चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने राज्य में एमएसएमई को 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' आर्थिक पैकेज के तहत अधिक से अधिक लाभ देने के लिए 'हरियाणा उद्यम सहयोग' के नाम से एक पोर्टल शुरू किया है.
एमएसएमई की ऋण से संबंधित चुनौतियां पेश आती हैं तो वे इस पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. दर्ज की गई शिकायतों की दैनिक आधार पर बैंकों के साथ पैरवी की जाएगी और उनका तेजी से समाधान किया जाएगा.
उद्यमी एमएसएमई के लिए वित्त संबंधी शिकायतों को उठाने के लिए सरल हरियाणा पोर्टल ( https://saralharyana.gov.in ) पर पंजीकरण करने के बाद शिकायत फॉर्म भरकर अपनी समस्या को दर्ज करवा सकते हैं.
राज्य सरकार ने उद्यमियों से अनुरोध किया है कि वो केंद्र सरकार के कार्यक्रमों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और यदि उन्हें ऋण से संबंधित चुनौतियां पेश आती हैं. तो वे इस पोर्टल के माध्यम से दर्ज करवा सकते हैं. दर्ज की गई शिकायतों की दैनिक आधार पर बैंकों के साथ पैरवी की जाएगी और उनका तेजी से समाधान किया जाएगा.
गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के कारण देश में सूक्ष्म लघु एवं मध्य उद्योगों को वित्तीय संकट का सामना करना पड़ा है. केंद्र सरकार ने उद्योगों को ऋण सुविधाएं आत्मनिर्भर करने के लिए एक महत्वकांक्षी 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' आर्थिक पैकेज लॉन्च किया है. इस आर्थिक पैकेज में संशोधित परिभाषाओं के अनुसार खुदरा, व्यापारी, दुकानदारों आदि समेत सभी एमएसएमई को शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में जुलाई से खुलेंगे स्कूल, तीन फेज में शुरू की जाएंगी कक्षाएं- शिक्षा मंत्री