हरियाणा में सरकार ड्रैगन फ्रूट, खजूर और मशरूम की खेती को बढ़ावा देने पर काम करेगी. इस संबंध में कृषि मंत्री जेपी दलाल (Agriculture Minister JP Broker In Haryana) ने एक बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में उन्होंने कहा कि राज्य में ड्रैगन फल, खजूर फल व मशरूम को बढ़ावा (Agriculture Minister promote horticulture in Haryana) देने के लिए बागवानी विभाग की ओर से एक विशेष टीम का गठन किया जाएगा, जो युवाओं को ड्रैगन, खजूर और मशरूम की खेती के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ प्रशिक्षण दिलाने का काम भी करेगी. पढ़ें पूरी खबर..
निकाय चुनाव में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की जीत, कांग्रेस को दिखाया आईना: दुष्यंत चौटाला
हरियाणा नगर निकाय चुनाव परिणाम पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अपनी प्रतिक्रिया दी (Dushyant Chautala On Haryana Urban Body Election) है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की स्पष्ट जीत हुई है और जनता ने कांग्रेस को आईना दिखाया है. पढ़ें पूरी खबर...
हरिद्वार में दबंगई दिखाने पर हरियाणा के पर्यटकों की पिटाई, मामूली बात पर हुआ विवाद
हरिद्वार में हरियाणा के पर्यटकों को दबंगई दिखाना महंगा पड़ गया. मामूली सी बात पर हरियाणा के पर्यटकों ने एक स्थानीय युवक को पीट दिया. जब स्थानीय लोग युवक के समर्थन में आए तो हरियाणा के पर्यटक अपनी जान बचाकर भाग खड़े हुए. हालांकि तब तक स्थानीय लोगों ने हरियाणवी पर्यटकों पर जमकर हाथ साफ कर दिया था.
रेवाड़ी में फोटो स्टूडियो में भड़की आग, लाखों का सामान जलकर राख
जिले की सुंदर लाल मार्केट (Rewari Sunder Lal Market) में बुधवार की रात यादव फोटो स्टूडियो में भीषण आग लग (Fire breaks out in Rewari) गई. आग इतनी भयंकर थी कि पड़ोस में दूसरी दुकानों तक आग की लपटें पहुंच गई. रास्ते से गुजर रहे एक युवक ने दुकान के मालिक और फायर बिग्रेड के कर्मचारी को दी. वहीं आसपास के लोगों ने बताया है कि फायर बिग्रेड की गाड़ी आने से पहले दुकान जलकर राख हो चुकी थी.
हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश में 28 जून तक मौसम आमतौर पर खुश्क रहने की संभावना जताई है. वही प्रदेश में पिछले सप्ताह बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. साथ ही ये बारिश किसानों के लिए वरदान बनकर बरसी. बारिश होने से प्रदेश के तापमान में भी गिरावट आई.
आम आदमी पार्टी ने हरियाणा प्रदेश संगठन में इन पदों के लिए पदाधिकारियों के नामों की घोषणा
आम आदमी पार्टी ने हरियाणा प्रदेश संगठन का विस्तार किया है. आम आदमी पार्टी प्रदेश संगठन मंत्री प्रवीण प्रभाकर गौड़ ने नामों की सूची जारी की है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा प्रदेश के प्रभारी सुशील गुप्ता के निर्देश में प्रदेश संगठन का विस्तार करते हुए 22 लोगों को अलग-अलग पदों पर जिम्मेदारी दी गई है.
हरियाणा निकाय चुनाव: इस जिले में एक परिवार के 4 लोग जीते, बहू चेयरमैन, पति, सास, जेठानी बनी पार्षद
हरियाणा निकाय चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं. नगर पालिका और नगर परिषद के चेयरमैन पद की 46 सीटों में से बीजेपी को 22 सीट मिली हैं. 3 सीट पर जेजेपी, 1 सीट पर आम आदमी पार्टी, एक सीट पर इनेलो और 19 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. इस चुनाव में कुरुक्षेत्र के लाडवा का चुनाव (ladwa municipality election) एक परिवार के लिए बेहद खास रहा. इस परिवार के चार लोग इस चुनाव में विजयी हुए.
Kaithal Municipal Council Election: कैथल में तीनों चेयरमैन सीटों पर हारे सुरजेवाला समर्थित उम्मीदवार
हरियाणा शहरी निकाय चुनाव के नतीजो बुधवार को घोषित हो गये. इस चुनाव में बीजेपी अपने सिंबल पर चुनाव लड़ी थी. कांग्रेस अपने चुनाव चिन्ह पर मैदान में तो नहीं उतरी लेकिन निदर्लीय प्रत्याशी के सहारे बड़े नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंकी. कांग्रेस के दिग्गज नेता रणदीप सिंह सुरेजवाला अपने गढ़ कैथल (kaithal municipal council election) में तीनों सीटों पर चुनाव हार गये.
हरियाणा में ड्रोन के इस्तेमाल पर गाइड लाइन बनायेगी सरकार, कमेटी गठित
हरियाणा सरकार प्रदेश में ड्रोन के इस्तेमाल को लेकर स्पेशल ऑपरेटिंग प्रॉसीजर यानि (एसओपी) बनायेगी. इस संबंध में बुधवार को हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बैठक की. मुख्य सचिव ने एसओपी पर 15 दिन में रिपोर्ट देने का निर्देश अधिकारियों को दिया.
सोहना के वार्ड 20 में चुनाव नतीजे के बीच खूनी झड़प, कई लोग घायल
गुरुग्राम के सोहना में बुधवार को निकाय चुनाव के नतीजे आने के बाद दो उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच खूनी झड़प (clash after election results in Sohna) हो गई. वार्ड 20 में पार्षद चुनाव जीतने के बाद विजयी उम्मीदवार के समर्थक डीजे लगाकर जश्न मना रहे थे. इसी बीच हारे हुए उम्मीदवार के समर्थकों ने पथराव शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें : हरियाणा में एक साल में तैयार हो जायेंगे 4 मेडिकल कॉलेज