाब सरकार की तरफ से एसवाईएल को लेकर लिए गए स्टैंड के बाद अब सुप्रीम कोर्ट इस मामले में फैसला सुना देगा. दरअसल पंजाब और हरियाणा दोनों राज्यों को आपसी सहमति से इस मुद्दे का हल निकालने के आदेश सुप्रीम कोर्ट की तरफ से दिए गए थे जिसमें केंद्र को भी शामिल किया गया था मगर पंजाब की तरफ से आपसी सहमति पर विश्वास नहीं दिखाया गया. जिसके बाद अब हरियाणा को उम्मीद जगने लगी है कि सुप्रीम कोर्ट उनके हक में फैसला सुनाएगा.

ये भी पढ़ेंः- राष्ट्रीय स्तर के यूथ फेस्टिवल में अंबाला के छात्रों का कमाल, म्यूजिक और स्किट में जीता पहला स्थान

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में पंजाब की सर्वदलीय बैठक में एसवाईएल का पानी हरियाणा को ना देने का फैसले को उठाया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार समेत हरियाणा और पंजाब सरकार को आपस में इस मुद्दे पर सहमति से निर्णय लेने को कहा था लेकिन पंजाब ने सर्वदलीय बैठक बुलाकर एसवाईएल का पानी देने से इंकार कर दिया है अब इसी को आधार बनाकर सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखेंगे.

पंजाब की तरफ से बेशक सर्वदलीय बैठक बुलाकर हरियाणा को एसवाईएल का पानी देने में असमर्थता जताते हुए फैसला ले लिया गया हो मगर पंजाब की तरफ से की गई इस बैठक को हरियाणा सरकार सुप्रीम कोर्ट में बड़ा मुद्दा बनाकर सुप्रीम कोर्ट से इस मुद्दे पर फाइनल फैसला देने की मांग करेगी.

हरियाणा की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में पंजाब की सर्वदलीय बैठक में एसवाईएल का पानी हरियाणा को ना देने का फैसले को उठाया जाएगा.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने एसवाईएल नहर मामले को दोनों राज्यों से मिल बैठकर सुलझाने का निर्देश दिया था लेकिन पंजाब ने जिस तरीके से हुई सर्वदलीय बैठक में एसवाईएल का पानी देने से इंकार किया है उससे साफ होता है कि पंजाब बातचीत के जरिए मामला सुलझा ने के पक्ष में नहीं है.

ये भी पढ़ेंः- रादौर: नशे के खिलाफ सरकार के साथ कई NGO, स्कूलों में चलाएंगे नशा मुक्ति सेमिनार

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि एसवाईएल नहर निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सभी को मान्य होगा. उन्होंने कहा कि अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के सामने एक ही रास्ता बचा है जिसमें वह एसवाईएल नहर निर्माण को लेकर अपना आदेश जारी करें और केंद्र सरकार को नहर निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. वहीं सीएम ने नई दिल्ली में बुलाई गई सांसदों की बजट को लेकर कहा कि सांसदों की बजट को लेकर अपेक्षाएं हो सकती हैं और उनसे बजट को लेकर राय भी ली जाएगी. सीएम ने कहा विधायकों से भी बजट पर चर्चा के लिए 3 दिन निर्धारित किए गए हैं.

फिलहाल मंगलवार को होने वाली सुनवाई के दौरान हरियाणा को उम्मीद है कि पंजाब सरकार की तरफ से एसवाईएल को लेकर लिए गए स्टैंड के बाद अब सुप्रीम कोर्ट इस मामले में फैसला सुना देगा. दरअसल पंजाब और हरियाणा दोनों राज्यों को आपसी सहमति से इस मुद्दे का हल निकालने के आदेश सुप्रीम कोर्ट की तरफ से दिए गए थे जिसमें केंद्र को भी शामिल किया गया था मगर पंजाब की तरफ से आपसी सहमति पर विश्वास नहीं दिखाया गया. जिसके बाद अब हरियाणा को उम्मीद जगने लगी है कि सुप्रीम कोर्ट उनके हक में फैसला सुनाएगा.

ये भी पढ़ेंः- राष्ट्रीय स्तर के यूथ फेस्टिवल में अंबाला के छात्रों का कमाल, म्यूजिक और स्किट में जीता पहला स्थान

Intro:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एसवाईएल को लेकर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई में फैसला हरियाणा के पक्ष में आने की उम्मीद जताई है । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में पंजाब की सर्वदलीय बैठक में एसवाईएल का पानी हरियाणा को ना देने का फैसले को उठाया जाएगा । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार समेत हरियाणा और पंजाब सरकार को आपस में इस मुद्दे पर सहमति से निर्णय लेने को कहा था लेकिन पंजाब ने सर्वदलीय बैठक बुलाकर एसवाईएल का पानी देने से इंकार कर दिया है अब इसी को आधार बनाकर सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखेंगे । नई दिल्ली में बुलाई गई सांसदों की बजट को लेकर बैठक पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सांसदों की बजट को लेकर अपेक्षाएं हो सकती हैं और उनसे बजट को लेकर राय भी ली जाएगी सीएम ने कहा विधायकों से भी बजट पर चर्चा के लिए 3 दिन निर्धारित किए गए हैं ।



Body:पंजाब की तरफ से बेशक सर्वदलीय बैठक बुलाकर हरियाणा को एसवाईएल का पानी देने में असमर्थता जताते हुए फैसला ले लिया गया हो मगर पंजाब की तरफ से की गई इस बैठक को हरियाणा सरकार सुप्रीम कोर्ट में बड़ा मुद्दा बनाकर सुप्रीम कोर्ट से इस मुद्दे पर फाइनल फैसला देने की मांग करेगी । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने एसवाईएल नहर मामले को दोनों राज्यों से मिल बैठकर सुलझा ने का निर्देश दिया था लेकिन पंजाब ने जिस तरीके से हुई सर्वदलीय बैठक में एसवाईएल का पानी देने से इंकार किया है उससे साफ होता है कि पंजाब बातचीत के जरिए मामला सुलझा ने के पक्ष में नहीं है । मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि एसवाईएल नहर निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सभी को मान्य होगा उन्होंने कहा कि अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के सामने एक ही रास्ता बचा है जिसमें वह एसवाईएल नहर निर्माण को लेकर अपना आदेश जारी करें और केंद्र सरकार को नहर निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है ।
बाइट - मनोहर लाल , मुख्यमंत्री हरियाणा


Conclusion:फिलहाल मंगलवार को होने वाली सुनवाई के दौरान हरियाणा को उम्मीद है कि पंजाब सरकार की तरफ से एसवाईएल को लेकर लिए गए स्टैंड के बाद अब सुप्रीम कोर्ट इस मामले में फैसला सुना देगा। दरअसल पंजाब और हरियाणा दोनों राज्यों को आपसी सहमति से इस मुद्दे का हल निकालने के आदेश सुप्रीम कोर्ट की तरफ से दिए गए थे जिसमें केंद्र को भी शामिल किया गया था मगर पंजाब की तरफ से आपसी सहमति पर विश्वास नहीं दिखाया गया । जिसके बाद अब हरियाणा को उम्मीद जगने लगी है कि सुप्रीम कोर्ट उनके हक में फैसला सुनाएगा वहीं लंबे समय से लंबित एसवाईएल के मामले में मंगलवार को होने वाली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट स्पष्ट फैसला देगा यह भी हरियाणा को उम्मीद है ।
Last Updated : Feb 10, 2020, 8:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.