1. शनिवार को दोपहर तक हरियाणा में मिले 129 नए कोरोना मरीज, रिकवरी रेट रहा 0%
हरियाणा में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. प्रदेश में गुरुग्राम, फरीदाबाद और रोहतक जिले में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. प्रदेश में अब तक कुल 6 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं.
2. राहत: शनिवार को नूंह में सामने नहीं आया कोरोना का नया केस, 12 मरीज हुए डिस्चार्ज
हरियाणा में बढ़ते कोरोना संकट के बीच नूंह से अच्छी खबर है. यहां शनिवार को एक भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है. 12 मरीज ठीक हो कर घर गए.
3. कोरोना कहर के बीच गोहाना में बढ़ाई गई सैंपल टेस्टिंग की स्पीड
प्रदेश में कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए गोहाना में टेस्टिंग की स्पीड बढ़ा दी गई है. बीपीएस महिला मेडिकल ज्वाइंट डायरेक्टर आशीष वशिष्ठ ने बताया कि 2 नई मशीनें आने के बाद 1 दिन में 800 से 1 हजार के करीब कोरोना सैंपल की टेस्टिंग की जा रही है.
4. सिरसा के बलजिंदर सिंह बने भारतीय सेना में अफसर, बेटे की उपलब्धि पर पिता हुए भावुक
इंडियन मिलिट्री एकेडमी की पासिंग आउट परेड में सिरसा के बलजिंदर सिंह को जेंटलमैन कैडेट पद से नवाजा गया है. बेटे की इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहौल है.
5. देश को मिले 333 जांबाज, हरियाणा के 39 'शूरवीर' भी शामिल
आज देश को 333 जांबाज मिले हैं. आईएमए की पासिंग आउट परेड में 423 जेंटलमैन कैडेट्स शामिल हुए. कोरोना काल के बीच इस बार की पासिंग आउट परेड अपने आप में एतिहासित रही.
6. गुरुग्राम: खनन माफिया आगे-आगे, पुलिस पीछे-पीछे, फिल्मी स्टाइल में 3 घंटे तक चली रेस
गुरुग्राम पुलिस की एक वीडियो सामने आई है. जिसमें गुरुग्राम पुलिस की गाड़ी खनन माफियाओं की गाड़ी का पीछा करती नजर आ रही है. 3 घंटे तक चली भागम भाग के बाद पुलिस खनन माफियाओं को पकड़ पाई.
7. राज्यमंत्री संदीप सिंह ने किया प्रिंटिंग और स्टेशनरी विभाग का औचक निरीक्षण
राज्यमंत्री संदीप सिंह ने प्रिंटिंग और स्टेशनरी विभाग का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रिकॉर्ड और स्टोर में पड़ी सरकारी फाइलों के कवर के बंडल और दूसरी चीजों की जांच की.
8. गुरुग्राम में 13 साल की बच्ची से दुष्कर्म, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा
गुरुग्राम से 13 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मामले का पता तब चला, जब पीड़ित बच्ची गर्भवती हो गई.
9. लॉकडाउन की मार: कबाड़ कारोबारियों के लिए दो जून की रोटी भी मुश्किल
लॉकडाउन के वक्त सभी छोटे-बड़े काम बंद थे. अंबाला के कबाड़ मार्केट पर भी लॉकडाउन का असर पड़ा है. यहां काम करने वाले कर्मचारी से लेकर कारोबारी तक, हर किसी पर लॉकडाउन की मार पड़ी है.
10. पानीपत नगर निगम ने दोबारा खोला कूड़ा छटाई का टेंडर, विरोध शुरू
पानीपत नगर निगम की ओर से निम्बरी गांव के डंपिंग सेंटर पर कूड़ा छंटाई के नाम पर चर्चित 47.50 करोड़ का टेंडर दोबारा खोला गया है. जिसे लेकर नगर निगम में भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं.