1.हरियाणा में जल्द लागू होगा लव जिहाद कानून, सीएम ने किया ऐलान
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal Khattar) ने सोमवार को ऐलान किया कि प्रदेश में जल्द ही लव जिहाद के खिलाफ कानून (Love Jihad Act) लागू कर दिया जाएगा. इसके लिए टीम ने अपना रिसर्च पूरा कर लिया है.
2. लाठीचार्ज के विरोध में किसानों ने किए 3 बड़े फैसले, सरकार को 6 सितंबर तक का अल्टीमेटम
करनाल में किसानों पर पुलिस की लाठीचार्ज (karnal farmer lathi charge) को लेकर अभी किसानों का गुस्सा शांत नहीं हुआ है. इसी को लेकर करनाल के घरौंडा में किसानों की महापंचायत (farmer mahapanchayat) हुई. इस महापंचायत में किसानों ने तीन बड़े फैसले लिए हैं.
3. आंदोलन को हवा दे रही पंजाब सरकार, राजेवाल कैप्टन अमरिंदर को खिला रहे लड्डू- खट्टर
करनाल में किसानों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज (haryana farmer lathi charge) को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal Khattar) ने पंजाब सरकार को भी घेरा है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आरोप लगाया है कि हरियाणा में आंदोलन को पंजाब सरकार हवा दे रही है.
4.'तालिबानी नेता मुल्ला मनोहर लाल के आदेश पर पुलिस ने कत्ल के इरादे से बरसाई लाठियां'
करनाल में किसानों पर पुलिस की लाठीचार्ज (karnal farmer lathi charge) को लेकर सोमवार को घरौंडा में किसानों की महापंचायत (farmer mahapanchayat) हुई. इस महापंचायत में उन किसानों को सबसे आगे बैठाया गया जो लाठीचार्ज के दौरान घायल हुए थे.
5. हरियाणा में रेलवे स्टेशन उड़ा सकता है तालिबान! पुलिस सूत्रों से खबर, अलर्ट जारी
हरियाणा पुलिस को सूत्रों से खबर मिली है कि तालिबान हरियाणा (taliban threat to haryana) के किसी रेलवे स्टेशन को उड़ा सकता है. जिसके बाद सिरसा रेलवे स्टेशन (sirsa railway station) पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
6. पति से नाराज़ होकर घर छोड़कर चली गई पत्नी, जानिए क्यों पुलिस को मनाकर वापस लाना पड़ा
फरीदाबाद सेक्टर-7 थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस को लिखित शिकायत दी कि उसकी 33 वर्षीय पत्नी रूठ कर गुस्से में बिना बताए कहीं चली गयी है और 8 वर्षीय और 3 वर्षीय दोनों बच्चियों को घर में अकेला ही छोड़ गई है. उसने ढूंढ़ने का काफी प्रयास किया लेकिन वह कहीं नहीं मिली. उसने पुलिस से उसकी पत्नी को मनाकर वापस लाने का गुजारिश की.
7. गोल्ड मेडल जीतने के बाद सुमित के घरवालों से Exclusive बातचीत, सुनिए मां ने क्या कहा
टोक्यो पैरालंपिक-2020 (tokyo paralympics 2020) में हरियाणा के सोनीपत जिले के रहने वाले के जैवलिन थ्रोअर सुमित अंतिल (sumit antil) ने स्वर्ण पदक (gold medal) जीता है. सुमित की इस जीत के साथ ही भारत के मेडल की संख्या सात हो गई है. वहीं सुमित के मेडल जीतते ही उनके घर सोनीपत में जश्न मनाया गया. उनकी जीत के बाद उनकी माता निर्मल ने ईटीवी भारत से बात की और खुशी जाहिर की.
8. Tokyo Paralympics: सुमित ने रिकॉर्ड थ्रो के साथ जीता गोल्ड मेडल, भाला फेंक में भारत का तीसरा पदक
टोक्यो पैरालंपिक में भारत के जैवलिन थ्रोअर्स सुमित अंतिल ने भारत को इस प्रतियोगिता में तीसरा पदक दिलाया है. उन्होंने सोमवार को पुरुषों (एफ 64 वर्ग) के फाइनल मुकाबले में स्वर्ण पदक जीता है.
9. Panchang 31 August : जानें शुभ मुहूर्त, तिथि और ग्रह-नक्षत्र की चाल, मंगलवार को बन रहा ये संयोग
आज दिनांक 31 अगस्त 2021 वार मंगलवार है. हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास का कृष्ण पक्ष चल रहा है. आज शुभ तिथि शुभ तिथि शुभ तिथि नवमी रिक्ता संज्ञक तिथि रात्रि 4 बजकर 24 मिनट तक रहेगी.
10. Horoscope Today 31 August 2021 राशिफल : वृषभ, कर्क, सिंह, कन्या, वृश्चिक, धनु राशि वालों को धन लाभ की संभावना
कैसा रहेगा आपका पूरा दिन ? पढ़ाई, प्रेम, विवाह, व्यापार जैसे मोर्चों पर कैसी रहेगी ग्रहदशा ? क्या वैवाहिक जीवन में क्लेश से मिलेगी निजात ? पढ़ाई में बच्चों का मन नहीं लग रहा, क्या करें उपाय ? क्या आने वाले समय में विदेश यात्रा करने का मिलेगा मौका ? जीवनसाथी के साथ कैसा बीतेगा आज का दिन ? ऐसे तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए ईटीवी भारत पर पढ़ें, आज का राशिफल