ETV Bharat / city

हरियाणा निकाय चुनाव: शाम 9 बजे तक 70.4% वोटिंग, पलवल में वोटिंग खत्म होने के बाद दो गुटों में मारपीट - Haryana election commission

Haryana Urban body election
हरियाणा निकाय चुनाव
author img

By

Published : Jun 19, 2022, 7:05 AM IST

Updated : Jun 19, 2022, 9:34 PM IST

18:58 June 19

पलवल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वोट डालने आए उम्मीदवारों के समर्थकों में जमकर मारपीट हुई. मौके पर पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया. पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है. वार्ड नंबर 24 के मतदान केंद्र पर ये मारपीट हुई है. मतदान खत्म होने के बाद कि घटना.

पलवल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वोट डालने आए उम्मीदवारों के समर्थकों में जमकर मारपीट हुई.

पलवल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वोट डालने आए उम्मीदवारों के समर्थकों में जमकर मारपीट हुई. मौके पर पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया. पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है. वार्ड नंबर 24 के मतदान केंद्र पर ये मारपीट हुई है. मतदान खत्म होने के बाद कि घटना.

18:12 June 19

हरियाणा शहरी निकाय चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया (Haryana Municipal Election Voting) पूरी हो चुकी है. इस बार 48 वार्डों में पार्षद निर्विरोध चुने गये. कुल 18 काउंसिल में 441 सदस्यों के लिए चुनाव प्रक्रिया पूरी हो गई है. हरियाणा निकाय चुनाव में 28 कमेटियों में 399 मेंबर्स को चुना जाना है. इस तरह से नगर परिषद और नगर पालिका में कुल 46 अध्यक्ष और 840 मेंबर्स का चुनाव मतदाता कर चुके हैं. इस बार निकाय चुनाव के मैदान में कुल 3 हजार 98 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस चुनाव में (Haryana Urban body election 2022) 18 लाख 30 हजार 208 वोटर ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

Haryana Urban body election
शाम 6 बजे तक करीब 69 प्रतिशत वोटिंग

हरियाणा शहरी निकाय चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया (Haryana Municipal Election Voting) पूरी हो चुकी है. शाम 6 बजे तक करीब 69 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. एक दो छिटपुट घटनाओं को छोड़ दिया जाए तो मतदान शांतिपूर्ण रहा.

18:09 June 19

शाम 6 बजे तक करीब 69 प्रतिशत वोटिंग

Haryana Urban body election
शाम 6 बजे तक करीब 69 प्रतिशत वोटिंग

हरियाणा शहरी निकाय चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया (Haryana Municipal Election Voting) पूरी हो चुकी है. शाम 6 बजे तक करीब 69 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. एक दो छिटपुट घटनाओं को छोड़ दिया जाए तो मतदान शांतिपूर्ण रहा.

17:35 June 19

हरियाणा शहरी निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी (Haryana Municipal Election Voting) है. इसके लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं. इस बार 48 वार्डों में पार्षद निर्विरोध चुने गये हैं और कुल 18 काउंसिल में 441 सदस्यों के लिए चुनाव हो रहा है. वहीं 28 कमेटियों में 399 मेंबर्स को चुना जाना है. इस तरह से नगर परिषद और नगर पालिका में कुल 46 अध्यक्ष और 840 मेंबर्स का चुनाव मतदाता करेंगे. इस बार निकाय चुनाव के मैदान में कुल 3 हजार 98 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस चुनाव में (Haryana Urban body election 2022) 18 लाख 30 हजार 208 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.

पलवल: नगर परिषद चुनाव में फर्जी वोटिंग का मामला सामने आया है. पुलिस ने दो महिलाओं समेत तीन को वार्ड नंबर 11 के बूथ नंबर 4 से हिरासत में लिया है.

17:06 June 19

समालखा पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया

समालखा नगर निकाय मतदान केंद्र के बाहर पुलिस ने पिस्तौल लेकर घूम रहे दो युवकों को हिरासत में लिया है. समालखा पुलिस थाने में ले जाकर दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है.

17:05 June 19

नूंह: राजकीय प्राथमिक पाठशाला बास दल्ला के बूथ नम्बर 4 पर नगरपालिका पुन्हाना में वोट डालने जा रहे इशाक (उम्र 70 साल) की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने से इशाक की मौत हुई है. घटना के बाद से बूथ पर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था, भारी पुलिस बल मौजूद.

हरियाणा शहरी निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी (Haryana Municipal Election Voting) है. इसके लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं. इस बार 48 वार्डों में पार्षद निर्विरोध चुने गये हैं और कुल 18 काउंसिल में 441 सदस्यों के लिए चुनाव हो रहा है. वहीं 28 कमेटियों में 399 मेंबर्स को चुना जाना है. इस तरह से नगर परिषद और नगर पालिका में कुल 46 अध्यक्ष और 840 मेंबर्स का चुनाव मतदाता करेंगे. इस बार निकाय चुनाव के मैदान में कुल 3 हजार 98 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस चुनाव में (Haryana Urban body election 2022) 18 लाख 30 हजार 208 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.

16:24 June 19

आम आदमी पार्टी जिला पानीपत में हो रहे चुनाव ने भरत सिंह छोकर को तुरंत प्रभाव से निष्कासित कर दिया है.

Haryana Urban body election
आम आदमी पार्टी जिला पानीपत में हो रहे चुनाव ने भरत सिंह छोकर को तुरंत प्रभाव से निष्कासित कर दिया है.

समालखा नगर पालिका चुनाव में एक आम आदमी पार्टी से चेयरमैन पद के लिए प्रत्याशी रहे पूर्व विधायक भरत सिंह छोकर ने आजाद उम्मीदवार संजय बेनीवाल को अपना समर्थन दिया है. जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने भरत सिंह छोकर को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है. इस नगर पालिका में चेयरमैन पद के लिए 8 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. समालखा में 17 वार्डों में 50 से ज्यादा प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. यहां कुल 34 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां सुबह 7 बजे से ही वोटिंग हो रही है.

16:18 June 19

हरियाणा शहरी निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी (Haryana Municipal Election Voting) है. इसके लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं. इस बार 48 वार्डों में पार्षद निर्विरोध चुने गये हैं और कुल 18 काउंसिल में 441 सदस्यों के लिए चुनाव हो रहा है. वहीं 28 कमेटियों में 399 मेंबर्स को चुना जाना है. इस तरह से नगर परिषद और नगर पालिका में कुल 46 अध्यक्ष और 840 मेंबर्स का चुनाव मतदाता करेंगे. इस बार निकाय चुनाव के मैदान में कुल 3 हजार 98 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस चुनाव में (Haryana Urban body election 2022) 18 लाख 30 हजार 208 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.

Haryana Urban body election
दोपहर 4 बजे तक हरियाणा निकाय चुनाव के लिए 62.3 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका है.

बारिश के बावजदू लोग बड़ी संख्या में मतदान कर रहे हैं.

16:13 June 19

दोपहर 4 बजे तक हरियाणा निकाय चुनाव के लिए 62.3 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका है.

Haryana Urban body election
बारिश के बावजदू लोग बड़ी संख्या में मतदान कर रहे हैं.

दोपहर 4 बजे तक हरियाणा निकाय चुनाव के लिए 62.3 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका है.

14:12 June 19

हरियाणा में नगर निकाय चुनाव की वोटिंग जारी है. सुबह 7 बजे से ही मतदाता पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं. आज प्रदेश के 46 निकायों में मतदान हो रहा है. इनमें 28 नगर पालिकाएं और 18 नगर परिषद हैं. कुल 18,30,208 मतदाता 3098 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद कर रहे हैं. 2:30 बजे तक 52 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका है.

समालखा नगर पालिका चुनाव में एक आम आदमी पार्टी से चेयरमैन पद के लिए प्रत्याशी रहे पूर्व विधायक भरत सिंह छोकर ने आजाद उम्मीदवार संजय बेनीवाल को अपना दिया समर्थन. इस नगर पालिका में चेयरमैन पद के लिए 8 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. समालखा में 17 वार्डों में 50 से ज्यादा प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. यहां कुल 34 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां सुबह 7 बजे से ही वोटिंग हो रही है.

13:51 June 19

सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने डाला वोट

बावल में सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने डाला वोट.
बावल में सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने डाला वोट.

हरियाणा में नगर निकाय चुनावों के लिए वोटिंग जारी है. इसी बीच रेवाड़ी की बावल नगर पालिका में चल रहे मतदान प्रक्रिया में हरियाणा सरकार में सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल अपनी धर्मपत्नी के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बता दें कि बावल नगर पालिका में कुल 13 वार्ड हैं, जिनमें 10 हजार 995 मतदाता हैं. चेयरमैन पद के अलावा 12 वार्ड में पार्षद का चुनाव हो रहा है, जबकि वार्ड नंबर 6 में एक ही नामांकन होने की वजह से देवेन्द्र निर्विरोध पार्षद चुने जा चुके हैं. चेयरमैन पद के लिए 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है, जबकि 12 वार्ड में 37 लोग अपनी किस्मत पार्षद के रूप में अजमा रहे हैं.

13:44 June 19

डेढ़ बजे तक कुल 45 फीसदी हुआ मतदान

डेढ़ बजे तक वोटिंग प्रतिशत.
डेढ़ बजे तक वोटिंग प्रतिशत.

हरियाणा में नगर निकाय चुनावों के लिए वोटिंग जारी है. डेढ़ बजे तक कुल 45 फीसदी हुआ मतदान है.

13:36 June 19

डेढ़ बजे तक कुल 45 फीसदी हुआ मतदान

मतदान डेढ़ बजे तक वोटिंग प्रतिशत.जारी.
डेढ़ बजे तक वोटिंग प्रतिशत.

हरियाणा में नगर निकाय चुनावों के लिए वोटिंग जारी है. डेढ़ बजे तक कुल 45 फीसदी हुआ मतदान है.

13:08 June 19

भिवानी में सबसे कम वोटिंग

भिवानी में नगर परिषद चुनाव की वोटिंग की रफ्तार सबसे कम है. वोट प्रतिशत के हिसाब से एक बजे तक भिवानी में कुल 35 फीसदी मतदान हुआ था जो पूरे प्रदेश में सबसे कम है. दरअसल बारिश के कारण वोटिंग की रफ्तार शुरुआत में बहुत धीमी रही. हालांकि बारिश थमने के बाद वोटिंग की रफ्तार कुछ तेज हुई और लोग वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचने लगे. भिवानी नगर परिषद के 31 वार्डों में 140 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. यहां चेयरमैन पद के लिए कुल 13 और पार्षदों के लिए 162 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जिनकी किस्मत का फैसला एक लाख 46 हजार मतदाता कर रहे हैं. जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के भी पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.

12:50 June 19

साढौरा में सबसे ज्यादा मतदान

साढौरा में सबसे ज्यादा मतदान.

यमुनानगर की साढौरा नगर पालिका के लिए हो रहे चुनाव में मतदाता बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. यही वजह है कि सुबह से ही मतदान के लिहाज से पूरे प्रदेश भर में सबसे ज्यादा मतदान साढौरा में ही हो रहा है. वोटिंग के लिए सुबह 7 बजे से ही लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. 11 बजे तक यहां 38 फीसदी मतदान हो चुका था. जबकि 1 बजे तक यहां मतदान प्रतिशत 47 फीसदी से ज्यादा पहुंच गया था. साढौरा में कुल 13 वार्डो में 42 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जबकि चेयरमैन पद के लिए 7 उम्मीदवारों की किस्मत को मतदाता ईवीएम में कैद कर रहे हैं.

12:37 June 19

रेवाड़ी में फर्जी वोट डालने आई नाबालिग पकड़ी गई

रेवाड़ी में फर्जी वोट डालने आई एक नाबालिग को अधिकारियों ने पकड़ लिया. मामला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बूथ नंबर 12 का है, जहां नाबालिग लड़की किसी दूसरे का आधार कार्ड लेकर वोट डालने आई थी, आधार कार्ड में तस्वीर ना मिलने पर अधिकारियों को शक हुआ. जिसके बाद नाबालिग को पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस आरोपी नाबालिग से पूछताछ हुई.

12:03 June 19

समालखा में 108 वर्षीय भोती देवी ने डाला वोट

108 वर्षीय बुजुर्ग महिला भोती देवी ने डाला वोट.
108 वर्षीय बुजुर्ग महिला भोती देवी ने डाला वोट.

हरियाणा नगर निकाय चुनाव में वोटिंग अभी जारी है. सुबह से ही लोग वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं. इसी बीच समालखा से एक अच्छी तस्वीर सामने आई है. यहां वार्ड नंबर 14 पर 108 वर्षीय बुजुर्ग महिला भोती देवी मतदान करने पहुंची. परिवार के सदस्य उन्हें पोलिंग बूथ तक लाए, जहां उन्होंने अपने मत का इस्तेमाल किया. वहीं मतदान की बात करें तो 12 बजे तक हरियाणा के सभी नगर निकायों में 33 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका है.

10:58 June 19

46 निकायों में मतदान जारी..

जिला मतदान % (11 बजे तक)
अंबाला26.5%
भिवानी 23.0%
चरखी दादरी 24.8%
फतेहाबाद 28.6%
गुरुग्राम 30.1%
फतेहाबाद 26.1%
हिसार 31.3%
झझर 24.8%
जिंद28.3%
कैथल29.7%
करनाल 31.2%
कुरुक्षेत्र28.3%
महेंद्रगढ़28.9%
नूंह 34.4%
पलवल 29.1%
पंचकूल 25.0%
पानीपत 28.8%
रेवाड़ी 33.8%
रोहतक 30.1%
सिरसा27.8%
सोनीपत25.3%
यमुनानगर 37.7%

10:29 June 19

हांसी और बरवाला नगर पालिका में मतदान जारी

हांसी और बरवाला नगर पालिका में मतदान जारी.
हांसी और बरवाला नगर पालिका में मतदान जारी.

हिसार जिले में हांसी और बरवाला नगर पालिका में मतदान जारी है. सुबह 9 बजे तक हांसी में 13.7 फीसदी तो बरवाला में 15.8 फीसदी मतदान हो चुका है. हांसी में 27 वार्डों में कुल 65 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यहां चेयरमैन पद के लिए 7 और पार्षद पद के लिए 107 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. बरवाला में कुल 19 वार्ड में 36 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यहां चेयरमैन पद के लिए 11 और पार्षद पद के लिए 93 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

10:15 June 19

समालखा में चेयरमैन पद के बीजेपी प्रत्याशी चुनाव चिन्ह लगाकर पहुंचे पोलिंग बूथ

समालखा में चेयरमैन पद के बीजेपी प्रत्याशी चुनाव चिन्ह लगाकर पहुंचे पोलिंग बूथ
समालखा में चेयरमैन पद के बीजेपी प्रत्याशी चुनाव चिन्ह लगाकर पहुंचे पोलिंग बूथ.

समालखा में नगर निकाय चुनाव की वोटिंग के दौरान चेयरमैन पद के लिए चुनाव लड़ रहे बीजेपी प्रत्याशी अशोक कुच्छल नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे. अशोक कुच्छल पार्टी का चुनाव चिन्ह वाला बिल्ला और पट्टा लगाकर पोलिंग बूथ पर घूम रहे थे. जिसके बाद मीडियाकर्मियों ने उनसे सवाल किए तो बीजेपी नेता ने कैमरे के सामने ही चुनाव चिन्ह लगा पट्टा और बिल्ला उतार दिया. समालखा में कुल 17 वार्ड हैं.

09:57 June 19

पलवल में मतदान जारी

होडल में मतदान जारी.

पलवल जिले में दो नगर परिषदों में मतदान हो रहा है. बारिश की वजह से शुरुआत में मतदान की रफ्तार पर असर जरूर पड़ा लेकिन पलवल नगर परिषद और होडल नगर परिषद में सुबह 7 बजे से ही मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई थी. पलवल नगर परिषद में कुल 31 वार्ड हैं और 124 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है. यहां कुल 1,28,591 मतदाता हैं. वही होडल नगर परिषद में कुल 21 वार्ड है. यहां कुल 44,514 मतदाता उम्मीदवाों की किस्मत ईवीएम में कैद कर रहे हैं.

09:38 June 19

पुन्हाना में महिलाओं में दिखा उत्साह

पुन्हाना में मतदान जारी.

नूंह जिले की पुन्हाना नगर पालिका में भी मतदान हो रहा है. यहां सुबह 7 बजे से ही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पोलिंग बूथ पहुंचने लगे. पुन्हाना नगर पालिका के 15 वार्ड हैं, कुल 22 बूथों पर वोटिंग हो रही है. मतदान में महिलाएं भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. यहां चेयरमैन पद के लिए 3 उम्मीदवार आमने-सामने हैं. इनकी किस्मत भी मतदाता ईवीएम में कैद कर रहे हैं.

08:34 June 19

भिवानी में बरसात के बीच भी मतदान करने पहुंच रहे लोग

भिवानी में बरसात के बीच मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बारिश के बावजूद भी लोग मतदान बूथों पर पहुंच रहे हैं. लोगों का कहना है कि चुनाव लोकतंत्र का एक पर्व होता है, इसलिए चाहे बरसात हो या तुफान वे फिर भी वोट डालने पहुंचे हैं.

07:29 June 19

बावल में खराब मौसम के चलते मतदान की धीमी शुरुआत

बावल में मतदान करने पहुंचे लोग.
बावल में मतदान करने पहुंचे लोग.

बावल नगर पालिका चुनाव के लिए शुरू हुआ मतदान. खराब मौसम के कारण मतदान की शुरुआत धीमी.

06:43 June 19

निकाय चुनाव की वोटिंग प्रक्रिया पूरी

हरियाणा शहरी निकाय चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया (Haryana Municipal Election Voting) पूरी हो चुकी है. इस बार 48 वार्डों में पार्षद निर्विरोध चुने गये. कुल 18 काउंसिल में 441 सदस्यों के लिए चुनाव प्रक्रिया पूरी हो गई है. हरियाणा निकाय चुनाव में 28 कमेटियों में 399 मेंबर्स को चुना जाना है. इस तरह से नगर परिषद और नगर पालिका में कुल 46 अध्यक्ष और 840 मेंबर्स का चुनाव मतदाता कर चुके हैं. इस बार निकाय चुनाव के मैदान में कुल 3 हजार 98 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस चुनाव में (Haryana Urban body election 2022) 18 लाख 30 हजार 208 वोटर ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

18:58 June 19

पलवल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वोट डालने आए उम्मीदवारों के समर्थकों में जमकर मारपीट हुई. मौके पर पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया. पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है. वार्ड नंबर 24 के मतदान केंद्र पर ये मारपीट हुई है. मतदान खत्म होने के बाद कि घटना.

पलवल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वोट डालने आए उम्मीदवारों के समर्थकों में जमकर मारपीट हुई.

पलवल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वोट डालने आए उम्मीदवारों के समर्थकों में जमकर मारपीट हुई. मौके पर पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया. पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है. वार्ड नंबर 24 के मतदान केंद्र पर ये मारपीट हुई है. मतदान खत्म होने के बाद कि घटना.

18:12 June 19

हरियाणा शहरी निकाय चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया (Haryana Municipal Election Voting) पूरी हो चुकी है. इस बार 48 वार्डों में पार्षद निर्विरोध चुने गये. कुल 18 काउंसिल में 441 सदस्यों के लिए चुनाव प्रक्रिया पूरी हो गई है. हरियाणा निकाय चुनाव में 28 कमेटियों में 399 मेंबर्स को चुना जाना है. इस तरह से नगर परिषद और नगर पालिका में कुल 46 अध्यक्ष और 840 मेंबर्स का चुनाव मतदाता कर चुके हैं. इस बार निकाय चुनाव के मैदान में कुल 3 हजार 98 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस चुनाव में (Haryana Urban body election 2022) 18 लाख 30 हजार 208 वोटर ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

Haryana Urban body election
शाम 6 बजे तक करीब 69 प्रतिशत वोटिंग

हरियाणा शहरी निकाय चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया (Haryana Municipal Election Voting) पूरी हो चुकी है. शाम 6 बजे तक करीब 69 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. एक दो छिटपुट घटनाओं को छोड़ दिया जाए तो मतदान शांतिपूर्ण रहा.

18:09 June 19

शाम 6 बजे तक करीब 69 प्रतिशत वोटिंग

Haryana Urban body election
शाम 6 बजे तक करीब 69 प्रतिशत वोटिंग

हरियाणा शहरी निकाय चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया (Haryana Municipal Election Voting) पूरी हो चुकी है. शाम 6 बजे तक करीब 69 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. एक दो छिटपुट घटनाओं को छोड़ दिया जाए तो मतदान शांतिपूर्ण रहा.

17:35 June 19

हरियाणा शहरी निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी (Haryana Municipal Election Voting) है. इसके लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं. इस बार 48 वार्डों में पार्षद निर्विरोध चुने गये हैं और कुल 18 काउंसिल में 441 सदस्यों के लिए चुनाव हो रहा है. वहीं 28 कमेटियों में 399 मेंबर्स को चुना जाना है. इस तरह से नगर परिषद और नगर पालिका में कुल 46 अध्यक्ष और 840 मेंबर्स का चुनाव मतदाता करेंगे. इस बार निकाय चुनाव के मैदान में कुल 3 हजार 98 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस चुनाव में (Haryana Urban body election 2022) 18 लाख 30 हजार 208 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.

पलवल: नगर परिषद चुनाव में फर्जी वोटिंग का मामला सामने आया है. पुलिस ने दो महिलाओं समेत तीन को वार्ड नंबर 11 के बूथ नंबर 4 से हिरासत में लिया है.

17:06 June 19

समालखा पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया

समालखा नगर निकाय मतदान केंद्र के बाहर पुलिस ने पिस्तौल लेकर घूम रहे दो युवकों को हिरासत में लिया है. समालखा पुलिस थाने में ले जाकर दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है.

17:05 June 19

नूंह: राजकीय प्राथमिक पाठशाला बास दल्ला के बूथ नम्बर 4 पर नगरपालिका पुन्हाना में वोट डालने जा रहे इशाक (उम्र 70 साल) की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने से इशाक की मौत हुई है. घटना के बाद से बूथ पर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था, भारी पुलिस बल मौजूद.

हरियाणा शहरी निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी (Haryana Municipal Election Voting) है. इसके लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं. इस बार 48 वार्डों में पार्षद निर्विरोध चुने गये हैं और कुल 18 काउंसिल में 441 सदस्यों के लिए चुनाव हो रहा है. वहीं 28 कमेटियों में 399 मेंबर्स को चुना जाना है. इस तरह से नगर परिषद और नगर पालिका में कुल 46 अध्यक्ष और 840 मेंबर्स का चुनाव मतदाता करेंगे. इस बार निकाय चुनाव के मैदान में कुल 3 हजार 98 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस चुनाव में (Haryana Urban body election 2022) 18 लाख 30 हजार 208 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.

16:24 June 19

आम आदमी पार्टी जिला पानीपत में हो रहे चुनाव ने भरत सिंह छोकर को तुरंत प्रभाव से निष्कासित कर दिया है.

Haryana Urban body election
आम आदमी पार्टी जिला पानीपत में हो रहे चुनाव ने भरत सिंह छोकर को तुरंत प्रभाव से निष्कासित कर दिया है.

समालखा नगर पालिका चुनाव में एक आम आदमी पार्टी से चेयरमैन पद के लिए प्रत्याशी रहे पूर्व विधायक भरत सिंह छोकर ने आजाद उम्मीदवार संजय बेनीवाल को अपना समर्थन दिया है. जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने भरत सिंह छोकर को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है. इस नगर पालिका में चेयरमैन पद के लिए 8 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. समालखा में 17 वार्डों में 50 से ज्यादा प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. यहां कुल 34 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां सुबह 7 बजे से ही वोटिंग हो रही है.

16:18 June 19

हरियाणा शहरी निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी (Haryana Municipal Election Voting) है. इसके लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं. इस बार 48 वार्डों में पार्षद निर्विरोध चुने गये हैं और कुल 18 काउंसिल में 441 सदस्यों के लिए चुनाव हो रहा है. वहीं 28 कमेटियों में 399 मेंबर्स को चुना जाना है. इस तरह से नगर परिषद और नगर पालिका में कुल 46 अध्यक्ष और 840 मेंबर्स का चुनाव मतदाता करेंगे. इस बार निकाय चुनाव के मैदान में कुल 3 हजार 98 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस चुनाव में (Haryana Urban body election 2022) 18 लाख 30 हजार 208 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.

Haryana Urban body election
दोपहर 4 बजे तक हरियाणा निकाय चुनाव के लिए 62.3 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका है.

बारिश के बावजदू लोग बड़ी संख्या में मतदान कर रहे हैं.

16:13 June 19

दोपहर 4 बजे तक हरियाणा निकाय चुनाव के लिए 62.3 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका है.

Haryana Urban body election
बारिश के बावजदू लोग बड़ी संख्या में मतदान कर रहे हैं.

दोपहर 4 बजे तक हरियाणा निकाय चुनाव के लिए 62.3 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका है.

14:12 June 19

हरियाणा में नगर निकाय चुनाव की वोटिंग जारी है. सुबह 7 बजे से ही मतदाता पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं. आज प्रदेश के 46 निकायों में मतदान हो रहा है. इनमें 28 नगर पालिकाएं और 18 नगर परिषद हैं. कुल 18,30,208 मतदाता 3098 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद कर रहे हैं. 2:30 बजे तक 52 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका है.

समालखा नगर पालिका चुनाव में एक आम आदमी पार्टी से चेयरमैन पद के लिए प्रत्याशी रहे पूर्व विधायक भरत सिंह छोकर ने आजाद उम्मीदवार संजय बेनीवाल को अपना दिया समर्थन. इस नगर पालिका में चेयरमैन पद के लिए 8 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. समालखा में 17 वार्डों में 50 से ज्यादा प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. यहां कुल 34 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां सुबह 7 बजे से ही वोटिंग हो रही है.

13:51 June 19

सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने डाला वोट

बावल में सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने डाला वोट.
बावल में सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने डाला वोट.

हरियाणा में नगर निकाय चुनावों के लिए वोटिंग जारी है. इसी बीच रेवाड़ी की बावल नगर पालिका में चल रहे मतदान प्रक्रिया में हरियाणा सरकार में सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल अपनी धर्मपत्नी के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बता दें कि बावल नगर पालिका में कुल 13 वार्ड हैं, जिनमें 10 हजार 995 मतदाता हैं. चेयरमैन पद के अलावा 12 वार्ड में पार्षद का चुनाव हो रहा है, जबकि वार्ड नंबर 6 में एक ही नामांकन होने की वजह से देवेन्द्र निर्विरोध पार्षद चुने जा चुके हैं. चेयरमैन पद के लिए 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है, जबकि 12 वार्ड में 37 लोग अपनी किस्मत पार्षद के रूप में अजमा रहे हैं.

13:44 June 19

डेढ़ बजे तक कुल 45 फीसदी हुआ मतदान

डेढ़ बजे तक वोटिंग प्रतिशत.
डेढ़ बजे तक वोटिंग प्रतिशत.

हरियाणा में नगर निकाय चुनावों के लिए वोटिंग जारी है. डेढ़ बजे तक कुल 45 फीसदी हुआ मतदान है.

13:36 June 19

डेढ़ बजे तक कुल 45 फीसदी हुआ मतदान

मतदान डेढ़ बजे तक वोटिंग प्रतिशत.जारी.
डेढ़ बजे तक वोटिंग प्रतिशत.

हरियाणा में नगर निकाय चुनावों के लिए वोटिंग जारी है. डेढ़ बजे तक कुल 45 फीसदी हुआ मतदान है.

13:08 June 19

भिवानी में सबसे कम वोटिंग

भिवानी में नगर परिषद चुनाव की वोटिंग की रफ्तार सबसे कम है. वोट प्रतिशत के हिसाब से एक बजे तक भिवानी में कुल 35 फीसदी मतदान हुआ था जो पूरे प्रदेश में सबसे कम है. दरअसल बारिश के कारण वोटिंग की रफ्तार शुरुआत में बहुत धीमी रही. हालांकि बारिश थमने के बाद वोटिंग की रफ्तार कुछ तेज हुई और लोग वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचने लगे. भिवानी नगर परिषद के 31 वार्डों में 140 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. यहां चेयरमैन पद के लिए कुल 13 और पार्षदों के लिए 162 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जिनकी किस्मत का फैसला एक लाख 46 हजार मतदाता कर रहे हैं. जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के भी पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.

12:50 June 19

साढौरा में सबसे ज्यादा मतदान

साढौरा में सबसे ज्यादा मतदान.

यमुनानगर की साढौरा नगर पालिका के लिए हो रहे चुनाव में मतदाता बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. यही वजह है कि सुबह से ही मतदान के लिहाज से पूरे प्रदेश भर में सबसे ज्यादा मतदान साढौरा में ही हो रहा है. वोटिंग के लिए सुबह 7 बजे से ही लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. 11 बजे तक यहां 38 फीसदी मतदान हो चुका था. जबकि 1 बजे तक यहां मतदान प्रतिशत 47 फीसदी से ज्यादा पहुंच गया था. साढौरा में कुल 13 वार्डो में 42 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जबकि चेयरमैन पद के लिए 7 उम्मीदवारों की किस्मत को मतदाता ईवीएम में कैद कर रहे हैं.

12:37 June 19

रेवाड़ी में फर्जी वोट डालने आई नाबालिग पकड़ी गई

रेवाड़ी में फर्जी वोट डालने आई एक नाबालिग को अधिकारियों ने पकड़ लिया. मामला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बूथ नंबर 12 का है, जहां नाबालिग लड़की किसी दूसरे का आधार कार्ड लेकर वोट डालने आई थी, आधार कार्ड में तस्वीर ना मिलने पर अधिकारियों को शक हुआ. जिसके बाद नाबालिग को पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस आरोपी नाबालिग से पूछताछ हुई.

12:03 June 19

समालखा में 108 वर्षीय भोती देवी ने डाला वोट

108 वर्षीय बुजुर्ग महिला भोती देवी ने डाला वोट.
108 वर्षीय बुजुर्ग महिला भोती देवी ने डाला वोट.

हरियाणा नगर निकाय चुनाव में वोटिंग अभी जारी है. सुबह से ही लोग वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं. इसी बीच समालखा से एक अच्छी तस्वीर सामने आई है. यहां वार्ड नंबर 14 पर 108 वर्षीय बुजुर्ग महिला भोती देवी मतदान करने पहुंची. परिवार के सदस्य उन्हें पोलिंग बूथ तक लाए, जहां उन्होंने अपने मत का इस्तेमाल किया. वहीं मतदान की बात करें तो 12 बजे तक हरियाणा के सभी नगर निकायों में 33 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका है.

10:58 June 19

46 निकायों में मतदान जारी..

जिला मतदान % (11 बजे तक)
अंबाला26.5%
भिवानी 23.0%
चरखी दादरी 24.8%
फतेहाबाद 28.6%
गुरुग्राम 30.1%
फतेहाबाद 26.1%
हिसार 31.3%
झझर 24.8%
जिंद28.3%
कैथल29.7%
करनाल 31.2%
कुरुक्षेत्र28.3%
महेंद्रगढ़28.9%
नूंह 34.4%
पलवल 29.1%
पंचकूल 25.0%
पानीपत 28.8%
रेवाड़ी 33.8%
रोहतक 30.1%
सिरसा27.8%
सोनीपत25.3%
यमुनानगर 37.7%

10:29 June 19

हांसी और बरवाला नगर पालिका में मतदान जारी

हांसी और बरवाला नगर पालिका में मतदान जारी.
हांसी और बरवाला नगर पालिका में मतदान जारी.

हिसार जिले में हांसी और बरवाला नगर पालिका में मतदान जारी है. सुबह 9 बजे तक हांसी में 13.7 फीसदी तो बरवाला में 15.8 फीसदी मतदान हो चुका है. हांसी में 27 वार्डों में कुल 65 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यहां चेयरमैन पद के लिए 7 और पार्षद पद के लिए 107 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. बरवाला में कुल 19 वार्ड में 36 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यहां चेयरमैन पद के लिए 11 और पार्षद पद के लिए 93 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

10:15 June 19

समालखा में चेयरमैन पद के बीजेपी प्रत्याशी चुनाव चिन्ह लगाकर पहुंचे पोलिंग बूथ

समालखा में चेयरमैन पद के बीजेपी प्रत्याशी चुनाव चिन्ह लगाकर पहुंचे पोलिंग बूथ
समालखा में चेयरमैन पद के बीजेपी प्रत्याशी चुनाव चिन्ह लगाकर पहुंचे पोलिंग बूथ.

समालखा में नगर निकाय चुनाव की वोटिंग के दौरान चेयरमैन पद के लिए चुनाव लड़ रहे बीजेपी प्रत्याशी अशोक कुच्छल नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे. अशोक कुच्छल पार्टी का चुनाव चिन्ह वाला बिल्ला और पट्टा लगाकर पोलिंग बूथ पर घूम रहे थे. जिसके बाद मीडियाकर्मियों ने उनसे सवाल किए तो बीजेपी नेता ने कैमरे के सामने ही चुनाव चिन्ह लगा पट्टा और बिल्ला उतार दिया. समालखा में कुल 17 वार्ड हैं.

09:57 June 19

पलवल में मतदान जारी

होडल में मतदान जारी.

पलवल जिले में दो नगर परिषदों में मतदान हो रहा है. बारिश की वजह से शुरुआत में मतदान की रफ्तार पर असर जरूर पड़ा लेकिन पलवल नगर परिषद और होडल नगर परिषद में सुबह 7 बजे से ही मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई थी. पलवल नगर परिषद में कुल 31 वार्ड हैं और 124 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है. यहां कुल 1,28,591 मतदाता हैं. वही होडल नगर परिषद में कुल 21 वार्ड है. यहां कुल 44,514 मतदाता उम्मीदवाों की किस्मत ईवीएम में कैद कर रहे हैं.

09:38 June 19

पुन्हाना में महिलाओं में दिखा उत्साह

पुन्हाना में मतदान जारी.

नूंह जिले की पुन्हाना नगर पालिका में भी मतदान हो रहा है. यहां सुबह 7 बजे से ही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पोलिंग बूथ पहुंचने लगे. पुन्हाना नगर पालिका के 15 वार्ड हैं, कुल 22 बूथों पर वोटिंग हो रही है. मतदान में महिलाएं भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. यहां चेयरमैन पद के लिए 3 उम्मीदवार आमने-सामने हैं. इनकी किस्मत भी मतदाता ईवीएम में कैद कर रहे हैं.

08:34 June 19

भिवानी में बरसात के बीच भी मतदान करने पहुंच रहे लोग

भिवानी में बरसात के बीच मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बारिश के बावजूद भी लोग मतदान बूथों पर पहुंच रहे हैं. लोगों का कहना है कि चुनाव लोकतंत्र का एक पर्व होता है, इसलिए चाहे बरसात हो या तुफान वे फिर भी वोट डालने पहुंचे हैं.

07:29 June 19

बावल में खराब मौसम के चलते मतदान की धीमी शुरुआत

बावल में मतदान करने पहुंचे लोग.
बावल में मतदान करने पहुंचे लोग.

बावल नगर पालिका चुनाव के लिए शुरू हुआ मतदान. खराब मौसम के कारण मतदान की शुरुआत धीमी.

06:43 June 19

निकाय चुनाव की वोटिंग प्रक्रिया पूरी

हरियाणा शहरी निकाय चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया (Haryana Municipal Election Voting) पूरी हो चुकी है. इस बार 48 वार्डों में पार्षद निर्विरोध चुने गये. कुल 18 काउंसिल में 441 सदस्यों के लिए चुनाव प्रक्रिया पूरी हो गई है. हरियाणा निकाय चुनाव में 28 कमेटियों में 399 मेंबर्स को चुना जाना है. इस तरह से नगर परिषद और नगर पालिका में कुल 46 अध्यक्ष और 840 मेंबर्स का चुनाव मतदाता कर चुके हैं. इस बार निकाय चुनाव के मैदान में कुल 3 हजार 98 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस चुनाव में (Haryana Urban body election 2022) 18 लाख 30 हजार 208 वोटर ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

Last Updated : Jun 19, 2022, 9:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.