चंडीगढ़: हरियाणा में मानसून (Monsoon in Haryana) की फिर से वापसी हो चुकी है. शनिवार को भी हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों में जबरदस्त बारिश(Rain in Haryana) हुई. वहीं रविवार को भी प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई गई है. बारिश को लेकर मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट (Rain Alert) भी जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक कुरुक्षेत्र, पानीपत, गन्नौर, गोहाना, राजौंद, नरवाना, जींद, कैथल, सोनीपत समेत प्रदेश के कई इलाकों में जोरदार बारिश का अलर्ट है.
इससे पहले शनिवार को हरियाणा समेत दिल्ली-एनसीआर के कई जिलों में बारिश (Rain in Delhi-NCR) दर्ज की गई. सोनीपत में शाम 5 बजे तक 108 एमएम बारिश दर्ज की गई. वहीं फरीदाबाद में बीते 24 घंटे में 119 एमएम बारिश हो चुकी है. सोनीपत में भारी बारिश के चलते ड्रेनेज सिस्टम फेल होने से निकासी व्यवस्था ठप हो गई. शहर की सड़कों व गलियों में चार फुट तक पानी भर गया.
-
22/08/2021: 10:20 IST; Light to moderate intensity rain would occur over and adjoining areas of isolated places of East-Delhi, Kurukshetra, Panipat, Gannaur, Gohana, Rajound, Narwana, Jind, Kaithal, Sonipat (Haryana), Baraut, Loni-Dehat, Kandhala (U.P) during the next 2 hours.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 22, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">22/08/2021: 10:20 IST; Light to moderate intensity rain would occur over and adjoining areas of isolated places of East-Delhi, Kurukshetra, Panipat, Gannaur, Gohana, Rajound, Narwana, Jind, Kaithal, Sonipat (Haryana), Baraut, Loni-Dehat, Kandhala (U.P) during the next 2 hours.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 22, 202122/08/2021: 10:20 IST; Light to moderate intensity rain would occur over and adjoining areas of isolated places of East-Delhi, Kurukshetra, Panipat, Gannaur, Gohana, Rajound, Narwana, Jind, Kaithal, Sonipat (Haryana), Baraut, Loni-Dehat, Kandhala (U.P) during the next 2 hours.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 22, 2021
प्रदेश में लगातार दो दिन से हो रही बारिश से तापमान में करीब छह से सात डिग्री की गिरावट आई है. मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा में 23 अगस्त तक अच्छी बारिश के आसार हैं.
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में 13.5 एमएम औसत बारिश हुई. वहीं एक जून से 21 अगस्त तक प्रदेश में 363.6 एमएम औसत बारिश हो चुकी है, जो 15 फीसदी अधिक है. इस अवधि में 316.8 एमएम बारिश होती है. शनिवार शाम पांच बजे तक सोनीपत के राई में 173, सोनीपत शहर में 108, गन्नौर में 81, गोहाना में 40 में खरखौदा 98 और खानपुर कलां में 56 एमएम बारिश दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें- Petrol Diesel Price: हरियाणा में घटे पेट्रोल और डीजल के दाम, जानें क्या है नई कीमत